ETV Bharat / state

Cheetah Project MP: पीएम मोदी के श्योपुर दौरा SPG ने संभाला मोर्चा, सुरक्षा घेरे में मौजूद रहेगें IB पुलिस और SAF के जवान

author img

By

Published : Sep 15, 2022, 3:51 PM IST

श्योपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर तैयारियों जोरों पर है. राष्ट्रीय कूनो पालपुर अभ्यारण में चीता परियोजना का शुभारंभ करने के लिए वे अपने जन्मदिन पर यहां आ रहे हैं. पीएम के सुरक्षा के लिए पहले घेरे पर एसपीजी की टीम तैनात की जाएगी. एसपीजी ने मोर्चा संभाला है. Cheetah Project MP, Narendra Modi Visit Sheopur, Modi Visit Sheopur Special Arrangements by SPG

Narendra Modi Visit Sheopur
नरेंद्र मोदी का श्योपुर दौरा

श्योपुर। 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी श्योपुर आने वाले हैं. राष्ट्रीय कूनो पालपुर अभ्यारण में चीता परियोजना का शुभारंभ करने के लिए वे अपने जन्मदिन के अवसर पर यहां पहुंच रहे हैं. कार्यक्रम की तैयारियां जोर शोर के साथ चल रही है. एसपीजी, आईबी के अलावा पुलिस और एसएएफ के जवानों ने सुरक्षा की कमान संभाल ली है. एसपीजी पीएम के लिए सुरक्षा व्‍यवस्‍था मजबूत करने में जुटी हुई है. पीएम की सुरक्षा में कोई चूक न हो इसलिए चप्पे-चप्पे पर अभी से निगरानी रखी जा रही है. (Cheetah Project MP)

मोदी के श्योपुर दौरे पर एसपीजी के विशेष इंतजाम

कुनो नेशनल पार्क में छोड़ें जाएंगे चीते: 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है. इसी दिन वे राष्ट्रीय कूनो पालपुर अभ्यारण में दोपहर 12 बजे चीता परियोजना की शुरुआत करेंगे. यहां वह नामीबिया के चीतों को कुनो नेशनल पार्क के क्वारंटाइन बाड़े में छोड़ेंगे. प्रधानमंत्री से 4 घण्टे पहले कूनो में चीते पहुचेंगे. कूनो के अलावा पीएम मोदी कराहल में मॉडर्न स्कूल परिसर में आयोजित कार्यक्रम में भी शिरकत करेंगे. इस कार्यक्रम के मंच से वह जिले भर में स्व सहायता समूह की 57 हजार से ज्यादा महिलाओं के अलावा हजारों लोगों को संबोधित करेंगे. (Narendra Modi Visit Sheopur)

Cheetah Project India: देखें चीतों को नामीबिया से भारत ला रहे स्पेशल बोइंग विमान का Video

प्रधानमंत्री के लिए ये है खास इंतजाम: पीएम के दौरे को लेकर कराहल की सड़कों पर दोनों तरफ प्रधानमंत्री और एमपी के मुख्यमंत्री के पोस्टर, बैनर और होर्डिंग लगा दिए गए हैं. विशाल टेंट लगाया जा रहा है, जिसमें हजारों लोग प्रधानमंत्री को सुनेंगे. जिला पंचायत की अध्यक्ष गुड्डी बाई से लेकर कलिया आदिवासी और सुनीता आदिवासी नाम की तीन महिलाएं प्रधानमंत्री से सीधा संवाद करेंगीं. प्रधानमंत्री की सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए एसपीजी और आईबी की टीमों ने बीते मंगलवार से ही कराहल में डेरा डाल लिया है. एसपीजी और आईबी के अलावा 50 के करीब आईपीएस, 150 के करीब एसपी और डीएसपी स्तर के अधिकारियों के साथ ही 5000 के करीब पुलिस और एसएएफ के जवान भी पीएम की सुरक्षा की कमान संभालेंगे. (Modi Visit Sheopur Special Arrangements by SPG)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.