ETV Bharat / state

कमलनाथ के 'मदिरा प्रदेश' वाले बयान पर घमासान, BJP ने किया पुतला दहन, भाजपा-कांग्रेस आए आमने-सामने

author img

By

Published : Feb 24, 2023, 8:26 AM IST

Updated : Feb 24, 2023, 9:16 AM IST

मध्यप्रदेश में कमलनाथ के मदिरा वाले बयान पर भाजपा विरोध प्रदर्शन कर रही है. सागर में बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने कमलनाथ का पुतला दहन किया. इस दौरान कांग्रेस-बीजेपी आमने-सामने आ गई.

Kamalnath oppsose Liquor policy MP
कमलनाथ के मदिरा प्रदेश वाले बयान पर घमासान

सागर भाजपा कार्यकर्ता ने जलाया कमलनाथ का पोस्टर

सागर। शहर के हृदय स्थल गौर मूर्ति पर गुरुवार की शाम कांग्रेस कार्यालय के सामने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का पुतला दहन करने की कोशिश की गई. इसके लिए भाजपा और कांग्रेस आमने-सामने आ गए. बीजेपी के जिलाध्यक्ष और विधायक के नेतृत्व में ये प्रदर्शन किया गया. सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता कमलनाथ के उस बयान का विरोध कर रहे थे, जिसमें उन्होंने मध्यप्रदेश को मदिरा प्रदेश कहा था. भाजपा कार्यकर्ता शहर कांग्रेस कार्यालय के सामने कमलनाथ का पुतला दहन करने पहुंचे थे. वहां पहले से मौजूद कांग्रेस कार्यकर्ता भी नारेबाजी करते उनके सामने आ गए. इस दौरान दोनों के बीच झड़प की स्थिति बन गई. इस स्थिति को काबू करने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी. वहीं भाजपा ने आगे जाकर कमलनाथ का पुतला दहन किया.

भाजपा का कमलनाथ के बयान पर प्रदर्शन: पूर्व मुख्यमंत्री और मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ के बयान के विरोध में बीजेपी पूरे प्रदेश में विरोध प्रदर्शन कर रही है. सागर में भी जिला अध्यक्ष गौरव सिसोदिया और स्थानीय विधायक शैलेंद्र जैन के नेतृत्व में बीजेपी के कई कार्यकर्ता कमलनाथ का पुतला दहन करने के लिए पहुंचे थे. गौर मूर्ति पर जैसे ही भाजपा कार्यकर्ता कांग्रेस कार्यालय के तरफ नारेबाजी करते हुए बढ़े और पुतला दहन की कोशिश की, इस बीच कांग्रेस उनके सामने आ गई. इस दौरान दोनों ही पार्टियों के बीच जमकर लात घूंसे चले. पुलिस को स्थिति काबू करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. पुलिस ने दोनों दलों के कार्यकर्ताओं को बलपूर्वक अलग-अलग किया. इसके बाद भी भाजपा कार्यकर्ता कमलनाथ के पुतला दहन पर अड़े रहे. विधायक और जिलाध्यक्ष की मौजूदगी में उग्र प्रदर्शन करते हुए कमलनाथ का पुतला दहन किया गया.

एमपी की शराब नीति से जुड़ी और खबरें यहां पढ़ें

आबकारी नीति पर कमलनाथ का था बयान: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने छिंदवाड़ा में शिवराज सरकार की आबकारी नीति 2023-24 पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए बयान दिया था. उन्होंने कहा कि, "शिवराज सरकार ने मध्यप्रदेश को मदिरा प्रदेश बना दिया है. यहां राशन महंगा है और शराब सस्ती है." कमलनाथ के इस बयान को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी मोर्चा खोल लिया है. उन्होंने ऐसे बयान को मध्यप्रदेश का अपमान बताया है. भाजपा भी कमलनाथ के इस बयान के विरोध में पूरे प्रदेश में पुतला दहन कर रही है.

Last Updated : Feb 24, 2023, 9:16 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.