ETV Bharat / state

Tax Evasion Exposed: ऑनलाइन कारोबार करने वाली 12 फर्म पर छापेमारी, ढाई करोड की टैक्स चोरी आई सामने, कार्रवाई जारी

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 14, 2023, 9:46 PM IST

Updated : Oct 14, 2023, 9:54 PM IST

tax evasion worth crores exposed in sagar
सतना सेल्स टैक्स की कार्रवाई

आनलाइन कारोबार करने वाली 12 सतना सेल्स टैक्स की टीम की सागर में छापामार कार्रवाई जारी है. 10 अक्टूबर से शुरु हुई छापेमारी में ढ़ाई करोड़ की टैक्स चोरी की राशि की वसूली हुई है. वहीं टीम अब शहर के तहसीली इलाके में कटारिया परिवार की सात फर्मों पर कार्रवाई कर रही है. फर्म पर छापेमारी, ढाई करोड की टैक्स चोरी आई सामने, कार्यवाही जारी।

ऑनलाइन कारोबार करने वाली 12 फर्म पर छापेमारी

सागर। पिछले 10 अक्टूबर से डेरा डाले सतना सेल्स टैक्स की टीम ने सागर शहर में ई कॉमर्स कारोबार से जुड़ी 12 फर्म पर छापेमार कार्रवाई की है. इन सभी फर्म्स पर विभाग को टैक्स चोरी की आशंका है. 10 अक्टूबर को पांच फर्मों पर शुरू हुई कार्रवाई समाप्त हो गयी. अब शहर के तहसीली इलाके में एक ही परिवार की सात फर्म्स पर छापेमारी शुरू की गयी है, जो आने वाले दिनों तक चलने की संभावना है. पिछली पांच फर्म से टैक्स चोरी के मामले में ढाई करोड़ की वसूली हुई है और अभी भी दस्तावेजों और बिल की जांच जारी है.

क्या है मामला: दरअसल 10 अक्टूबर की सुबह सतना से सागर पहुंची सेल्स टैक्स की टीम ने शहर के तिली इलाके में चंदवानी परिवार की चार ई कॉमर्स फर्म और एक आकाश फबयानी की आकाश मार्केटिंग पर छापे की कार्रवाई शुरू की थी. चंदवानी फर्म पर हो रही कार्रवाई शुक्रवार रात को समाप्त हो गयी थी और उन्होंने टैक्स चोरी स्वीकार की है.

बढ़ सकती है जुर्माने की रकम: डिप्टी कमिश्नर उमेश त्रिपाठी ने बताया कि ''10 अक्टूबर को जिन फर्मों की जांच शुरू हुई थी, वो पूरी कर ली गयी हैं. इनसे टैक्स चोरी के ढ़ाई करोड़ रुपए जमा कराए गए हैं. तिली इलाके में एक ही घर में संचालित प्रदीप चंदवानी की चार फर्म में से एक प्रदीप एसोसिएट्स से सबसे ज्यादा 92 लाख, रजनी इंपैक्स से 45 लाख और नितेश ट्रेडर्स से 37 लाख रुपये वसूले गए हैं. वहीं प्रदीप चंदवानी के रिश्तेदार आकाश मार्केटिंग के मालिक आकाश फबयानी ने भी टैक्स चोरी स्वीकार की है. यहां से विभाग ने कुछ दस्तावेज और बिल भी बरामद किए हैं, जिन्हें जब्त कर जांच की जाएगी. जांच के बाद अनियमितता पाए जाने पर टैक्स चोरी और जुर्माने की रकम और बढ़ सकती है.''

Also Read:

एक परिवार की सात फर्म पर कार्रवाई: शनिवार से जीएसटी टीम ने नए कारोबारी पर कार्रवाई शुरू की है. शहर के तहसीली इलाके में कटारिया परिवार की सात फर्म संचालित हैं, जो ई कॉमर्स कारोबार से जुड़ी हैं. इन फर्म के जरिए इलेक्ट्रिकल्स और इलेक्ट्रानिक्स के सामान का आनलाइन कारोबार होता है. यहां भी बड़े पैमाने पर टैक्स चोरी की आशंका है. आज फर्म के स्टाक की जांच के साथ-साथ बिलिंग और तमाम दस्तावेज की जांच की जा रही है, जो अभी जारी रहने की संभावना है. विभाग को भरोसा है कि इन फर्मों से भी करोडों की टैक्स चोरी सामने आएगी.

Last Updated :Oct 14, 2023, 9:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.