ETV Bharat / state

MP Election 2023: BJP के पूर्व विधायक के बिगड़े बोल, सिंधिया के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल

author img

By

Published : Jun 25, 2023, 8:48 PM IST

Updated : Jun 25, 2023, 11:05 PM IST

मोदी सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने पर बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के खिलाफ आपत्तिजनक बयान दिया साथ ही कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह पर कांग्रेस सरकार को गिराने का आरोप लगाया.

MP Election 2023
सिंधिया

अरुण भीमावद ने आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल

शाजापुर। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही दोनों ही प्रमुख दलों के नेताओं में आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया. आरोप प्रत्यारोप में नेताओं की भाषाएं भी अमर्यादित होने लगी है. ऐसे ही बिगड़े बोल शाजापुर के पूर्व भाजपा विधायक अरूण भीमावद के सामने आए हैं. भाजपा के इस पूर्व विधायक ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के खिलाफ बेहद ही आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया है. वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह पर कांग्रेस सरकार को गिराने का आरोप लगा दिया. कालापीपल के कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी को चेतावनी देते हुए कहा तू कितना भी घूम ले इस विधानसभा में अब दाल गलने वाली नहीं है.

शाजापुर के पोलायकलां में मोदी सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने पर बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक अरुण भीमावद ने ये बात कही. भाजपा विधायक के बिगड़े बोल पर विधायक कुणाल चौधरी ने पलटवार करते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया से सवाल किया और कहा कि पूर्व विधायक, भारतीय जनता पार्टी के नेता आपको इस तरह के शब्दों का उपयोग कर रहे हैं. इसके ऊपर सिंधिया जी क्या कहना चाहते हैं, उनके समर्थक क्या कहना चाहते हैं. किस प्रकार से उनकी इज्जत है या बेज्जती है, ज्योतिरादित्य सिंधिया बताएं.

पूर्व विधायक का सिंधिया पर बयान: पूर्व विधायक अरुण भीमावद ने कहा कि हमारे कार्यकर्ताओं में भी जोश आया, इस सरकार को गिरना चाहिए. कोई ज्योतिरादित्य सिंधिया जो ना.... कांग्रेस के नेता थे. उस समय उनको भगवान सद्बुद्धि दे, वो कांग्रेस को छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में आ जाएं, इससे हमारी भावनाएं भी बढ़ी. ईश्वर ने हमारी बातों को सुना, जनता की आवाज को सुना, कार्यकर्ताओं की आवाज को सुना, तो दिग्विजय सिंह का भी मन कहीं ना कहीं जो वहां प्रताड़ित था, उन्होंने भी फैसला लिया और भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया. पूर्व विधायक ने कहा कि कुणाल चौधरी को चेतावनी देता हूं, तू कितना ही घूम ले इस विधानसभा में अब तेरी दाल गलने वाली नहीं है.

Also Read

कांग्रेस विधायक का पलटवार: विधायक कुणाल चौधरी ने कहा कि जिसमें किसानों, गरीबों और मजदूरों ने भाग लिया उसको देखकर भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के मानसिक संतुलन बिगड़ चुके हैं. जिस तरह की अभद्र भाषा का प्रयोग वो कर रहे हैं, कहीं ना कहीं उनके मानसिक दिवालियापन को बताता है. स्पष्ट रूप से ज्योतिरादित्य सिंधिया जी से मेरा सवाल है पूर्व विधायक आपके लिए ऐसे शब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं, यही आपको मान सम्मान और इज्जत का सवाल जो भारतीय जनता पार्टी में जाकर मिला है, इसका जवाब मुझे सिंधिया जी देने का काम करें.

चौधरी ने कहा कि जिस तरीके के शब्दों का चयन एक नेता के प्रति किया गया, मुझे लगता है दुर्भाग्य है. जब सिंधिया जी के प्रति इस तरह के भाव हैं तो हमारे प्रति क्या भाव होंगे है उस पर बात करने की जरूरत नहीं है. स्पष्ट रूप से सिंधिया जी से मेरा सवाल है, जो बयान दिया है इसके ऊपर सिंधिया जी क्या कहना चाहते हैं, उनके समर्थक क्या कहना चाहते हैं. किस प्रकार से उनकी इज्जत है या बेइज्जती है, ज्योतिराज सिंधिया बताएं.

Last Updated : Jun 25, 2023, 11:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.