ETV Bharat / state

Sagar University News पहली बार में धराशायी हुई सेंट्रल और स्टेट यूनिवर्सिटी प्रवेश परीक्षा, CIUT के जरिए हुए एग्जाम अभी तक अधूरे

author img

By

Published : Sep 9, 2022, 9:20 AM IST

Updated : Sep 9, 2022, 12:21 PM IST

सागर जिले की सेंट्रल यूनिवर्सिटी सहित कई स्टेट में प्रवेश परीक्षा अप्रैल माह में हो गई थी, लेकिन अभी तक एंट्रेस एग्जाम का रिजल्ट नहीं आया है. लिहाजा सेशन में देरी होने के चलते छात्र किसी निजी कॉलेज या यूनिवर्सिटी में एडमिशन ले रहे हैं. वहीं विश्वविद्यालय के मीडिया अधिकारी का कहना है कि थोड़ी देर जरुर हुई है लेकिन परिणाम जल्द ही आ जाएंगे.Sagar Dr Hari Singh Gour University, sagr University entrance exam result not out

Sagar University News
सागर यूनिवर्सिटी

सागर। नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू होने के बाद सेंट्रल और कई स्टेट यूनिवर्सिटी में सीईयूटी के जरिए सत्र 2022-23 के लिए प्रवेश परीक्षा की प्रक्रिया अप्रैल माह में शुरू की गई थी, लेकिन सितंबर माह तक प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई है. हांलाकि प्रवेश परीक्षा तो हो चुकी है, लेकिन अभी तक रिजल्ट घोषित नहीं हुआ है. इन हालातों में छात्र परेशान हैं और थक हार कर दूसरे कोर्स या निजी यूनिवर्सिटी और कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए मजबूर हैं. सागर सेंट्रल यूनिवर्सिटी के भी यही हाल हैं. सेंट्रल यूनिवर्सिटी का कहना है कि प्रक्रिया में देरी के लिए हम जिम्मेदार नहीं हैं, क्योंकि यह प्रक्रिया यूजीसी द्वारा की जा रही है.Sagar Dr Hari Singh Gour University

पहली बार सीईयूटी के जरिए प्रवेश परीक्षा: केंद्र सरकार द्वारा नई शिक्षा नीति लागू किए जाने के बाद तय किया गया था कि देश की सभी सेंट्रल यूनिवर्सिटी और जो स्टेट यूनिवर्सिटी इस प्रक्रिया का हिस्सा बनना चाहेंगी. उनमें सीईयूटी के जरिए एडमिशन किए जाएंगे, मध्यप्रदेश में डॉ हरिसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय, जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकंटक और देवी अहिल्या हवाई विश्वविद्यालय इंदौर में सीईयूटी के जरिए एडमिशन होना था. इसके अलावा पूरे देश में 44 केंद्रीय विश्वविद्यालय और 86 स्टेट यूनिवर्सिटी में सीईयूटी के जरिए अप्रैल माह में प्रवेश प्रक्रिया शुरू हुई थी, लेकिन यह प्रवेश प्रक्रिया इतनी धीमी गति से चल रही है कि सितंबर माह तक परीक्षा परिणाम घोषित नहीं हुआ है. सीईयूटी के जरिए इन विश्वविद्यालयों में प्रवेश लेने वाले छात्र अब परेशान हो रहे हैं, क्योंकि प्रक्रिया काफी लंबी है. परीक्षा परिणाम आने के बाद काउंसलिंग की प्रक्रिया होगी और सीट एलॉटमेंट के बाद दावा आपत्ति भी की जाएगी. फिर जाकर अंतिम रूप में एडमिशन मिलेगा.

एंट्रेस एग्जाम का नहीं आया रिजल्ट
अप्रैल में शुरू हो गई थी प्रक्रिया अब तक हो रहा है रिजल्ट का इंतजार: सीईयूटी की प्रक्रिया अप्रैल माह में शुरू हो गई थी. स्नातक कक्षाओं में प्रवेश के लिए परीक्षा हो चुकी है, लेकिन पीजी कोर्सेज के लिए अभी तक की परीक्षा भी आयोजित नहीं की गई है. सितंबर माह बीत जाने के बाद भी स्नातक स्तर की परीक्षा का रिजल्ट अभी घोषित नहीं हुआ है. देरी के कारण सत्र 2022-23 का एकेडमिक कैलेंडर पूरी तरह से गड़बड़ा गया है. पहले जुलाई तक प्रवेश प्रक्रिया पूरी होकर नियमित कक्षाएं शुरू हो जाती थी. सीईयूटी शुरू होने के बाद अब तक नियमित कक्षाएं तो छोड़िए, प्रवेश प्रक्रिया भी पूरी नहीं हो पाई है. ऐसी स्थिति में कई छात्र निजी विश्वविद्यालय और कॉलेज में एडमिशन के लिए मजबूर हो गए हैं.

यूनिवर्सिटीज में एग्जाम को लेकर जल्द जारी होगी गाइडलाइन, नए सत्र की शुरूआत में हो सकती है देरी

सेंट्रल यूनिवर्सिटी सागर के हाल: डॉ हरिसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय सागर में यूजी और पीजी की मिलाकर करीब 3300 सीटें हैं. यूजी की 2200 सीटों में एडमिशन के लिए करीब एक लाख 16 हजार छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था और प्रवेश परीक्षा में हिस्सा लिया था. वहीं पीजी की 1100 सीटों के लिए करीब 2 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. स्नातक स्तर पर प्रवेश के लिए परीक्षा पूरी हो चुकी है, पर पीजी में एडमिशन के लिए अभी तक प्रवेश परीक्षा भी नहीं हुई है.

क्या कहना है सागर विश्वविद्यालय: डॉ हरिसह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय सागर के मीडिया अधिकारी विवेक जायसवाल का कहना है कि पहली बार सीईयूटी के माध्यम से केंद्रीय विश्वविद्यालयों और कुछ राज्यों के विश्वविद्यालयों में प्रवेश प्रक्रिया शुरू की गई है. यह एक अच्छा प्रयोग है क्योंकि एक प्लेटफार्म के जरिए छात्र सभी विश्वविद्यालय में प्रवेश परीक्षा दे सकते हैं. जबकि पहले हर विश्वविद्यालय के लिए अलग से परीक्षा देनी होती थी. पूरे देश में एक साथ प्रवेश प्रक्रिया चल रही है, इसलिए थोड़ी देरी जरूर हुई है, लेकिन जल्दी ही परीक्षा परिणाम आएंगे और काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. (Sagar Dr Hari Singh Gour University) (sagr University entrance exam result not out)

Last Updated :Sep 9, 2022, 12:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.