ETV Bharat / state

सागर के नाम एक और उपलब्धि, हाउसिंग अर्बन पॉवर्टी एंड इंफ्रास्ट्रक्चर और अर्बन ट्रांसपोर्ट के लिए मिला अवॉर्ड

author img

By

Published : Apr 26, 2023, 9:17 AM IST

हाउसिंग अर्बन पॉवर्टी एंड इंफ्रास्ट्रक्चर और अर्बन ट्रांसपोर्ट के लिए सागर स्मार्ट सिटी अवॉर्ड से नवाजा गया है. आइए जानते हैं कि सागर को यह अवॉर्ड क्यों मिला और हुडको ने इस अवॉर्ड के लिए किन थीमों पर प्रविष्टि मांगी थी.

smart city sagar
स्मार्ट सिटी सागर

सागर। भारत सरकार के उपक्रम हुडको (हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड) ने सागर स्मार्ट सिटी का चयन लिविंग एनवायरमेंट को बेहतर बनाने के प्रयासों के लिए अवॉर्ड विजेताओं में किया है। केन्द्रीय आवास और शहरी मंत्री हरदीप सिंह पुरी के मुख्य आतिथ्य में हुडको के 53 वें स्थापना दिवस पर 25 अप्रैल को हुडको इंडिया हैबिटेट सेंटर, नई दिल्ली में राष्ट्रीय समारोह आयोजित किया गया. हुडको हर साल अलग-अलग थीम में कुल 10 अवॉर्ड प्रदान करता है, वर्ष 2022-2023 के लिए देशभर से प्राप्त प्रविष्टि में से कुल 7 थीमों में 7 पुरस्कारों के लिए महाराष्ट्र, केरल, उत्तरप्रदेश, तमिलनाडू, उत्तराखंड को एक-एक व मध्यप्रदेश में सागर स्मार्ट सिटी को 2 थीमों हाउसिंग अर्बन पॉवर्टी एंड इंफ्रास्ट्रक्चर और अर्बन ट्रांसपोर्ट के लिए पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

सागर स्मार्ट सिटी को मिला अवॉर्ड
सागर स्मार्ट सिटी को मिला अवॉर्ड

सागर को क्यों मिला अवॉर्ड: सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने शहर को सर्वाेत्तम रहने योग्य शहर बनाने किए प्रयासों में शहर के स्मार्ट पार्क के पुनर्विकास एवं निर्माण और शहर में स्मार्ट और चौड़ी सर्वसुविधायुक्त सड़कों के विकास को सराहा गया. प्रतिष्ठित पुरस्कार के लिए सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड सहित देशभर से प्राप्त प्रविष्टियों के कई दौर के परीक्षण के बाद हुडको अवॉर्ड के ज्यूरी बोर्ड ने फील्ड विजिट के लिए सागर स्मार्ट सिटी का चयन किया, हुडको के ज्वाइंट जनरल मैनेजर एच आर गायधानी के नेतृत्व में फील्ड विजिट के लिए आई टीम ने स्मार्ट पार्क का निरीक्षण किया और लगभग 5 साल पूर्व पार्काें की स्थिति और वर्तमान स्थितियों में आए सकारात्मक बदलावों से शहर के नागरिकों को हो रहे लाभ की सराहना की. उन्होंने निरीक्षण के दौरान बच्चों, महिलाओं, युवाओं, बुजुर्गाें एवं दिव्यांगों सहित सभी नागरिकों की स्वस्थ व खुशहाल जीवनशैली में पार्काें के साथ वार्डों में बनाए गए पार्क एंड प्ले एरिया विकास को महत्वपूर्ण पाया, इनके निर्माण से वायु गुणवत्ता इंडेक्स एवं हरियाली में भी सकारात्मक बदलाव आए हैं.

Read More:

शहरी परिवहन के प्रयासों को भी अवॉर्ड: हुडको की टीम ने स्मार्ट रोड कॉरिडोर निर्माण का भी निरीक्षण किया, स्मार्ट सिटी द्वारा शहरी परिवहन की जटिलताओं को समझते हुए भविष्य में बेहतर परिवहन सुविधाएं और सुगम आवागमन क्षमता विकास के लिए किए कार्यों का भी निरीक्षण किया. उन्होंने स्मार्ट रोड के निर्माण से पूर्व और वर्तमान स्थिति का तुलनात्मक परीक्षण किया, साथ ही स्मार्ट रोड किनारे लैंड स्केपिंग कार्यों की भी जानकारी ली और पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए सड़क चौड़ीकरण व निर्माण के दौरान किए ट्री ट्रांसप्लांट को देखकर सराहना की. सड़क मार्गों से सालों पुराने अतिक्रमण हटाकर किए गए चौड़ीकरण के बाद पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था सहित व्यवस्थित फोरलेन और टूलेन स्मार्ट रोड बनाए जाने से शहर का अर्बन ट्रांसपोर्ट सिस्टम मजबूत बनेगा और सुरक्षित आवागमन और गति के साथ सागर सर्वांगीण विकास में सक्षम बनेगा.

हुडको ने अवॉर्ड के लिए इन थीमों पर मांगी थी प्रविष्टि: अर्बन गवर्नेंस, हाउसिंग अर्बन पॉवर्टी एंड इंफ्रास्ट्रक्चर, अर्बन ट्रांसपोर्ट, एनवायरमेंटल मैनेजमेंट एनर्जी कंजर्वेशन एंड ग्रीन बिल्डिग, सेनिटेशन, अर्बन डिजाइन रीजनल प्लानिंग इनर-सिटी रेविटलाइजेशन एंड कंजर्वेशन, डिजास्टर प्रिपेयर्डनेस मिटीगेशन एंड रिहेबिलिटेशन.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.