ETV Bharat / state

रातभर चोरों ने की मौज, कई दुकानों के तोड़े ताले, नगदी समेत मुर्गा मछली भी ले गए

author img

By

Published : Dec 19, 2022, 11:11 PM IST

चोरों के हौसले इन दिनों काफी बुलंद है और अब तो ऐसे ऐसे चोर सामने आ रहे हैं जो अब मुर्गा मछली जैसी चीज़े भी नहीं छोड़ रहे. (Shahdol Crime News ) एक ऐसा ही मामला शहडोल जिले की कोतवाली थाना अन्तर्गत आया है, जहां चोर मुर्गा और मछली भी ले उड़े. इसके साथ ही चोरो ने रात भर कई दुकानों के ताले चटकाया. फिलहाल चोर पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं

shahdol thief theft at many places
शहडोल में रातभर चोरों की मौज कई पेटियों के ताले तोड़े

शहडोल। जिले में इन दिनों चोरों के हौसले काफी बुलंद है चोर-चोरी करने से बाज नहीं आ रहे हैं जिले के कोतवाली थाना तो चोरी की वारदातें लगातार बढ़ती ही जा रही हैं और इस पर अंकुश नहीं लग पा रहा है. ठंड के इस मौसम में चोरी की एक ऐसी ही वारदात सामने आई है, जिसे जानकर हर कोई हैरान है. इस घटना के बाद तो अब ये शातिर चोर भी सुर्खियों में आ गए हैं, क्योंकी इन शातिर चोरों से कुछ भी नहीं बच पा रहा है. (Shahdol Crime News ) चोर मुर्गा और मछली की भी चोरी करने से पीछे नहीं हट रहे हैं.

रात भर में कई दुकानों के तोड़े ताले: शहडोल में रात भर चोरो ने कई जगहों पर ताले चटकाए और जो भी मिला उठा ले गए. जिला मुख्यालय के हनुमान मंदिर के सामने रखी दान पेटी का ताला तोड़कर अज्ञात चोर पैसा लेकर फारार हो गए. प्राथमिक स्वास्थ केंद्र का ताला चोरों ने तोड़ दिया था और स्टोर रूम में रखे आलमारी का ताला तोड़ा गया, हालांकि उस अलमारी में दवाइयों के अलावा कुछ नहीं मिला जिससे चोर खाली हाथ वापस चले गए. कोतवाली थाना क्षेत्र में ही गांधी चौक पर साइकल की दुकान, चाय व फूल की दुकान में भी चोरों ने हाथ साफ किया.

किराना व्यापारी का आरोप बदमाशों ने सम्मोहित कर गल्ले से निकाल लिए 15 हजार रुपए, जांच में जुटी पुलिस

मुर्गा और मछली भी ले उड़े चोर: जब चोर इतनी चोरियां करने के बाद भी संतुष्ट नहीं हुए तो चोरों ने बुढ़ार रोड स्थित एक होटल में भी धावा बोला और होटल के गल्ले से नकदी की चोरी की. इसके बाद चोर होटल में रखे मुर्गा, मछली को भी ले उड़े. वहीं इस पूरे मामले में कोतवाली थाना प्रभारी संजय जायसवाल का कहना है कि दो चोरी की उन्हें जानकारी मिली है जिसकी शिकायत भी आई है. बाकी चोरी की घटना के बारे में कोई जानकारी नहीं है इसके अलावा हुई चोरियों की छानबीन की जा रही है, जल्द ही चोर गिरफ्त में होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.