ETV Bharat / state

Shivraj In Sagar: PM मोदी के सागर दौरे की तैयारियों का शिवराज सिंह ने लिया जायजा, संत रविदास मंदिर का करेंगे भूमिपूजन

author img

By

Published : Aug 10, 2023, 10:05 PM IST

12 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बडतूमा में संत रविदास मंदिर और संग्रहालय का भूमिपूजन करेंगे. गुरुवार को शिवराज सिंह चौहान ने पीएम मोदी के कार्यक्रमों की तैयारियों का जायजा लिया.

Shivraj Singh Chouhan In Sagar
पीएम मोदी के कार्यक्रमों की तैयारियों का शिवराज ने लिया जायजा

सागर पहुंचे शिवराज सिंह चौहान

सागर। सागर के बडतूमा में संत रविदास के भव्य मंदिर और संग्रहालय का भूमिपूजन 12 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करने जा रहे हैं. बडतूमा में मंदिर के भूमिपूजन के अलावा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ढाना में एक विशाल सभा को संबोधित करेंगे. दोनों कार्यक्रमों की तैयारियों का जायजा लेने गुरुवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह सागर पहुंचे, जहां उन्होंने बड़तूमा में बन रहे संत रविदास मंदिर के निर्माण स्थल का अवलोकन व ढाना में 12 अगस्त को होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा की तैयारी का निरीक्षण किया. इस अवसर पर लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव, नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह, राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे.

Sagar news in hindi
शिवराज सिंह चौहान ने लिया तैयारियों का जायजा

सामाजिक समरसता के अग्रदूत थे संत रविदासः मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने सभा स्थल के मंच, हैलीपैड, डोम का अवलोकन कर अन्य सुविधाओं की जानकारी अधिकारियों से प्राप्त की. सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि संत रविदास ने भारतीय संस्कृति और समरसता के लिए अभूतपूर्व कार्य किया है. उन्होंने कर्म को महत्व दिया, वे परिश्रम से जो भी अर्जित करते थे, उसे संत सेवा और समाज को अर्पित कर देते थे. कई राजा और मीराबाई भी उनके शिष्य थीं. संत रविदास वास्तव में सामाजिक समरसता के अग्रदूत थे. सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि "मैंने सागर में 8 फरवरी को संत रविदास मंदिर की योजना को भव्य रूप देकर निर्माण कराने की घोषणा की थी, जिसके परिप्रेक्ष्य में अब भव्य और अलौकिक मंदिर बनेगा." उन्होंने बताया कि सभा स्थल पर सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं. सागर जिले का प्रत्येक नागरिक सौभाग्यशाली है, जो इस जिले की भूमि पर मंदिर निर्माण के भूमि पूजन के लिए वैश्विक नेता और यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 12 अगस्त को आगमन हो रहा है.

Sagar News
पीएम मोदी के कार्यक्रम की तैयारियों का सीएम ने लिया जायजा

ऐसा होगा संत रविदास का मंदिर और संग्रहालयः सीएम शिवराज सिंह ने बताया कि मंदिर नागर शैली में 10 हजार वर्ग फीट में बनेगा. यहां पर इंटरप्रिटेशन म्यूजियम बनेगा. संस्कृति और रचनात्मकता के साथ संत रविदास के कृतित्व - व्यक्तित्व को प्रदर्शित करने वाला संग्रहालय भी बनेगा. संग्रहालय में 4 गैलरी बनेगी, जिनमें भक्ति मार्ग, निर्गुण पंथ में योगदान, संत जी का दर्शन और उनके साहित्य, समरसता का विवरण भी रहेगा. लाइब्रेरी के अलावा संगत हाल, जल कुंड, भक्त निवास भी बनेगा, जो अध्यात्मिक सुविधाओं से युक्त होगा. भक्त निवास में देश-विदेश से संत रविदास के अनुयायी और अध्येता आएंगे, जिन्हें संत रविदास के जीवन से प्रेरणा मिलेगी. 15 हजार वर्गफीट में भोजनालय का निर्माण होगा. मंदिर में 2 भव्य प्रवेश द्वार होंगे, सीसीटीवी कैमरे और लाइटिंग की व्यवस्था भी रहेगी.

Sagar News In Hindi
सागर पहुंचे सीएम शिवराज सिंह चौहान

ये भी पढ़ें :-

आस्था और भक्ति का अभूतपूर्व स्थल होगा बडतूमाः मुख्यमंत्री ने बताया कि संत रविदास का मंदिर और कला संग्रहालय भव्य होगा, जो श्रद्धा, आस्था और भक्ति का अभूतपूर्व स्थल होगा. दार्शनिक और अध्येता और जिज्ञासु भी देश-विदेश से आएंगे. संत रविदास जी का कृतित्व-व्यक्तित्व और दर्शन पूरी दुनिया के लिए प्रेरणादाई होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.