ETV Bharat / state

MP Election 2023: झारखंड से BJP सांसद निशिकांत दुबे ने कमलनाथ की उम्र का कसा तंज, संतों को लेकर भी कही ये बात...

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 12, 2023, 5:38 PM IST

Updated : Sep 12, 2023, 6:08 PM IST

विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी-कांग्रेस के कई नेता एमपी का दौरा कर रहा है. वहीं झारखंड से बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे मंगलवार को शहडोल दौरे पर पहुंचे. जहां उन्होंने प्रेस वार्ता कर कांग्रेस को आड़े हाथ लिया.

MP Election 2023
बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे

संतों को लेकर बोले बीजेपी सांसद

शहडोल। मध्य प्रदेश में इन दिनों भारतीय जनता पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पूरी तरह से एक्टिव नजर आ रही है. बीजेपी के देश भर के नेता इन दिनों मध्य प्रदेश में अपना डेरा जमाए हुए हैं. भारतीय जनता पार्टी इन दिनों प्रदेश भर में जन आशीर्वाद यात्रा निकाल रही है. शहडोल जिले में भी जन आशीर्वाद यात्रा पहुंच चुकी है. जिसे लेकर भाजपा के अलग-अलग नेता भी पहुंच रहे हैं. इसी जन आशीर्वाद यात्रा में शामिल होने के लिए झारखंड प्रदेश के गोड्डा लोकसभा सीट से सांसद निशिकांत दुबे आज शहडोल पहुंचे. जहां उन्होंने प्रेस वार्ता की और उसमें कांग्रेस को जमकर घेरा, तो वहीं बीजेपी की तारीफों के कसीदे पढ़े. साथ ही भारतीय जनता पार्टी के कामों को गिनाया.

बीजेपी के निशाने पर कमलनाथ: कमलनाथ प्रदेश में कांग्रेस के मुख्यमंत्री के दावेदार हैं. अब भारतीय जनता पार्टी भी कमलनाथ पर लगातार निशाना साध रही है. जन आशीर्वाद यात्रा में शामिल होने आए झारखंड के लोकसभा सांसद निशिकांत दुबे ने कमलनाथ पर जमकर निशान साधा. उन्होंने कहा "अगर 75-76 साल की उम्र हो जाए तो फिर थकावट तो लगेगी ही, कांग्रेस पार्टी के पास कोई चेहरा नहीं है. कांग्रेस पार्टी के जो चेहरे हैं, उनकी उम्र क्या है. उस उम्र में वो कितने जिलों का भ्रमण कर पाएंगे. दोनों पिता और पुत्र को मैं देखता हूं, एक तो हमारे साथ सांसद हैं, जिनके पिता यहां मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार हैं. एक भी दिन उन्होंने पार्लियामेंट पर मुंह नहीं खोला."

कमलनाथ की उम्र पर कसा तंज

कमलनाथ को राजनीति से सन्यास ले लेना चाहिए: सांसद निशिकांत ने कहा कि "आप किस व्यक्ति को सांसद और विधायक बना रहे हो. सांसद और विधायक कोई भी बने, लेकिन सांसद और विधायक का काम होता है, अपने क्षेत्र की समस्याओं के बारे में बात करना पार्लियामेंट में किसी विषय के ऊपर डिबेट करना चाहिए. आप रिकॉर्ड उठा कर देख लीजिए. गेहूं की खरीद के अलावा अगर नकुलनाथ ने एक बार भी बोला हो, मैंने देखा है कि अपने चार्टर प्लेन से उतरते हैं, वहीं जो उनके लोग वहां खड़े रहते हैं. बस एप्लीकेशन लेते रहते हैं. उनसे 2 मिनट बात भी नहीं करते हैं, कि इसमें जो एप्लीकेशन हम दे रहे हैं, आपको इसमें क्या समस्या है. कमलनाथ की अब इतनी उम्र हो गई है की उन्हें खुद ही संन्यास ले लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि कांग्रेस में इतनी मारामारी है या दिग्विजय सिंह का इतना डर है कमलनाथ को और सारे लोगों को लगता है कि अगर वो कुर्सी छोड़ देंगे, तो दिग्विजय सिंह दोबारा मुख्यमंत्री पद के दावेदार हो जाएंगे, या अपने बेटे को मुख्यमंत्री बना देंगे. मुझे तो लगता है इनसे कोई काम नहीं हो पाएगा, इनको राजनीति से संन्यास ले लेना चाहिए."

इसके अलावा उन्होंने कहा कि हम कांग्रेस को कुछ मानते ही नहीं. कांग्रेस इंडिविजुअल व्यक्तिवादी और परिवारवादी पार्टी है. परिवारवादी पार्टियों लिए आप परिवार का ही नाम लेंगे. अगर कांग्रेस पार्टी में मल्लिकार्जुन खड़गे अध्यक्ष हैं, तो फैसले राहुल गांधी क्यों ले रहे हैं. वह कौन हैं.

ये भी पढ़ें...

बीजेपी किसी संत के शरण में नहीं है: झारखंड के गोड्डा लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे कहते हैं की भारतीय जनता पार्टी किसी संत महात्मा के शरण में नहीं है. अगर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता किसी के शरण में होंगे तो वह भगवान के शरण में होंगे. भगवान के शरण में ही सबको जाना चाहिए, हम हिंदू सभ्यता संस्कृति सनातन धर्म को मानने वाले लोग हैं. हम मंदिर में सिर झुकाते हैं, जहां तक कथा का सवाल है, जिनकी अपनी इच्छा होती है, वह कथा करते रहते हैं. उनके बारे में मुझे कोई टिप्पणी नहीं करनी है." भारतीय जनता पार्टी इन दिनों प्रदेश भर में जन आशीर्वाद यात्रा निकाल रही है. बीते सोमवार को ही शहडोल में ही भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता हितेश वाजपेई ने कमलनाथ को लेकर कई तंज कसे थे. अब झारखंड प्रदेश के बीजेपी के सांसद ने भी कमलनाथ को आड़े हाथों लिया.

Last Updated : Sep 12, 2023, 6:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.