ETV Bharat / state

Murder of Girlfriend : अजब प्रेम की गजब कहानी.. पहले प्रेमिका को मोबाइल गिफ्ट किया, फिर मौत के घाट उतार दिया

author img

By

Published : May 24, 2022, 4:15 PM IST

शहडोल जिले के जंगल में एक पेड़ पर फांसी के फंदे पर लटके मिले युवती के शव का राज खुल गया है. दरअसल, युवती की हत्या उसके प्रेमी ने ही की थी. घटना के अनुसार प्रेमी ने युवती को एक मोबाइल गिफ्ट में दिया था. प्रेमी ने जब प्रेमिका को कॉल किया तो मोबाइल बिजी आया. बस, इसी बात से प्रेमी का दिमाग घुम गया और उसने युवती की हत्या करने की साजिश रच डाली. उसने प्रेमिका को जंगल में बुलाकर पहले उससे संबंध बनाए, फिर उसे एक पेड़ पर ले गया और उसे फांसी के फंदे पर लटका दिया. (Murder of Girlfriend) (First gifted mobile to girlfriend then murder) (Mystery of dead body in Shahdol solved)

First gifted mobile to girlfriend then murder
प्रेमी ने पहले मोबाइल गिफ्ट किया फिर कर दी हत्या

शहडोल। शहडोल जिले के देवलोंद थाना अंतर्गत अजब सनकी की प्रेम की अजब-गजब कहानी सामने आई है. प्रेमी ने पहले अपने प्रेमिका को मोबाइल गिफ्ट किया और जब मोबाइल व्यस्त बताया तो नाराज प्रेमी ने प्रेमिका की हत्या कर दी. पुलिस ने मामले का खुलासा कर दिया है और प्रेमी को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है.

मोबाइल बिजी रहने पर हुआ था विवाद : पुलिस ने बताया कि देवलोन्द थाना अंतर्गत ग्राम डुंडी डांडी जनकपुर की रहने वाली रेखा सिंह गोंड़ का पड़ोस में रहने वाले रमेश साकेत से प्रेम-प्रसंग था. रमेश गुजरात में एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता था. रमेश होली में अपने घर वापस आया और प्रेमिका रेखा को एक महंगा मोबाइल गिफ्ट किया. इसके बाद उसके साथ शरीरिक संबंध बनाए. इसके बाद 31 मार्च को प्रेमी रमेश ने रेखा को जो मोबाइल फोन गिफ्ट किया था, उस पर फोन लगाया लेकिन फोन व्यस्त आने पर वो आगबबूला हो गया. प्रेमिका का मोबाइल व्यस्त होने पर दोनों में आपस में बाद विवाद हो गया.

प्रेमी ने रची हत्या की साजिश : इसके बाद रमेश ने रेखा से मिलने की इच्छा जाहिर करते हुए उसे पास के जंगल में बुलाया और फिर उसके साथ शारीरिक सबंध बनाये. इस दौरान गिफ्ट किया हुआ मोबाइल नाराजगी जाहिर करते हुए वापस ले लिया. प्रेमिका के साथ वह वहीं जंगल में सरई के पेड़ में चढ़ गया और दुपट्टे का फांसी का फंदा बनाकर उसे फांसी के फंदे में झुला दिया. वह खुद पेड़ से नीचे कूदकर घंटों तक वहीं उसके मरने का इंतजार करता रहा. जब प्रेमिका की मौत हो गई तो वो वहां से चला गया.

Gwalior High Court: दुष्कर्म पीड़ित महिला ने गर्भपात कराने की हाई कोर्ट से मांगी अनुमति, ससुर पर लगाया रेप का आरोप

प्रेमी नाटक करता रहा लेकिन पुलिस ने खोल दिया राज : इस वारदात को किसी को भनक नहीं लगी. रेखा का एक-दो दिन तक जब कोई पता नहीं लगा तो परिजनों ने 9 अप्रैल को देवलोंद थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. इस बीच पुलिस और परिजन तलाश कर रहे थे कि 13 अप्रैल को गांव के जंगल में रेखा का एक पेड़ पर फांसी के फंदे में झूलता हुआ शव मिला. पुलिस मर्ग कायम कर मामले की पड़ताल में जुट गई. इस बीच रमेश लोगों के बीच इस घटना पर खुद को दुखी होने का नाटक करता रहा. वह 11 अप्रैल को सूरत जाकर फिर वापस लौट आया. लेकिन उसकी करतूत ज्यादा दिन तक नहीं छिप सकी. पुलिस को रमेश पर शक हुआ. पुलिस ने रमेश को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ करनी शुरू कर दी तो उसने जुर्म करना स्वीकार कर लिया.

(Murder of Girlfriend) (First gifted mobile to girlfriend then murder)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.