ETV Bharat / state

MP Weather: शहडोल जिले में नौतपा में बारिश, जानिए अगले 5 दिन कैसा रहेगा मौसम

author img

By

Published : May 27, 2023, 2:59 PM IST

शहडोल जिले में नौतपा में बारिश हो रही है. अगले 5 दिन तक जिले में तेज हवा के साथ बारिश के आसार हैं.बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली है.

MP Weather Rain in Nautpa in Shahdol district
MP Weather: शहडोल जिले में नौतपा में बारिश

शहडोल। जिले में जैसा कि पहले से ही अनुमान लगाए जा रहे थे कि नौतपा में इस बार मौसम बदलेगा. बारिश होने की भी संभावना है. बिल्कुल वैसा ही देखने को मिल रहा है. नौतपा की शुरुआत 25 मई से हो चुकी है और 26 मई को तड़के सुबह ही शहडोल जिले में झमाझम बरसात भी हुई. बिजली भी चमकी, बादल भी गरजे, हवाएं भी चलीं. मौसम में ठंडक भी देखने को मिली. अभी और बारिश होने की संभावना है.

दिनभर बदलता रहा मौसम: शहडोल जिले में 26 मई को सुबह तड़के ही झमाझम बरसात देखने को मिली, हालांकि दिनभर धूप रही, हवाएं चलती रहीं. कुल मिलाकर बादल, हवाएं, तेज धूप इनकी अठखेलियां भी देखने को मिली. जिस तरह का मौसम नजर आ रहा है, उससे कभी भी बारिश हो सकती है. कभी भी मौसम बदल जाता है. नौतपा के दूसरे दिन बारिश के बाद शनिवार को इतनी गर्मी नहीं रही, जितना तापमान पहले देखने को मिल रहा था.

ये खबरें भी पढ़ें...

आगे ऐसी रहेगी मौसम की चाल: मौसम वैज्ञानिक गुरप्रीत सिंह गांधी के मुताबिक शहडोल जिले में अगले 5 दिनों के दौरान 27 मई से 31 मई तक बादल छाए रहेंगे. जिले में कुछ स्थानों पर वज्रपात और तेज हवा 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने की संभावना है. साथ ही गरज के साथ बारिश होने की भी संभावना बनी हुई है. इस दौरान अधिकतम तापमान 38.3 से 41.7 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23.7 से 24.7 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.