ETV Bharat / state

घर से नदी में नहाने निकली तीन बच्चियों की डूबने से मौत

author img

By

Published : Oct 15, 2019, 5:32 PM IST

Updated : Oct 16, 2019, 10:02 AM IST

सागर के गढ़ाकोटा थाना क्षेत्र की सुनार नदी में डूबने से एक ही परिवार की तीन बच्चियों की दर्दनाक मौत हो गई. जिसके बाद पूरे क्षेत्र में मातम का माहौल है.

तीन बच्चियों की नदी में डूबने से मौत

सागर। गढ़ाकोटा थाना क्षेत्र में सुनार नदी में डूबने से 3 मासूम बच्चियों की दर्दनाक मौत हो गई. तीनों मासूम बच्चियां एक ही परिवार की हैं. बच्चों की मौत के बाद गढ़ाकोटा के गांधी वार्ड स्थित मासूम के परिवार और क्षेत्र में मातम का माहौल है. तीनों बच्चियों के साथ एक अन्य बच्ची भी थी जिसे रेस्क्यू टीम ने सकुशल पानी से बाहर निकाल लिया.

तीन बच्चियों की नदी में डूबने से मौत

करीब सुबह 11बजे घर से नहाने के लिए सुनार नदी के किनारे गई थीं. लेकिन अचानक गहरे पानी में चली गई. जिससे तीनों बच्चियों की डूबने से मौत हो गई. इन तीनों के साथ एक अन्य बच्ची भी थी जिसे रेस्क्यू टीम ने सकुशल पानी से बाहर निकाल लिया। लेकिन दुर्भाग्यवश बाकी तीन बच्चियों को नहीं बचाया जा सका. मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह तीनों शवों को नदी से निकाला, जिसके बाद उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया गया.

बच्चियों के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. दुखी परिजनों से मिलने नेता प्रतिपक्ष और स्थानीय विधायक गोपाल भार्गव के बेटे अभिषेक भार्गव पहुंचे. विधायक ने घटना पर शोक जताते हुए पीड़ित परिजनों को शासन द्वारा आर्थिक सहायता दिलाने की बात कही है.

Intro:सागर । सागर के गढ़ाकोटा थाना क्षेत्र मैं सुनार नदी में डूबने से 3 मासूम बच्चियों की दर्दनाक मौत हो गई। यह तीनों मासूम बच्चियां एक ही परिवार की है । बच्चों की मौत के बाद गढ़ाकोटा के गांधी वार्ड स्थित मासूम के परिवार और क्षेत्र में मातम पसर गया है। यह तीनों मासूम बच्चियां पूनम 8 वर्ष काजल 5 वर्ष और खुशी 4 वर्ष की थी, जोकि करीब 11:00 बजे घर से नहाने के लिए सुनार नदी के किनारे गई थी, लेकिन अचानक गहरे पानी में चले जाने से तीनों की मौत हो गई । Body:इन तीनों के साथ एक अन्य बच्ची भी थी जिसे रेस्क्यू टीम ने सकुशल पानी से बाहर निकाल लिया। लेकिन दुर्भाग्यवश बाकी तीन बच्चियों को नहीं बचाया जा सका। मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह तीनों शवों को नदी से निकाला, जिसके बाद उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। वहीं परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है, दुखी परिजनों से मिलने नेता प्रतिपक्ष और स्थानीय विधायक गोपाल भार्गव के बेटे अभिषेक भार्गव पहुंचे। जिन्होंने घटना पर शोक जताते हुए गोपाल भार्गव द्वारा पीड़ित परिजनों को शासन द्वारा आर्थिक सहायता दिलाने की बात कही ।

बाइट- अभिषेक भार्गव बीजेपी नेता
बाईट-परसराम पटेल मृतक के पिता
बाईट-कमलेन्द्र कलचुरी थाना प्रभारीConclusion:
Last Updated : Oct 16, 2019, 10:02 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.