ETV Bharat / state

MP Cheetah Project कूनो में चीतों ने बढ़ाये जमीनों के दाम, पहुंचे आसमान पर 1 बीघा का रेट 20 लाख रुपए

author img

By

Published : Sep 14, 2022, 5:06 PM IST

Updated : Sep 14, 2022, 7:52 PM IST

मध्यप्रदेश श्योपुर के कूनो में जमीनों के दाम आसमान छूने लगे हैं. कूनो पालपुर अभ्यारण में चीतों के आने की खबर से जमीनों के दामों को पंख लग गए हैं. जहां पहले यहां की जमीनों पर कोई फूटी कौड़ी लगाने को तैयार नहीं रहता था. वहीं अब लोग यहां एक बीघे के 20 लाख रुपये तक देने को तैयार हैं. चीतों के आने से यहां ग्रामीणों के जीवन में बहार आ गई है. (MP kuno Cheetah Project)

Kuno Cheetahs increase land prices
कूनो चीतों ने बढ़ाये जमीनों के दाम

श्योपुर। राष्ट्रीय कूनो पालपुर अभ्यारण में चीते लाए जाने का रास्ता साफ होते ही कूनो के आसपास के इलाके की जमीनों की कीमत आसमान पर पहुंच गई है. स्थिति यह है कि पिछले साल तक जिस जमीन को लोग कौड़ियों के दाम खरीदने को तैयार नहीं थे, अब उन जमीनों को लोग 20 लाख रुपए बीघा के हिसाब से भी देने को तैयार नहीं हैं. (Sheopur Kuno Cheetahs increase land prices)

कूनो चीतों ने बढ़ाये जमीनों के दाम
उद्योगपति तलाश रहे हैं जमीनः तारीख का ऐलान होते ही कूनो से लगे हुए टिकटोली, मोरावन, सेसईपुरा इलाकों की जमीनों की कीमतों को पंख लग गए हैं. कल तक जो ग्रामीण अपनी जमीनों को कौड़ियों के भाव लाख दो लाख रुपये बीघा में बेचना चाहते थे. अब वह कूनो में चीता प्रोजेक्ट की शुरुआत होने की खबर मिलने के बाद अपनी जमीनों को 20 लाख रुपए बीघा में भी बेचने को तैयार नहीं है. बाहर के उद्योगपति कूनों के आसपास होटल रिसोर्ट बनाने के लिए किसी भी कीमत पर जमीन खरीदने के लिए तैयार हैं. रोजाना बाहर की पार्टियां कूनों के आस पास के गांवों में पहुंचकर बिकाऊ जमीनों की तलाश कर रही है. ग्रामीण अपनी जमीनों को बेचने के लिए फिलहाल तैयार नहीं है. ज्यादातर ग्रामीणों ने मेन रोड की जमीनों पर खुद की दुकान और मकान बनाने का काम शुरू कर दिया है. उन्हें उम्मीद है कि, चीते आ जाने के बाद यहां इतने ज्यादा पर्यटक आने लगेंगे. वह घर बैठे अपनी दुकान के द्वारा महीने में अच्छा खासा कमा लेंगे. संपन्न लोगों ने अपनी जमीनों पर होटल रिसोर्ट बनाने का काम भी शुरू कर दिया है. अब बेहद पिछड़े हुए मोरावन और टिकटोली जैसे गांव की तस्वीरें बदलने लगी है. (Sheopur Kuno Cheetahs increase land prices)
चारों ओर है खुशी का माहौलः राष्ट्रीय कूनों पालपुर अभयारण्य में आने वाले चीतों को लेकर इलाके के लोग बेहद खुश हैं. कल तक जिस इलाके में कोई जाना तक पसंद नहीं करता था. चीते आने से पहले उस इलाके में बड़े-बड़े उद्योगपतियों से लेकर विधायक, मंत्री और मुख्यमंत्री तक आने लगे हैं. चीतों की वजह से ही देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दीदार श्योपुर सहित आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र कराहल के लोग कर सकेंगे. क्षेत्र की तरक्की होने लगी है. टूटी फूटी सड़कें चमक उठी हैं. इसके अलावा उनके क्षेत्र को एक बड़ी पहचान मिलने जा रही है. जिसे लेकर लोग बेहद खुश हैं. इलाके के युवा भी खासे उत्साहित हैं क्योंकि, उन्हें जल्द ही होटल रिसोर्ट में नौकरी मिलने लगेंगी. वह अपने टैलेंट पर टूरिस्ट का गाइड बन कर भी अच्छी खासी कमाई कर सकेंगे. क्षेत्र के युवाओं और बुजुर्ग ग्रामीणों इस परियोजना को लेकर बेहद क्षेत्र में खुशहाली आयोगी.कूनों वन मंडल के अधिकारी भी बेहद खुश हैं. उनका कहना है कि, कूनों चीतों का वेलकम करने के लिए पूरी तरह से तैयार है. (Kuno Cheetahs People ready 20 lakh rupees for one bigha)
Last Updated : Sep 14, 2022, 7:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.