ETV Bharat / state

MP Mission 2023 संगठन महामंत्री ने लगाई BJP नेताओं की क्लास, बुंंदेलखंड को 51% वोट का लक्ष्य

author img

By

Published : Jan 6, 2023, 7:32 PM IST

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के लिए बीजेपी ने एड़ी चोटी का जोर लगाना शुरु कर दिया है. सागर में बीजेपी के संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा ने बुंदेलखंड के संभागीय मुख्यालय में नेताओं की बैठक ली. जहां उन्होंने 51 प्रतिशत वोट के लक्ष्य की बात कही.

bjp general secretary meeting of leaders
सागर में बीजेपी नेताओं की बैठक

सागर। मिशन 2023 के मद्देनजर सत्ताधारी दल भाजपा ने कमर कसना शुरू कर दी है. भाजपा का गढ़ माने जाने वाले बुंदेलखंड इलाके में पिछले चुनाव में कांग्रेस की कड़ी चुनौती का सामना करने वाली बीजेपी अब मिशन 2023 के लिए बुंदेलखंड में 51 प्रतिशत वोट के लक्ष्य के साथ तैयारी में जुट गई है. इसी कड़ी में बीजेपी के संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा आज सागर पहुंचे और बुंदेलखंड के संभागीय मुख्यालय में तमाम नेताओं की क्लास लगाई. उन्होंने पार्टी के नेताओं और जनप्रतिनिधियों को निर्देश दिए हैं कि 51% प्रतिशत वोट के लक्ष्य के साथ बूथ और शक्ति केंद्रों को तैयार करें. सरकार की विभिन्न योजनाओं से लाभांवित हितग्राहियों को पार्टी से जोड़े, तब जाकर मिशन 2023 सफल होगा.

क्या कहा संगठन महामंत्री ने: मध्य प्रदेश भाजपा के संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा ने कहा है कि प्रत्येक बूथ पर 51 प्रतिशत वोट प्राप्त करना हमारा लक्ष्य है. इसे ध्यान में रखते हुए हमें संभाग के प्रत्येक बूथ और शक्ति केंद्र को तैयार करना है. इसके लिए नियमित कार्यकर्ताओं की बैठकें आयोजित कर योजना बनाई जाए. सागर में आयोजित संभागीय बैठक में सागर संभाग के प्रभारी मुकेश सिंह चतुर्वेदी, केबिनेट मंत्री गोपाल भार्गव, भूपेंद्र सिंह, गोविंद सिंह राजपूत शामिल हुए. बैठक में संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा ने कहा कि युवा मोर्चा द्वारा चलाये जा रहे खिलते कमल एवं खेलेगा मध्यप्रदेश जैसे कार्यक्रमों के माध्यम से हमें अपने-अपने क्षेत्रों में प्रतिभावान युवाओं को आगे लाना है. साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को प्रत्येक बूथ पर सुना जाये, इसकी व्यवस्था करना है. उन्होंने कहा कि प्रत्येक बूथ में बूथ समिति की बैठक,शक्ति केन्द्र की बैठक,मण्डल की बैठक निर्धारित समयानुसार आयोजित होनी चाहिए. प्रत्येक बूथ में पन्ना प्रमुख व पन्ना समिति का गठन कर उनको सक्रिय करना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए, क्योंकि हमें प्रदेश में आने वाले विधानसभा चुनाव में गुजरात विधानसभा चुनाव में आये परिणामों को दोहराना है. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया का ज्यादा से ज्यादा उपयोग कर शासन की जनहितैषी योजनाओं को आम जन तक पहुंचाएं.

bjp general secretary meeting of leaders
सागर में बीजेपी नेताओं की बैठक

गुजरात चुनाव जैसी बड़ी जीत में पन्ना प्रभारियों की अहम: हितानंद शर्मा ने कहा की केंद्र और राज्य सरकार द्वारा अनेकों जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रहीं है, जिनसे प्रत्येक वर्ग लाभान्वित हुआ है. विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों से कार्यकर्ता सतत संपर्क स्थापित कर उन्हें पार्टी से जोड़ें. उन्होंने कहा कि पार्टी संगठन ने बूथ विस्तारक योजना के तहत संगठन एप के माध्यम से काम किया. जिसमें गुजरात के बाद मध्यप्रदेश संगठन दूसरे नंबर पर रहा. उन्होंने कहा कि गुजरात चुनाव की जीत में सबसे बडी भूमिका पन्ना प्रभारियों की रही. पन्ना प्रभारियों के माध्यम से 150 सीट पर भाजपा विजयी हुई. इसलिए हमें अपने बूथ को मजबूत करना है. हर वोटर्स से आपका सीधे संपर्क रहे और सरकार की जनहितैषी योजनाओं को जनता तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाए. उन्होंने कहा कि संगठन और सरकार के काम को मतदान केन्द्र तक ले जाने के लिए नवाचारों का उपयोग करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.