हम सभी भारतीयों को अफगानिस्तान से सुरक्षित लाएंगे- केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया

author img

By

Published : Aug 17, 2021, 11:12 PM IST

Updated : Aug 18, 2021, 3:08 PM IST

Union Minister Jyotiraditya Scindia

जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान मध्य प्रदेश के शाजापुर पहुंचे केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि हम अफगानिस्तान में फंसे हर भारतीय को सुरक्षित भारत लाएंगे. इसके लिए हमें भारतीय वायु सेना की मदद क्यों ना लेना पड़े.

शाजापुर। अफगानिस्तान से भारतीयों को वापस लाने के मामले में केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि हमने शुक्रवार से भारत के नागरिकों को एयरलिफ्ट करना शुरू किया था. यह एयरलिफ्ट 3 दिन तक चला. सोमवार की सुबह एयर इंडिया की फ्लाइट काबुल एयरपोर्ट से टेक ऑफ करने वाली थी, तब काबुल एयरपोर्ट पर गोली चली. इस दौरान काबुल एयरपोर्ट से सभी उड़ानों को बंद कर दिया गया था. ये बातें सिंधिया ने जन आशीर्वाद यात्रा शाजापुर में पहुंचकर कहीं.

केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया

दूसरे विश्वयुद्ध के बाद यहां से उड़ानें शुरु हुईं, नागरिक उड्डयन मंत्री सिंधिया ने बताया भविष्य का रोड मैप

वायु सेना की मदद से भारतीयों को वापस लाया

सिंधिया ने कहा कि सोमवार को हम जहाज नहीं उड़ा पाए. इसलिए सोमवार रात और मंगलवार को सरकार ने वायु सेना के विमान का स्तेमाल किया. वायु सेना के विमान ने 120 से 125 लोगों को भारत ले आया है. हम लोग कोई भी प्रयास नहीं छोड़ेंगे. हम हर भारतीयों को वापस भारत सुरक्षित लाएंगे. हम इसके लिए एयर इंडिया से लेकर वायु सेना का स्तेमाल करेंगे.

Last Updated :Aug 18, 2021, 3:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.