ETV Bharat / state

किसानों के लिए बजट बेहतरीन, मिलेगा फायदा- किसान नेता

author img

By

Published : Feb 1, 2020, 8:56 PM IST

Farmer leader said budget better for farmers
किसान नेता भानु प्रताप ने बजट का किया स्वागत

किसान नेता भानुप्रताप सिंह ने इस बजट को किसानों के लिए बेहतर बजट बताया है. उन्होंने कहा कि, इस बजट से किसानों को फायदा मिलेगा.

शहडोल। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में किसानों के लिए 1.2 लाख करोड़ के फंड का प्रावधान किया है, साथ ही 2020-21 के लिए 15 लाख करोड़ कृषि ऋण का लक्ष्य सहित कृषि क्षेत्र के लिए 16 सूत्रीय एक्शन प्लान का एलान किया. भारतीय किसान संघ के जिला अध्यक्ष भानुप्रताप सिंह ने आम बजट का स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि आम बजट में कृषि क्षेत्र के लिए किए गए तमाम प्रवधानों का किसानों को लाभ मिलेगा.

किसान नेता भानु प्रताप ने बजट का किया स्वागत

बजट को लेकर भानुप्रताप सिंह कहते हैं कि ये बजट किसानों की उम्मीदों पर कही हद तक खरा उतरा है. सरकार से उम्मीद जताई थी, कि इस बजट में सरकार अनाज के सुरक्षित भंडारण की ओर सरकार ध्यान दे, क्योंकि किसान इतनी मेहनत से अनाज उगाता है, उतना ही वो बर्बाद होता है. सरकार ने इस बजट में इस बात का ध्यान रखा है. वहीं उत्पादन के मोर्चे पर तो किसान बहुत हद तक सफल हो गए, लेकिन उत्पादन के बाद तमाम कारणों से जो नुकसान होता है, उसके सुरक्षा के लिए अनाज भंडारण योजना के अन्तर्गत कम से कम पंचायत स्तर पर एक गोदाम के निर्माण की बात हम लोगों ने की थी, वो भी पूरी हुई.

बजट में प्राकृतिक ऊर्जा के स्त्रोत और सोलर पंप वितरण की योजना बनाई गई है, उन्होंने कहा कि, सरकार ने कृषि क्षेत्र में सौर उर्जा को बढ़ावा देने की जो योजना बनाई है उससे किसानों का काफी लाफ होगा.

किसानों को ट्रेन से भी मिलेगा फायदा
किसान नेता भानुप्रताप सिंह कहते हैं कि किसानों के लिए ट्रेन चलाने की बात जो बजट में आई है, वो बेहतर है. इससे किसानों को बहुत फायदा मिलेगा. बहुत सी ऐसी फसल होती हैं जो नजदीकी बड़े बाजार तक नहीं पहुंच पाती हैं. खासकर छोटे जिलों में कई फसलों के लिए बड़ा बाजार नहीं है और उन्हें अच्छा दाम उसका नहीं मिल पाता था, अब किसानों के लिए ट्रेन चलने से इसका फायदा मिलेगा. शहडोल में ही कुछ लोग फूलों की खेतीं करते हैं, लेकिन जिले में फूलों के लिए बड़ा बाजार नहीं है, ट्रेन की सुविधा मिल जाने से अब वो बड़े बाजार में अपनी फसल ले जाकर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं.

Intro:Note_ इंटरव्यू भारतीय किसान संघ के जिला अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह का है।

जानिए किसान नेता के नजरिए से किसानों के लिए कितना हितकारी रहा बजट ?

शहडोल- केंद्रीय बजट आ चुका है और इसे लेकर लोगों की उत्सुकता भी खत्म हो चुकी है, आख़िर देश के किसानों का अपने इस बजट में देश के वित्तमंत्री जी ने कितना ख्याल रखा है किसानों के लिए कैसा रहा बजट इसे जानने के लिए हमने बात की भारतीय किसान संघ के जिला अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह से। एक किसान नेता के नज़रिए से जानिए आखिर किसानों के लिए कैसा रहा बजट।


Body:जो उम्मीद किया वो देने की कोशिश

बजट को लेकर भारतीय किसान संघ के जिला अध्यक्ष भानुप्रताप सिंह कहते हैं, इस बजट में हमने पहले भी उम्मीद जताई थी कि इस बजट में वक सुरक्षित अनाज भंडारण की ओर सरकार ध्यान दे क्योंकि किसान इतनी मेहनत से अनाज उगाता है और हमारे देश में वो बर्बाद हो जाता है तो सरकार से इस बजट में हमको उम्मीद थी और वो बजट में सामने आई, देखिये उत्पादन के मोर्चे पर तो किसान बहुत हद तक सफल हो गए लेकिन उत्पादन के बाद में जो विभन्न कारणों से नुकसान होता है फसलों का उसकी बचत के लिए उसके सुरक्षा के लिए अनाज भंडारण योजना के अन्तर्गत कम से कम पंचायत स्तर पर एक गोदाम के निर्माण की बात हम लोगों ने की थी और वही बात सामने आई,ये खुशी की बात है और इससे शहडोल सहित मध्यप्रदेश के साथ ही पूरा देश लाभान्वित होगा।

दूसरी बात जो बजट में प्राकृतिक ऊर्जा का स्त्रोत, सौर ऊर्जा उसमें सरकार ने जो सोलर पंप वितरण की योजना बनाई है सोलर ऊर्जा के उपयोग की दिशा में जो सरकार अब कृषि क्षेत्र में सोच रही है और इसे अपने बजट में भी रखा है इससे किसानों को लाभ मिलेगा। हमारे शहड़ोल जिले में भी इसका फायदा मिलेगा।

किसानों के लिए ट्रेन इससे कैसा फायदा

किसान नेता भानुप्रताप सिंह कहते हैं किसानों के लिए ट्रेन चलाने की बात जो बजट में आई है वो बेहतर है क्योंकि इससे किसानों को बहुत फायदा मिलेगा।
बहुत से ऐसे फसल होते हैं जो नज़दीकी बड़े बाजार तक नहीं पहुंच पाते हैं खासकर छोटे जिलों की ही बात करें जहां कई फसलों के लिए बड़ा बाजार नहीं है और उन्हें अच्छा दाम उसका नहीं मिल पाता था अब किसानों के लिए ट्रेन चलने से इसका फायदा वो ले सकते हैं, ,उदाहरण के लिए हमारे शहड़ोल में ही कुछ लोग फूलों की खेतीं करते हैं, लेकिन जिले में फूलों के लिए बड़ा बाजार नहीं है, ट्रेन सुविधा मिल जाने से वो बड़े बाज़ार में अपनी फसल ले जाकर अपने फसल के अच्छे दाम ले सकते हैं। ट्रेन सुंदर साधन है इससे हमारे किसानों को लाभ मिलेगा।




Conclusion:किसानों के लिए कैसा बजट

किसान नेता भानुप्रताप सिंह कहते हैं कि इस बजट से किसानों को फायदा मिलने वाला है, पूरा बजट किसानों के नज़रिए से बेहतर है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.