ETV Bharat / state

Holi 2023: इस होली पर राशि के हिसाब से चुनें कलर, इस रंग के पहनें कपड़े, जानें किस्मत कनेक्शन

author img

By

Published : Mar 6, 2023, 3:35 PM IST

Updated : Mar 6, 2023, 4:03 PM IST

होली पर किस तरह के कपड़े पहनें और किस रंग से खेलें, आपकी इस परेशानी का हल लेकर आए हैं ज्योतिष और वास्तु के सलाहकार पंडित श्रवण त्रिपाठी. तो आइए जानते हैं कि किस राशि के जातक को किस रंग से होली खेलनी चाहिए और किस तरह के वस्त्र पहनने चाहिए...

Holi 2023
होली पर रंगों का चुनाव

होली पर रंगों का चुनाव

Holi 2023: रंगों का त्योहार आ ही पहुंचा है. इसकी तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. बाजार होली के सामान से सज चुके हैं. खरीददारी भी जमकर हो रही है. लोग बाजारों में पहुंच रहे हैं. युवा और बच्चों में इसका सबसे ज्यादा उत्साह देखने को मिल रहा है तो वहीं बड़े भी होली को लेकर काफी व्यस्त है. कोई होली गुलाल से खेलने का प्लान कर रहा है तो कोई रंगों के चुनाव में जुटा है. कुछ लोग इस असमंजस में हैं कि किस रंग से होली खेलनी चाहिए या किस तरह के कपड़े पहनने चाहिए, जिससे भविष्य भी सुनहरा हो. ईटीवी भारत आपकी इस समस्या का हल लेकर आया है. इससे पहले हम शुरुआती 9 राशियों के बारे में बात कर चुके हैं. आज हम बात करेंगे शेष तीन राशि मकर, कुंभ और मीन के बारे में. ज्योतिष और वास्तु के सलाहकार पंडित श्रवण त्रिपाठी बता रहे हैं कि इनमें से किस राशि के जातक किस रंग से खेलें होली.

मकर राशिः पंडित श्रवण त्रिपाठी बताते हैं कि मकर राशि का स्वामी ग्रह शनि होता है. शनिदेव इस राशि के स्वामी हैं. वैसे तो शनि देव का शुभ रंग काला होता है परंतु नीला रंग भी इन्हें बहुत भाता है. इस राशि के या इस लग्न के जातकों को होली में नीले रंग का प्रयोग करना चाहिए. हल्के नीले रंग के वस्त्रों को धारण करना चाहिए. इस दिन आप भगवान शनिदेव की पूजा अर्चना करें एवं पीपल के वृक्ष के नीचे तिल के तेल का दीपक अर्पण करें. निश्चित तौर से आपकी सारी बाधाएं ऐसा करने से धीरे-धीरे समाप्त होने लग जाएंगी और आपके जीवन में खुशहाली आने लगेगी.

कुंभ राशिः कुंभ राशि का स्वामी भी शनि होते हैं. कहते हैं कि शनि जब देते हैं तो छप्पर फाड़ के देते हैं. व्यक्ति को रंक से राजा बना देते हैं. अतः इस दिन आप भी शनि से संबंधित चीजों का दान करें. कुंभ राशि और कुंभ लग्न के जातक शनि से संबंधित नीले कलर का बहुतायत में प्रयोग करें. इन्हीं रंगों के वस्त्रों को धारण करें. शनि देव या भगवान हनुमान की या देवाधिदेव महादेव का पूजन अवश्य करें. इस दिन ऐसा करने से आपके जीवन में आ रही बाधाएं, रोग कष्ट सभी का निवारण शीघ्र अति शीघ्र होने लग जाएगा.

Must Read:- होली से जुड़ी खबरें

मीन राशिः अगली राशि है मीन. जो राशि क्रम में 12वीं और अंतिम है. मीन राशि का स्वामी ग्रह गुरु भगवान हैं तो इस दिन इस लग्न या इस राशि के जातकों को पीले और सफेद रंग का प्रयोग बहुत ज्यादा करना चाहिए. पीला रंग निश्चित तौर से इनके जीवन में बहुत खुशियां लेकर आएंगा और सफेद रंग इनके जीवन में शांति का अहसास कराएगा. होली के दिन हो सके तो इन्हीं रंग के वस्त्रों को धारण करें और भगवान श्री हरि नारायण विष्णु देवता की उपासना करें. श्री विष्णु देवता के निमित्त जो आपसे होता है, यथासंभव दान करें. लाभ होगा.

Last Updated :Mar 6, 2023, 4:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.