ETV Bharat / state

MP Sehore: Amazon के साथ हेराफेरी, डिलेवरी ब्वॉय ने 30 लाख का नकली सामान रखा

author img

By

Published : Jun 12, 2023, 5:54 PM IST

सीहोर में हेराफेरी का बड़ा मामला सामने आया है. देल्हिवेरी लिमिटेड लॉजिस्टिक कंपनी द्वारा अमेजन एप को भेजे जा रहे GPS स्मार्ट वॉच के 20 पार्सल में असली की जगह नकली सामान भेजा जा रहा था. इस मामले में कंपनी के सिक्योरिटी ऑफिसर ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है.

sehore delivery boy replace goods worth 30 lakhs
सीहोर के डिलीवरी बॉय ने बदला 30 लाख का सामान

सीहोर के डिलीवरी बॉय ने बदला 30 लाख का सामान

सीहोर। जिले के भैरूंदा से नकली सामान डिलेवरी का मामला सामने आया है. इंदौर रोड पर संचालित देल्हिवेरी लिमिटेड लॉजिस्टिक कंपनी के ब्रांच मैनेजर, असिस्टेंट मैनेजर और डिलेवरी ब्वॉय के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है. आरोप है कि इन्होंने ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी ​अमेजन एप के माध्यम से आए एप्पल कंपनी की GPS स्मार्ट वॉच के 20 पार्सल जिसकी कुल कीमत 30 लाख 63 हजार 515 रुपए को बदलकर नकली वॉच की डिलेवरी की है. इस मामले में देल्हिवेरी लिमिटेड लॉजिस्टिक कंपनी के सिक्युरिटी ऑफिसर ने रिपोर्ट दर्ज कराई है.

पार्सल में रखे नकली प्रॉडक्ट: कंपनी के सिक्योरिटी ऑफिसर ने भैरूंदा पुलिस को बताया कि "मई माह में अमेजन कंपनी से ई-मेल आया कि कंपनी द्वारा भेजे जा रहे पार्सलों के साथ हेराफेरी कर असली प्रोडेक्ट की जगह नकली प्रॉडक्ट का पार्सल हमें रिटर्न किया जा रहा है." सूचना प्राप्त होने के बाद कंपनी के अधिकारी ने जब 29 मई को भैरूंदा देल्हिवेरी ब्रांच का दौरा किया. इस दौरान ब्रांच में लगे सीसीटीवी फुटेज चेक किए तो पाया कि फरवरी से मई माह के बीच सेंटर मैनेजर नरेंद्र राठौर, असिस्टेंट मैनेजर हरीश विश्वकर्मा और डिलेवरी ब्वॉय दिलीप राठौर ऑफिस खुलने से पहले ही सेंटर से पार्सल ले जाते और कुछ समय बाद उसी पार्सल को वापस रखते हुए दिखाई दिए. ये तीनों यहीं पार्सल कस्टमर के ऑर्डर के कैंसिलेशन के आधार पर वापस करते थे. इस संबंध में जब पूछताछ की गई तो तीनों की मिलीभगत कर षडयंत्रपूर्वक मामले को अंजाम देना पाया गया.

ये खबरें भी पढ़ें....

आरोपियों की तलाश में पुलिस: तीनों आरोपी इस काम को लंबे समय से अंजाम दे रहे थे. डिलेवरी ब्वॉय दिलीप राठौर ने बताया कि "यह काम वह मैनेजर नरेन्द्र राठौर के कहने पर करता था. सेंटर से पार्सल निकालकर उन्हें देता और 1 से 2 घंटे बाद उसी पार्सल को वापस सेंटर में लाकर रख देते थे." ब्रांच के दौरे के दौरान मैनेजर छुट्टी पर थे और जब उनका मोबाइल लगाया तो वह बंद पाया गया. इसके बाद से लेकर अभी तक वह छुट्टी से वापस नहीं लौटे. वहीं इस मामले पर भैरूंदा एसडीओपी आकाश अमलकर ने बताया कि देल्हिवेरी लिमिटेड लॉजिस्टिक कंपनी के सिक्यूरिटी ऑफिसर की शिकायत पर 3 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है और आरोपियों की तलाश जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.