ETV Bharat / state

Sagar News: नक्सल हमले में शहीद जवान को नहीं मिला दर्जा, PM मोदी के दौरे पर मां और परिजन घर में मौन रहकर करेंगे सत्याग्रह

author img

By

Published : Aug 1, 2023, 8:56 PM IST

मध्य प्रदेश के सागर शहर से हैरान कर देने वाला मामल सामने आया है. सीआरपीएफ में शामिल हुए 22 साल के युवा सिपाही की नक्सली हमले में मौत हो गई थी. घटना के 21 साल गुजरने के बाद भी प्रदेश सरकार से मिलने वाली सम्मान निधि और अन्य सुविधाएं परिवार को नहीं मिली है. बेटे को शहीद का दर्जा भी नहीं दिया गया है, इसलिए सागर दौरे पर आ रहे पीएम मोदी को शहीद के परिजन घर में मौन रहकर सत्याग्रह करेंगे.

Sagar News
नक्सल हमले में शहीद जवान को नहीं मिला दर्जा

नक्सल हमले में शहीद जवान को नहीं मिला दर्जा

सागर। एक तरफ मध्यप्रदेश सरकार अनुसूचित जाति के लोगों को वोटर को रिझाने के लिए 100 करोड़ का मंदिर बनाने जा रही है. वहीं सागर में बूढी मां और परिजन नक्सली हमले में शहीद अपने सीआरपीएफ के जवान बेटे को शहीद का दर्जा दिलाने के लिए दर-दर ठोकरें खा रहे हैं. आखिरी उम्मीद के तौर पर शहीद की बूढी मां और परिजनों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दौरे के दिन घर पर रहकर मौन सत्याग्रह करने का फैसला किया है. दरअसल 2002 में नक्सलियों के अम्बुश, आईईडी विस्फोट और फायरिंग में सीआरपीएफ के 34 बटालियन के सिपाही प्रदीप लारिया मुठभेड़ में शहीद हो गए थे. शहीद सिपाही प्रदीप लारिया के परिवार को 21 साल बाद भी मध्य प्रदेश सरकार ने पात्र होते हुए भी निर्धारित शहीद का दर्जा, सम्मान निधि, उचित सम्मान एवं सुविधाएं नहीं दी. इस बात से व्यथित होकर आगामी 12 अगस्त 2023 को अपने घर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और शिवराज सरकार का मौन सत्याग्रह के माध्यम से विरोध जताएंगे.

कैसे हुआ प्रदीप लारिया शहीद: दरअसल 11 अगस्त 2002 को सीआररपीएफ की 34 बटालियन की टुकड़ी ने रायगढ़ जिले के गुनुपुर थाना इलाके के गांव गोथाल पड़ार में नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन का संचालन किया. सीआरपीएफ टुकड़ी ने करीब 25 किलोमीटर का रास्ता तय कर टुकड़ी लक्ष्य के नजदीक पहुंची. तभी नक्सलियों ने आईईडी विस्फोट और ताबड़तोड़ फायरिंग के साथ हमला कर दिया. बटालियन का एक वाहन विस्फोट की चपेट में आ गया और वाहन में सवार सभी जवान गंभीर रूप से घायल हो गये. सीआरपीएफ के जवानों को घायल देखकर नक्सिलयों हथियार लूटने आगे बढ़ने लगे. सीआरपीएफ जवानों की बहादुर टुकड़ी ने तुरंत संभल कर नक्सलियों पर फायरिंग शुरू कर दी. बल की टुकड़ी का जवाबी हमला देखकर नक्सली वहीं रूक गये. इसी बीच सीआरपीएफ के वाहन भी वहां पहुंच गये और उन्होंने नक्सलियों पर हमला कर दिया, जिससे घबराकर नक्सली भाग खड़े हुए. इस हमले में सीआरपीएफ के छह वीर जवान सब इंस्पेक्टर पतिराम, सिपाही प्रमोद कुमार त्यागी, सिपाही एमजी अंगाडे, सिपाही धर्मपाल, सिपाही प्रवीण कुमार पांडे और सिपाही प्रदीप कुमार लारिया गंभीर रूप से घायल होकर देश सेवा के कर्तव्य पर वीरगति को प्राप्त हो गए.

ये भी खबरें यहां पढ़ें:

MP Chunav 2023: दलित वोट बैंक साधने बुंदेलखंड आएंगे पीएम मोदी, रविदास मंदिर के भूमिपूजन में होंगे शामिल, भाजपा का ये है प्लान!

MP Chunav 2023: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का सागर दौरा टला, कांग्रेस बोली BJP ने रचा षड्यंत्र

क्या कहना है परिवार का: शासन के भेदभावपूर्ण और संवेदनहीन व्यवहार से शहीद परिवार को मानसिक रूप से प्रताड़ित हुआ है और शहीद की मां हृदय रोग से पीड़ित हो गयी है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से तीन बार मिलकर गुहार लगाने के बाद भी परिवार की समस्या का समाधन नहीं किया गया. शहीद के परिवार की प्रमुख मांगे इस प्रकार हैं.

  1. शहीद प्रदीप कुमार लारिया के लिये 'शहीद का दर्जा' प्रदान किया जाए, जिसे मध्यप्रदेश शासन ने अमान्य कर दिया है.
  2. शहीद परिवार के लिये मप्र शासन की शहीद सम्मान निधि 1 करोड़ रूपये प्रदान करने की जाए.
  3. शहीद परिवार के आश्रित सदस्य बड़ा बेटा जो कि एमए, एमलिब और पीएचडी है. एक उच्चशिक्षित बेरोजगार दिव्यांग है। उसे योग्यता के अनुसार विशेष अनुकंपा नियुक्ति दी जाए.
  4. शहीद की आदमकद मूर्ति एक्सीलेंस स्कूल सागर में स्थापित करने और स्कूल का नाम 'शहीद प्रदीप लारिया एक्सीलेंस स्कूल' किया जाए.
  5. इस मामले को विशेष प्रकरण मानकर 'शहीद का दर्जा' 'विशेष अनुकंपा नियुक्ति' 'शहीद सम्मान निधि' मकान एवं अन्य आर्थिक अनुलाभ प्रदान करने की महती कृपा करें.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.