ETV Bharat / state

Road Accident in Kota : श्योपुर से राजस्थान के कोटा जा रही निजी बस पलटी, 31 घायल 9 की हालत गंभीर

author img

By

Published : Jul 10, 2022, 3:27 PM IST

Road Accident in Kota
श्योपुर से राजस्थान के कोटा जा रही निजी बस पलटी

कोटा में रविवार सुबह एक सड़क हादसे में 31 लोग घायल हो गए. वहीं, 9 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. बस श्योपुर से राजस्थान के कोटा जा रही थी. हादसे के बाद आस-पास के लोगों ने बस में फंसे लोगों को बाहर निकालने का प्रयास किया और घटना की जानकारी पुलिस और एंबुलेंस (31 injured in Road Accident in Kota) को दी.

कोटा/श्योपुर। श्योपुर से राजस्थान के कोटा आ रही एक निजी बस के पलटने से 24 से अधिक यात्री घायल हो गए. वहीं, 9 यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें उपचार के लिए कोटा रैफर किया गया है. यह दुर्घटना इटावा के नजदीक राजोपा गांव में घटी. बस में 50 से ज्यादा यात्री सवार थे. जिनमें से 31 लोगों को चोटें आई हैं. मामले की जानकारी मिलने पर आसपास के ग्रामीणों ने घटनास्थल पर पहुंच कर यात्रियों को बस से निकालना शुरू किया और घटना की जानकारी पुलिस एवं एंबुलेंस को (31 injured in Road Accident in Kota) दी.

एंबुलेंस और पुलिस के पहुंचने के बाद घायलों को इटावा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. फिलहाल जिला प्रशासन और पुलिस घायल यात्रियों की सूची तैयार करने में जुटी हुई है. दुर्घटना सुबह करीब 9:30 बजे हुई. घायल यात्रियों ने बताया कि जिस जगह दुर्घटना हुई वहां पर एक तिराहा था. अचानक से बस चालक के सामने एक वाहन आ गया जिसके चलते बस अनियंत्रित होकर पलट गई और झाड़ियों में जा (31 injured in Road Accident in Kota) गिरी.

Balaghat Road Accident: नर्सिंग छात्राओं पर बरसा रफ्तार का कहर, 2 की मौत, 2 घायल, जांच में जुटी पुलिस

घायलों के नाम: नीतू (42), गौरीशंकर (28), अंश गर्ग (10), प्रगति शर्मा (22), हनुमान प्रजापति (35), महावीर गुप्ता (63), मनभर बाई (65), कमला (65) व अनिल (35) को गंभीर घायल होने पर कोटा रेफर किया गया है। जबकि अन्य घायलों में तनु (28), महावीर (42), कमलेश गर्ग (40), कंचन (32), अंशुल (22), अभिषेक (17), कमलाबाई (44), गायत्री (50), शंभू दयाल (55), योगेंद्र (38), विनोद (25), मुरारीलाल (50), भीमराज (50), कमलेश (58), बिरजू (7), सोनी बाई (36), वासुदेव (8), प्रवीण (32) व तीन अन्य शामिल हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.