मुख्यमंत्री जी कहां है खाद ! CM शिवराज के गृह जिले में भी किसान परेशान  [VIDEO]

author img

By

Published : Nov 21, 2022, 9:48 PM IST

Updated : Nov 21, 2022, 10:40 PM IST

fertilizer shortage in mp

एक तरफ सीएम शिवराज ट्वीट कर लोगों को बता रहे हैं कि प्रदेश में किसी भी तरह की खाद की कोई कमी नहीं है (mp fertilizer shortage). वहीं दूसरी तरफ उनके विधानसभा क्षेत्र बुधनी में खाद के लिए किसान परेशान हो रहे हैं. आए दिन कहीं ना कहीं से खाद को लेकर किसानों के परेशान होने की खबरें सामने आ रही हैं. वहीं सीहोर के बाद श्योपुर में भी परेशान किसानों ने खाद की कमी के चलते हाइवे जाम कर दिया (sehore farmers face problem for fertilize).

सीहोर/श्योपुर। मध्यप्रदेश में किसानों के लिए एक बार फिर खाद के संकट ने उनकी मुश्किलें बढ़ा दी है. एक तरफ सरकार और प्रशासन खाद की कमी ना होने के दावे कर रहा है(cm said sufficient quantity khad to farmers), वहीं आए दिन खाद के लिए तरसते किसानों की तस्वीरें सामने आ रही है. वहीं पिछले दिनों खाद को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि मेरे भाईयों और बहनों प्रदेश में खाद को कई कमी नहीं है (mp fertilizer shortage). जबकि मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र बुधनी में किसान खाद के लिए परेशान होते नजर आ रहे हैं. वहीं श्योपुर में भी जस की तस तस्वीर नजर आई, परेशान ग्रामीणों ने हाइवे जाम कर दिया.

सीएम के विधानसभा क्षेत्र में खाद की कमी: बुधनी के रेहटी में खाद की किल्लत से जूझते किसान सुबह 6 बजे से लाइन में लग जाते हैं. किसान नगद विक्रय केंद्र भी अभी तक खुला नहीं है. सोसायटियों में नगद विक्रय नहीं किया जा रहा है. जिससे सोसायटी के डिफाल्टर किसान को नगद खाद लेना होता है. यहां भी खाद की कमी है. किसान अपने परिवार के साथ सुबह से खाद की आस में लाइन में लग जाते हैं. जबकि रबी की बुआई के लिए किसान तैयार बैठा है. कई जगह मौसम में ठंडक आने से बोवनी शुरू कर दी गई है, लेकिन किसानों के सामने यूरिया, डीएपी का संकट है. चना, मसूर, सरसों के साथ गेहूं की बुवाई के लिए डीएपी और यूरिया खाद की बेहद जरुरत किसानों को बनी हुई है, जिसके लिए वे कामकाज छोड़कर सोसायटी के चक्कर काटने पर मजबूर हैं.(mp farmer demand fertilizer)

मुख्यमंत्री जी कहां है खाद

श्योपुर में भी खाद के लिए परेशान किसान: श्योपुर में भी किसानों को यूरिया और डीएपी खाद उपलब्ध नहीं हो पा रहा था (sheopur fertilizer shortage). किसान पिछले कुछ दिनों से रोजाना लाइनों में घंटो तक खड़े रहकर यूरिया वितरित होने का इंतजार करके शाम होने पर खाली हाथ घर लौट जाते थे. सोमवार को भी इसी तरह के हालात देखकर किसानों का गुस्सा भड़क उठा और उन्होंने पहले खाद खरीदी केंद्र पर जमकर प्रदर्शन और नारेबाजी की. फिर श्योपुर कुंहाजापुर हाईवे को जाम कर दिया (farmers blocked highway in sheopur). जाम के बाद मौके पर पहुंचे तहसीलदार ने किसानों को खाद के टोकन वितरण कराए और मंगलवार से खाद खरीदी केंद्र शुरू कराने का आश्वासन देखकर बड़ौदा में चार खाद वितरण केंद्र निर्धारित किए. तब जाकर किसानों ने जाम हटाया.

MP Fertilizer Shortage केंद्र और राज्य का दावा खाद की कोई कमी नहीं, फिर किसान बेबस क्यों, कहां गायब हो रहा यूरिया

किसानों ने किया हाइवे जाम: खाद की किल्लत से परेशान किसानों ने सोमवार को श्योपुर-कुंहाजापुर हाइवे जाम कर दिया. यह जाम करीब डेढ़ घंटे तक चला. जिसकी वजह से श्योपुर से राजस्थान के बारां, कोटा की ओर जाने वाले वाहनों के पहिए डेढ़ घंटे तक थमे रहे. बड़ौदा कृषि उपज मंडी के पास हाईवे पर लंबी-लंबी लाइनें लग गई. बाद में अधिकारियों द्वारा खाद उपलब्ध कराने का आश्वासन दिए जाने के बाद किसानों ने जाम हटा दिया. किसानों का कहना है कि, खाद की किल्लत से बहुत परेशानी हो रही है. सुबह से शाम तक लाइनों में खड़े रहते हैं, इसके बाद भी खाद नहीं मिल पा रहा. जिससे बुवाई का समय बीता जा रहा है, अधिकारी सुनवाई तक नहीं कर रहे. इस बारे में कलेक्टर से बात करने के लिए कई बार कोशिश की गई लेकिन, वह मीडिया के सवालों से बचने के लिए फोन तक रिसीव नहीं कर रहे हैं.

MP Fertilizer Shortage: प्रदेश में खाद की किल्लत जारी, सरकार का दावा पर्याप्त खाद है

ट्वीट कर सीएम ने कहा था एमपी में नहीं है खाद की कमी: बता दें खाद की कमी को लेकर उठ रहे सवाल पर केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर से लेकर एमपी सरकार और प्रशासन कह चुका है कि प्रदेश में खाद की कोई कमी नहीं है, लेकिन एमपी के कई जिलों में किसानों को खाद के लिए परेशान होते देखा जा रहे हैं. किसान कपकपाती ठंड में खाद के लिए सुबह से घंटों लाइन में लग जाता है. इसके बाद भी वह बिना खाद लिए निराश होकर वापस घर लौटता है. वहीं सीएम शिवराज ने ट्वीट कर कहा था कि मेरे प्रिय किसान भाइयों-बहनों, प्रदेश में खाद की निरंतर आपूर्ति की जा रही है (cm tweeted about fertilizer). हमारे पास पर्याप्त खाद है और मैं आपको आश्वस्त कर रहा हूं कि हम इसकी कोई कमी नहीं आने देंगे, इसलिए आप बिल्कुल चिंता न करें. कुछ लोग भ्रम फैला रहे हैं, ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी.

Last Updated :Nov 21, 2022, 10:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.