ETV Bharat / state

Shahdol Bike Thief Gang: बाइक चोर गिरोह के 3 बदमाश गिरफ्तार, पॉकेट खर्च के साथ ही नशा करने के लिए करते थे वारदात

author img

By

Published : Jul 27, 2023, 11:17 AM IST

Shahdol Bike Thief Gang:
बाइक चोर गिरोह के 3 बदमाश गिरफ्तार,

शहडोल की ब्यौहारी थाने की पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. पुलिस ने ऐसे बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो पूरे विंध्य क्षेत्र में सक्रिय था. चोरों के पुलिस के हत्थे चढ़ने के बाद अब कई बड़े खुलासे हो रहे हैं. खास बात यह है कि ये युवक पॉकेट खर्च के साथ ही नशे के लिए वाहन चुराते थे.

शहडोल। जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र में कुछ दिनों से बाइक चोर गिरोह ने पुलिस की नींद उड़ा रखी थी. यह बाइक चोर गिरोह लगातार वारदात कर रहा था. पुलिस इस गिरोह की तलाश में लगी हुई थी. आखिर में पुलिस को सफलता मिली. ब्यौहारी पुलिस ने बाइक चोर गिरोह के 3 लोगों को पकड़ लिया है. ब्यौहारी पुलिस को ओम उर्फ निशांत गुप्ता पर संदेह हुआ, जोकि ब्यौहारी के ही वार्ड नंबर 14 का रहने वाला है. पुलिस ने उसे हिरासत में लिया और पूछताछ करनी शुरू की. इसके बाद ओम उर्फ निशांत गुप्ता ने खुलासा किया कि उसने सूरज नामदेव एवं निहाल सेन उर्फ कैलाश एवं एक अन्य आरोपी रामचरित सेन के साथ मिलकर 12 मोटरसाइकिल चोरी की हैं.

एक आरोपी फरार : पकड़े गए बाइक चोर शहडोल जिले के ब्यौहारी के अलावा विन्ध्य क्षेत्र में कई और जगहों पर चोरी करते थे. पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपी ओम उर्फ निशांत गुप्ता, सूरज नामदेव, निहाल सेन के कब्जे से टोटल 12 मोटरसाइकिल जब्त की हैं. गिरोह में रामचरित सेन भी शामिल है, जो फरार है. जिसकी तलाश पुलिस कर रही है. ब्यौहारी थाना प्रभारी मोहम्मद समीर वारसी का कहना है कि बाइक चोरी करने वाले गिरोह के 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. अभी एक आरोपी फरार है, उसे भी जल्द ही पकड़ लिया जाएगा.

ये खबरें भी पढ़ें...

आसपास के जिलों में भी चोरी : पुलिस के अनुसार ये बाइक चोर गिरोह शहडोल के अलावा विंध्य क्षेत्र में कई और जगहों पर से बाइक चोरी कर चुके हैं.चोर ने शहडोल जिले के साथ ही सीधी, सिंगरौली, सतना, रीवा, उमरिया जिले से भी कई बाइक चोरी की हैं. चोर गिरोह के पकड़े जाने के बाद खुलासा हुआ है कि ये चोरी की बाइक को अपने रिश्तेदारों के घर पर छोड़कर चले आए थे. ये लोग बाइक चोरी सिर्फ अपने पॉकेट खर्च और नशे के लिए करते थे. पुलिस इनसे लगातार पूछताछ कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.