ETV Bharat / state

क्या सिपाही क्या अफसर..होली के रंग में रंगे पुलिस वाले, पुलिस लाइन में परिवार संग मनाई होली

author img

By

Published : Mar 9, 2023, 7:49 PM IST

रंगों और खुशहाली का त्यौहार बिना किसी हादसे या विवाद के खुशी-खुशी बीते और कोई अप्रिय घटना ना हो, इसके लिए पुलिस को काफी मेहनत करनी पड़ती है. होलिका दहन से लेकर धुलेंडी के दिन तक पुलिस कर्मी मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी निभाते हैं. तब जाकर होली का त्यौहार शांतिपूर्वक मनाया जाता है. इसके बाद भाई दूज के दिन पुलिस वालों की होली मनाई जाती है.

Etv Bharat
Etv Bharat

सागर। जिले की सिविल लाइन स्थित पुलिस लाइन में जमकर होली मनाई गई. इसमें सागर आईजी, डी आईजी पुलिस के अधिकारियों के अलावा पुलिसकर्मियों के परिजन शामिल हुए. ढोल नगाड़ों की थाप पुलिस वालों ने जमकर होली खेली और मस्ती की. क्या सिपाही क्या अफसर होली के रंग में रंगे पुलिस वाले एक ही रंग में नजर आए और एक दूसरे को रंग लगाकर नाच गाकर होली की बधाई दी.

sagar police Holi celebration
एमपी पुलिस की होली

आईजी,एसपी सहित पुलिस की होली: होली के दूसरे दिन भाई दूज के अवसर पर पुलिस की होली मनाने की परंपरा सालों से चली आ रही है. इसी कड़ी में सागर में हर साल पुलिस लाइन में होली का त्यौहार धूमधाम से मनाया जाता है. पुलिस के आला अफसर से लेकर सिपाही तक एक साथ मिलकर होली मनाते हैं. पुलिसकर्मियों के परिवार के लोग भी होली का हिस्सा बनते हैं. ढोल नगाड़ों की थाप पर होली के पारंपरिक गीतों के साथ पुलिसकर्मी नाच गाना और मस्ती करते हुए रंगों में सराबोर होकर जमकर होली मनाते हैं.

sagar police Holi celebration
होली के रंग में रंगे पुलिस वाले

MP Holi Celebration से मिलती-जुलती ये खबरें जरूर पढ़ें...

मस्ती में डूबी पुलिस: सागर पुलिस लाइन में मनाई गई. पुलिस की होली में आईजी अनुराग और डीआईजी-एसपी तरुण नायक के अलावा दोनों एडिशनल एसपी दोनों सीएसपी और शहर के तमाम थानों के थाना प्रभारी के अलावा थानों का पुलिस बल होली की मस्ती में सराबोर नजर आया. ढोल नगाड़े की थाप पर रंगों से शराब और पुलिसकर्मियों ने होली के गीतों पर जमकर मस्ती की और एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर होली की बधाई दी. सख्त अनुशासन के लिए जाने जाने वाली पुलिस होली के अवसर पर अफसर और सिपाही कांतर भूलकर एक दूसरे को रंग लगाते हैं और होली की बधाई देते नजर आए. इस अवसर पर पुलिसकर्मियों के परिजन भी होली में शामिल हुए और सभी ने एक परिवार की तरह मिलजुलकर से होली का त्योहार मनाया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.