ETV Bharat / state

आपत्तिजनक वीडियो के जरिये फिल्मी स्टाइल में ब्लैकमेल कर रहे थे बदमाश, गिरफ्तार

author img

By

Published : Feb 16, 2019, 12:16 AM IST

आपत्तिजनक वीडियो और फ़ोटो दिखाकर पहले किया, ब्लैकमेल, फिर की फिरौती की मांग, फिल्मी है पूरी कहानी, पढ़िए पूरी खबर

जब्त हथियार

शहडोल। सोहगपुर में एक शख्स से उसके अश्लील फोटो के बदले 20 लाख रुपये की फिरौती मांगने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस पूरे मामले का खुलासा करते हुए सोहागपुर थाना प्रभारी विकास सिंह ने बताया कि 13 फरवरी को पीड़ित ने शिकायत दर्ज कराई थी कि कुछ लोगों ने उसकी आपत्तिजनक फोटो और वीडियो ले ली है.

शहडोल


आरोपियों ने इस शख्स को धमकी दी थी कि 20 लाख रुपये नहीं दिए तो उसकी आपत्तिजनक तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल कर दी जाएंगी. दबाव में आकर उसने एक लाख रुपये आरोपियों को दे भी दिए थे. फिल्मी अंदाज में हुई इस वारदात पर थाना प्रभारी विकास सिंह ने कहा मामला संवेदनशील था इसलिए पुलिस अधीक्षक को जानकारी देकर एक टीम बना ली गई थी. जिसके बाद टीम ने कार्रवाई करते हुए 14 फरवरी को आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

सोहगपुर पुलिस

इस मामले का एक आरोपी पीड़ित के यहां ही काम करता था और उसी ने अपने साथियों के साथ वीडियो बनाकर ब्लैकमेलिंग की ये साजिश रची थी. मामले में तीन आरोपी बृजेंद्र सिंह, अंकित सोनी और अमोल सिंह की गिरफ्तारी हुई है. इन आरोपियों के पास से 52 हजार रुपये की नकदी, मोबाइल, एक स्कूटी, एक बाइक और देसी कट्टे के साथ एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया है.

Intro:आपत्तिजनक वीडियो और फ़ोटो दिखाकर पहले किया, ब्लैकमेल, फिर की फिरौती की मांग, फिल्मी है पूरी कहानी, पढ़िए पूरी खबर

शहडोल- इस अपराध की कहानी पूरी तरह से फिल्मी है, इसमें गुनाह करने वाले जितने शातिर हैं, उतनी ही स्मार्टनेस से पुलिस ने भी इस केस को डील किया। और अपराधी को पकड़ने में सफलता हासिल की।

ये है पूरी कहानी

इस पूरे मामले का खुलासा करते हुए सोहागपुर थाना प्रभारी विकास सिंह बताते हैं कि 13 फरवरी को उनके पास एक फरियादी आया और इस बात की रिपोर्ट दर्ज कराई की कुछ बदमाशों के पास उसकी फोटो और आपत्तिजनक वीडियो किसी अज्ञात व्यक्ति के पास चली गई है,और अब वो लोग उन्हें ब्लैक मेल कर रहे हैं। और फ़ोटो और वीडियो को सोशल मीडिया में वायरल करने की धमकी दे रहे हैं और 20 लाख रुपये की डिमांड कर रहे हैं।

इस घटना की जानकारी के बाद प्रकरण पंजीबद्ध किया गया, जहां फरियादी ने बताया की पिछले 10 दिन से इस बात को लेकर ब्लैकमेल किया जा रहा है, इतना ही नहीं उसने इस दबाव में आकर टोकन मनी के तौर पर एक लाख रुपये का टोकन मनी भी आरोपी को दे चुका है।

मामला संवेदन शील था, इसलिए इस पूरे मामले की जानकारी पुलिस अधीक्षक को दी गई, जिन्होंने तुरंत ही एक टीम बनाकर आरोपियों की तलाश करने के निर्देश दिए, जिसके बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के सक्रिय निर्देश पर पड़ताल शुरू की गई।

बदमाशों को इस तरह से पुलिस ने दबोचा

ब्लैकमेल करने वाले बदमाशों को पकड़ने के लिए जो पुलिस टीम बनाई गई थी वो पूरी मुस्तैदी से अपने काम को अंजाम देने में जुट गई। और पुलिस को सफलता भी जल्द ही मिल गई, और पुलिस की टीम ने अपने स्मार्टनेस से आरोपियों को 14 फरवरी को ही धर दबोचा। खबर के मुताबिक पुलिस की टीम ने आरोपियों को फिरौती के पैसे लेने के लिए बुलाया और वहीं धरदबोचा।





Body:ये हैं आरोपी

पुलिस की टीम ने आरोपियों को 14 फरवरी को ही धरदबोचा, जिसमें तीन आरोपी पुलिस के हाथ लगे, इनमें से एक का नाम बृजेन्द्र सिंह, दूसरे का नाम अंकित सोनी, तीसरे का नाम अमोल सिंह है जिन्हें गिरफ्तार किया गया है।

आरोपियों के पास से मिला पैसा और हथियार

ब्लैकमेल करने वाले जो तीन आरोपी पकड़े गए हैं उनके पास से 52000 रुपये नकद, ब्लैकमेलिंग में शामिल दो मोबाइल, एक स्कूटी, एक अपाचे, और 315 बोर का देशी कट्टा, और एक जिंदा कारतूस बरामद कर जप्त किया गया।

ऐसे रची गई पूरी साजिश

जो तीन आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े हैं, उनसे जब पुलिस ने पूँछताछ की तो कई बातें सामने निकलकर आईं। इन आरोपियों में से एक आरोपी फरियादी का नौकर ही था, जिसने फरियादी के मोबाइल से आपत्तिजनक फ़ोटो और वीडियो चुरा लिया था, और अपने दोस्तों को दिखाया और फिर उसके बाद ब्लैकमेल करने का प्लान बनाया गया, और फ़रियादी से लंबा रकम वसूलने की तैयारी में थे, इस पूरी घटना को अंजाम देने वाले 5 आरोपी थे, जिसमें से 3 आरोपी पुलिस की गिरफ्त में हैं, लेकिन अभी भी दो आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं।




Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.