राज्यपाल मंगूभाई छगनभाई पटेल का सीहोर दौरा, बेटियों को पढ़ाने पर दिया जोर

author img

By

Published : Jul 14, 2021, 2:12 PM IST

governer mangubhai patel

प्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई छगनभाई पटेल सीहोर के बुधनी तहसील का दौरा किया. जहां प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत नए आवास का अवलोकन किया. राज्यपाल ने कार्यक्रम के दौरान बेटियों को पढ़ाने की अपील की और पढ़े-लिखे युवाओं से पढ़ने-लिखने से वंचित रहे लोगों को शिक्षित करने की अपील की.

सीहोर(sehore)। जिले के बुधनी के रेहटी तहसील में बुधवार को मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई छगनभाई पटेल ने आदिवासी ग्राम सुराई,आमडो,ढावा का दौरा किया.राज्यपाल ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्मित आवास का अवलोकन किया.राज्यपाल ने कार्यक्रम में बेटीयों को पढ़ाने पर जोर दिया साथ ही स्व सहायता समूह की महिलाओं से चर्चा भी की.

राज्यपाल मंगूभाई छगनभाई पटेल ने किया सीहोर का दौरा

कार्यक्रम में सीहोर जिले के प्रभारी मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में दिन रात काम करते हुए कोरोना पर नियंत्रण पाया. डॉ चौधरी ने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार के क्षेत्र में निरंतर काम कर रहे हैंय प्रदेश कोरोना के बाद अब तेजी से विकास की ओर आगे बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि करोना की संभावित तीसरी लहर को रोकने के लिए सभी को कोविड गाइडलाइन का पान करना चाहिए.

बेटियों को पढ़ाने पर दिया जोर

राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा ही बदलाव की बुनियाद है. सभी बच्चों को पढ़ाना है. बेटा-बेटी में भेद नहीं करें. बेटियों को भी पढ़ाना चाहिए. बेटियां दो परिवारों को जोड़ती है और जीवन भर साथ निभाती हैं. उन्होंने कहा कि समाज के निचले तबके के लोगों को आगे लाने के लिए सबको मिलकर काम करना चाहिए.हम सभी को उन लोगों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने में मदद करना चाहिए जो उनके हकदार हैं.

हुजूर मैं जिन्‍दा हूं ! 8 साल पहले इन्होंने मुझे मार दिया, आप ही सुलझाओ ये पहेली

पढ़े-लिखे युवाओं से की पढ़ने-लिखने से वंचित रहे लोगों की मदद की करने की अपील

पढ़े-लिखे युवाओं से आह्वान किया है कि समाज के जो लोग पढ़ने-लिखने से वंचित रह गए हैं, उन्हें समय निकालकर पढ़ाने का काम करें. ताकि वो भी जीवन में आगे बढ़ सकें. राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने ग्राम आमडो में पौधरोपण भी किया.महामहिम राज्यपाल ने ग्राम आमडो में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को हितलाभ से लाभान्वित किया .राज्यपाल ने ग्राम ढाबा में ग्राम पंचायत भवन का अवलोकन किया और स्व सहायता समूह की महिलाओं से चर्चा की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.