ETV Bharat / state

CM Review Meeting : शाजापुर जिले में वाहन चोरी घटनाओं पर सीएम ने एसपी को फटकारा, डीजीपी से कहा- मामला आप देखें

author img

By

Published : May 27, 2022, 2:13 PM IST

शुक्रवार सुबह मुख्यमंत्री शिवराज सिंह (CM Shivraj) ने शाजापुर जिले की समीक्षा की. इस दौरान सीएम ने एसपी को जमकर फटकारा. सीएम ने एसपी से जिले में लगातार चोरी हो रहे वाहनों के बारे में जानकारी ली. एसपी के जवाब से सीएम संतुष्ट नहीं हुए. सीएम ने इस मामले में सीधे डीजीपी (DGP)से कहा कि इस मामले को आप देखें. शाजापुर जिले में बिजली संकट को लेकर भी सीएम शिवराज ने अफसरों को फटकार लगाई. (CM Shivraj angry on Shajapur SP) (Shajapur SP unable to prevent vehicle theft) (Cm told DGP you see matter)

Shajapur SP unable to prevent vehicle theft
शाजापुर जिले में वाहन चोरी घटनाओं पर सीएम नाराज

भोपाल। शाजापुर जिले में लगातार वाहन चोरी की घटनाओं को रोकने में स्थानीय पुलिस नाकाम साबित हो रही है. यही वजह है कि जिले की समीक्षा बैठक में जब यह मुद्दा उठा तो मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को सीधे डीजीपी को इस पर लगाम लगाने और कार्रवाई करने के आदेश दिए. समीक्षा बैठक में सीएम शिवराज एसपी पर जमकर नाराज हुए.

शाजापुर जिले में चोरी के वाहन के दलाल सक्रिय : लगातार वाहन चोरी की घटनाओं से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान नाराज हैं. शुक्रवार सुबह शाजापुर जिले की समीक्षा बैठक में उन्होंने नाराजगी जताई। मुख्यमंत्री ने बैठक में जिले की कानून व्यवस्था को लेकर कड़ी नाराजगी जताई है. समीक्षा के दौरान मंत्री इंद्र सिंह परमार ने कहा कि मोटरसाइकिल चोरी होने के बाद रिकवरी में दलाल गिरोह सक्रिय है, जो पैसे मिलने के बाद गाड़ियां उपलब्ध करवा देते हैं. इसको लेकर मुख्यमंत्री ने एसपी से सवाल किया लेकिन वह उनके जवाब से संतुष्ट नहीं हुए.

एसपी के जवाब से नाराज हुए सीएम : मुख्यमंत्री ने एसपी से पूछा कि जिले में उनके कितने दौरे हुए हैं. सीएम ने एसडीओपी, टीआई, थाना स्टाफ की सक्रियता को लेकर भी सवाल किए. वाहन चोरी की घटनाओं को लेकर मुख्यमंत्री ने डीजीपी सुधीर सक्सेना से ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए कार्ययोजना बनाने और वाहन चोरी की घटनाओं को जड़ से खत्म करने कड़े एक्शन लेने के निर्देश दिए.

GangRape & Abortion : महिला से सोशल मीडिया पर दोस्ती, ब्लैकमेल कर एक साल तक गैंगरेप, एबॉर्शन कराया, एक आरोपी कांग्रेस नेता का बेटा

बिजली कंपनी की लापरवाही भी आई सामने : समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने ओवरलोड होने पर लगातार फॉल्ट होने का निराकरण न होने और लाइन मेंटेनेंस को लेकर लगातार आ रही शिकायतों पर बिजली विभाग के सुपरिटेंडेंट इंजीनियर से सवाल पूछा कि ट्रांसफार्मर फेल होने पर नए ट्रांसफार्मर की उपलब्ध होने के बाद भी इसमें समय क्यों लगा. अधिकारी इसका उचित जवाब नहीं दे सके. अधिकारी के जवाब से नाराज मुख्यमंत्री ने बिजली विभाग के एमडी को बैठक में ऑनलाइन जोड़ा और मामले में कार्रवाई के निर्देश दिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि बिजली से जुड़ी समस्या दूर करना सुपरिटेंडेंट इंजीनियर की जवाबदारी है. अगर वे एक्शन नहीं ले पा रहे हैं तो मैं एक्शन लूंगा. (CM Shivraj angry on Shajapur SP) (Shajapur SP unable to prevent vehicle theft) (Cm told DGP you see matter)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.