ETV Bharat / state

दिग्विजय का CM शिवराज पर हमला, बोले- RSS के लोगों को फायदा पहुंचा रही प्रदेश सरकार

author img

By

Published : Apr 20, 2023, 8:11 PM IST

Updated : Apr 20, 2023, 11:08 PM IST

राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह आज शाजापुर के शुजालपुर पहुंचे. जहां उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केंद्र सरकार और शिवराज सरकार पर जमकर निशाना साधा. साथ ही दिग्विजय सिंह ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को भी आड़े हाथों लिया.

Digvijay Singh
दिग्विजय सिंह

दिग्विजय का सीएम शिवराज पर हमला

शाजापुर। पूर्व मुख्यमंत्री व राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह गुरुवार को शाजापुर जिले के शुजालपुर पहुंचे. जहां पर उन्होंने कांग्रेस के पदाधिकारियों की बैठक ली. जिसके बाद उन्होंने प्रेस वार्ता में प्रदेश की भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा. पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार आरएसएस के लोगों को फायदा पहुंचा रही है. इस दौरान पूर्व सीएम ने गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा पर भी निशाना साधा.

RSS को फायदा पहुंचा रहे सीएम: दिग्विजय सिंह ने शिवराज सरकार पर आरएसएस के 1000 अयोग्य लोगों को पेसा कानून के तहत नौकरी देने का आरोप लगाया. कोविड-19 अवधि में आरएसएस द्वारा की गई सात करोड़ की दवा, अनाज बांटने की मदद के ट्वीट पर भी उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि अपंजीकृत संस्था का कोई खाता नहीं होता, तो यह राशि किस खाते से खर्च हुई? मैंने इसका जवाब वित्त मंत्री से मांगा था, यह राशि काला धन है. इस मामले में मनी लांड्रिंग एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज होना चाहिए.

गृहमंत्री पर आरोप: दिग्विजय सिंह ने मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा पर भी सीधा आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी की सरकार में हर काम का मेनू कार्ड लगा है. गृह मंत्री के दफ्तर में रिवाल्वर लाइसेंस का रेट पहले 2 लाख रुपए था. अब चुनाव पास आते ही रिवाल्वर का लाइसेंस लेने के लिए रेट ₹5 लाख कर दिए गए हैं.

चीन कर रहा भारत की जमीन पर कब्जा: मोदी सरकार में महंगाई, बेरोजगारी बढ़ने के साथ ही चीन द्वारा भारत की जमीन पर कब्जा करने पर भी दिग्विजय सिंह है कहा कि देश के रक्षा मंत्री और आर्मी चीफ ने चीन द्वारा भारत की जमीन पर कब्जा करने का बयान दिया. जिसका विरोध करते हुए मोदी ने चीन को क्लीन चिट दी और कहा कि भारत की किसी जमीन पर कोई कब्जा नहीं हुआ है.

एमपी में बंद हुए 29 हजार सरकारी स्कूल: इसके साथ ही दिग्विजय सिंह ने एमपी के शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार पर भी निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश में 5 साल पहले तक 1 लाख 21 हजार सरकारी स्कूल थे. जिनकी संख्या घटकर अब 92 हजार रह गई है. 29 हजार 281 स्कूल बंद कर दिए गए. जिनमें गरीब परिवारों के बच्चे पढ़ते थे. अब वह बच्चे प्राइवेट में जाएंगे. यह गरीब विरोधी शिक्षा, विरोधी निर्णय है.

कुछ खबरें यहां पढ़ें

अब कहां गए सिंधिया: गौशालाओं की बदतर स्थिति पर भी सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस को छोड़कर जो गए वह जमीदार राजा महाराजा थे. गरीब, दलित, आदिवासी कांग्रेस छोड़कर नहीं गए. ज्योतिरादित्य सिंधिया पर जुवानी हमला बोलते हुए कहा कि वह कांग्रेस से नाराज होकर जाते समय कह रहे थे कि वादे पूरे नहीं किए, लेकिन अब भाजपा में मंत्री बनने के बाद भी कर्जमाफी और अतिथि शिक्षकों को हक दिलाने के लिए सड़क पर उतरने की बात पर वह क्यों अमल नहीं कर रहे है. एमपी में शिवराज सरकार धनबल से चल रही है.

पंडित लीलाधर जोशी समाधि स्थल पहुंचे दिग्विजय: पत्रकार वार्ता के बाद पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह अपने काफिले के साथ सिटी मंडी मार्ग स्थित तपोवन परिसर में पहुंचे. जहां मध्य भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित लीलाधर जोशी व पूर्व उद्योग राज्यमंत्री विद्याधर जोशी के समाधि स्थल पर उन्होंने पुष्प अर्पित किए. उनके साथ कांग्रेस सेवा दल के राष्ट्रीय संगठक रहे महेंद्र जोशी, कांग्रेस के जिला अध्यक्ष योगेंद्र सिंह बंटी सहित कई नेता मौजूद रहे.

Last Updated :Apr 20, 2023, 11:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.