ETV Bharat / state

MP Sagar Sports इंटीग्रेटेड स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खिलाड़ियों को मिलेगी अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं

author img

By

Published : Sep 14, 2022, 11:17 AM IST

Updated : Sep 14, 2022, 1:22 PM IST

बुंदेलखंड के संभागीय मुख्यालय सागर में खिलाड़ियों और खेलप्रेमियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधाएं जल्द हासिल होंगी. सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा इंटीग्रेटेड स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के तहत बनाए जा रहे सिटी स्टेडियम में इंडोर गेम बिल्डिंग की क्रिकेट, हॉकी, एथलेटिक्स की अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधाएं विकसित की जा रही हैं. ये तमाम तैयारियां अंतिम दौर में पहुंच गई हैं. स्मार्ट सिटी लिमिटेड सागर के चेयरमैन और कलेक्टर दीपक आर्य ने सीईओ राहुल सिंह के साथ तैयारियों का जायजा लिया. कलेक्टर ने निर्देश दिए हैं कि स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स की दीवारों पर खेलों से संबंधित प्रसिद्ध खिलाड़ियों के चित्रों को लगाकर सुंदर बनाएं. MP Sagar Players, Integrated Sports Complex, international level facilities , City Stadium Sagar MP

MP Sagar Sports  Integrated Sports Complex
इंटीग्रेटेड स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं

सागर। कलेक्टर दीपक आर्य ने कहा कि स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स के तहत विकसित हो रहे सिटी स्टेडियम में सबसे प्रमुख क्रिकेट मैदान है. क्रिकेट मैदान में बारिश के कारण उगी खरपतवार को तत्काल हटाकर पूरे मैदान में नेचुरल घास को व्यवस्थित तरीके से लगवाएं और पिच को साफ कराकर फ़ाइनल लेयर का काम कराएं. उन्होंने कहा की फ्लड लाइट लगाने के साथ ही दर्शक दीर्घा को व्यवस्थित बनाएं ताकि दर्शक आराम से यहां बैठकर खेल का आनंद ले सकें. खिलाड़ियों के साथ-साथ हमें दर्शकों को भी बेहतर सुविधाएं मुहैया कराना हैं. दर्शकों से खिलाड़ियों को बेहतर खेल के प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहन मिलता है.

MP Sagar Sports  Integrated Sports Complex
इंटीग्रेटेड स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं
MP Sagar Sports  Integrated Sports Complex
इंटीग्रेटेड स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं

सिटी स्टेडियम में क्रिकेट की अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं : कलेक्टर ने कहा कि बेहतर कलर कॉन्बिनेशन के साथ फ्लड लाइटिंग से इंडोर गेम्स बिल्डिंग को आकर्षक बनाएं. बिल्डिंग के टॉप फ्लोर पर बने बिलियर्ड्स, स्नूकर,स्क्वैश हॉल सहित अलग-अलग फ्लोर पर दी गई खेल सुविधाओं जैसे बेडमिंटन, ताइक्वांडो, टेबिल टेनिस,शूटिंग रेंज, इंडोर क्रिकेट बॉलिंग प्रैक्टिस पिच, जिमनेजियम, बॉक्सिंग रिंग स्पेस आदि का बारीकी से निरीक्षण किया. कलेक्टर दीपक आर्य ने सिटी स्टेडियम में महिला एवं पुरुषों के लिए दी जाने वाली अलग-अलग टॉयलेट व्यवस्था एवं स्पा रूम आदि का भी निरीक्षण किया. उन्होंने यहां लगने वाले खेल उपकरणों की जानकारी ली और विभिन्न उपकरण जैसे जिम उपकरण, बॉलिंग मशीन, वुडन बैडमिंटन कोर्ट सहित अन्य सामग्री को शीघ्रता से इंस्टाल कराने को कहा.

MP Sagar Sports  Integrated Sports Complex
इंटीग्रेटेड स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं
MP Sagar Sports  Integrated Sports Complex
इंटीग्रेटेड स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं
MP Sagar Sports  Integrated Sports Complex
इंटीग्रेटेड स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं

Olympics 2024 in Paris ओलंपिक 2024 की तैयारियों में जुटे MP के खिलाड़ी, दो विदेशी कोच दे रहे ट्रेनिंग

खेल परिसर में हॉकी के लिए एस्ट्रोटर्फ और सिथेंटिक ट्रैक : खेल परिसर मैदान में विकसित की जा रहीं खेल सुविधाओं जैसे हॉकी टर्फ मैदान, सिंथेटिक एथलैटिक ट्रैक, फुटबॉल मैदान, मल्टीपल कोर्ट, वॉलीबॉल कोर्ट आदि का बारीकी से निरीक्षण कर तेजी से काम करने निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधियों को निर्देशित किया. उन्होंने हॉकी मैदान में बिछाई जा रही टर्फ ग्रास का भी निरीक्षण किया और इसके बारे में विस्तार से जानकारी ली. उन्होंने कहा कि इसका स्लोप व्यवस्थित रहे, जिससे खिलाड़ियों को खेलते समय असुविधा न हो. एथलेटिक ट्रैक, फुटबॉल मैदान, वॉलीबॉल मैदान आदि शीघ्रता से तैयार कराएं. इसके साथ ही खेल परिसर में भी दर्शकों के बैठने के लिए दर्शक दीर्घा का निर्माण करें. खेल परिसर के गेट का निर्माण कर पूरे खेल परिसर को सब ओर से सुरक्षित बनाएं. उन्होंने खेल परिसर एवं सिटी स्टेडियम दोनों परियोजनाओं की क्रियान्वयन एजेंसी के प्रतिनिधियों को गुणवत्ता के साथ सभी कार्यों को शीघ्रता से पूर्ण करने के निर्देश दिए.

MP Sagar Players, Integrated Sports Complex, international level facilities , City Stadium Sagar MP

Last Updated :Sep 14, 2022, 1:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.