ETV Bharat / state

अंतरराज्यीय गांजा तस्कर गिरोह का पर्दाफाश, चार गिरफ्तार

author img

By

Published : Mar 16, 2021, 6:39 PM IST

सतना पुलिस ने गांजा की तस्करी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने 3 आरोपियों के पास से 431 किलो गांजा, एक लोडर वाहन, एक कार जब्त किया है. गांजे और वाहन की कीमत 1 करोड़ रुपए बताई जा रही है.

inter-state gang smuggling arrested
अंतरराज्यीय गिरोह के चार आरोपी हुए गिरफ्तार

सतना। पुलिस ने मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के 4 आरोपियों को पकड़ा है. वहीं मौके से दो आरोपी फरार हो गए, जिसनकी तलाश पुलिस कर रही है. पुलिस ने आरोपियों से गांजा, वाहन और कुल 1 करोड़ 2 लाख 10 हजार का सामान जब्त किया है. सतना पुलिस अधीक्षक ने इस पूरे मामले का खुलासा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया है.

'कौन बनेगा करोड़पति' से जीती रकम पर शौहर की नजर, न देने पर ट्रिपल तलाक

आरोपियों से भारी मात्रा में गांजा जब्त

सतना पुलिस ने गांजा की तस्करी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने 3 आरोपियों के पास से 431 किलो गांजा, एक लोडर वाहन, एक कार जब्त किया है. गांजे और वाहन की कीमत 1 करोड़ बताई जा रही है. इसके अलावा पुलिस ने 2 लाख 10 हजार रुपए का सामान भी बरामद किया है. इस पूरे मामले का खुलासा सतना पुलिस अधीक्षक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया. उन्होंने बताया कि लगातार सतना पुलिस नशे के कारोबारियों पर कार्रवाई कर रही है. जिसके तहत सूचना के आधार पर दबिश दी गई. जहां पर पुलिस ने चार आरोपियों सहित भारी मात्रा में गांजा बरामद किया. आरोपियों का मुख्य सरगना संदीप तिवारी और इसके साथ तीन आरोपी संजीत विश्वास, राजकुमार सेन, पवन पाल को को गिरफ्तार किया है. वहीं दो फरार आरोपी लालमणि जयसवाल और नीरज तिवारी की पुलिस तलाश कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.