ETV Bharat / state

बीना रेलवे स्टेशन पर पुलिस आरक्षक की जूतों से पिटाई, महिला और उसके साथी ने जमकर धुना

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 6, 2024, 5:05 PM IST

Updated : Jan 6, 2024, 8:55 PM IST

Police Constable Pitai
बीना रेलवे स्टेशन पर पुलिस आरक्षक की पिटाई

Police Constable Pitai: सागर जिले के बीना रेलवे स्टेशन पर एक पुलिस आरक्षक की जमकर पिटाई होते हुए वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में एक महिला और पुरुष आरक्षक को जूतों से मार रहे हैं.

सागर के बीना रेलवे स्टेशन पर पुलिस आरक्षक की पिटाई करते महिला और पुरुष

सागर। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो के बारे में कहा जा रहा है कि ये वीडियो बीना रेलवे स्टेशन का है. इस वीडियो में पुलिस की वर्दी पहने एक शख्स को एक महिला और उसका साथी जमकर मारपीट कर रहा है. महिला जहां पुलिस वाले को चप्पलों से पीट रही है. तो उसका साथी भी उसे बेरहमी से पीट रहा है. जीआरपी थाना बीना का कहना है कि टिकिट घर पर पुलिस के प्रधान आरक्षक के साथ मारपीट हुई है. हालांकि इस मामले में पुलिस को कोई शिकायत नहीं मिली है.

क्या है मामला

सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो को सागर जिले के बीना रेलवे स्टेशन की टिकट खिड़की का बताया जा रहा है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक पुलिस के जवान को एक महिला और उसके साथी किस तरह से मारपीट कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि ये वीडियो 4 जनवरी के सुबह करीब 4 बजे का है. जब बीना के जीआरपी थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक के साथ मारपीट की गई.वीडियो में देखकर लग रहा है कि पुलिस वाला नशे की हालत में था और हो सकता है कि उसने टिकट खिड़की पर महिला के साथ बदतमीजी की हो, क्योंकि महिला के साथ जो पुरूष था, वह पुलिस वाले की कालर पकड़े कहता नजर आ रहा है कि और दारू पीएगा.

जमीन पर पटककर मारा

वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि पुलिस वाले के साथ एक महिला और उसका साथी पुरूष जमकर मारपीट कर रहा है. महिला जहां पुलिस वाले को जमीन पर पटककर पीट रही है, तो दूसरी तरफ उसका साथी पुरूष अपने जूते से उसे बेरहमी से पीट रहा है. पुलिस वाले को जमीन पर पटककर पीटने के बाद लोगों के रोकने पर महिला और पुरूष रूके और पुलिस वाला माफी मांगता नजर आया.

ये भी पढ़ें:

क्या कहना है पुलिस का
इस मामले में बीना जीआरपी थाना के प्रभारी एमपी ठक्कर से मिली जानकारी के अनुसार वीडियो में दिख रहा शख्स जीआरपी थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक है, जो पुलिस की वर्दी में है. 4 जनवरी की सुबह करीब 4 बजे मौजूद यात्रियों ने बीना रेलवे स्टेशन की टिकट घर में मारपीट कर दी थी. मारपीट के पीछे की की जानकारी नहीं लगी है. मारपीट की इस घटना में किसी भी पक्ष की तरफ से कोई शिकायत नहीं की गयी है. वहीं जिस प्रधान आरक्षक के साथ मारपीट हुई वह घटना के समय ड्यूटी पर भी तैनात नहीं था. चूंकि पुलिस वाले के साथ घटना बीना जंक्शन पर टिकट घर पर हुई है, इसलिए वरिष्ठ अधिकारियों ने मामले की जांच कर रिपोर्ट मांगी है. मामले की जांच की जा रही है.

Last Updated :Jan 6, 2024, 8:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.