ETV Bharat / state

MP BJP Infighting: सागर जिले की देवरी में अपनी ही पार्टी के नगरपालिका अध्यक्ष के खिलाफ मोर्चा, BJP पार्षदों की भूख हड़ताल

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 23, 2023, 1:17 PM IST

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में दो महीने शेष रह गए हैं, लेकिन सत्ताधारी दल भाजपा आपसी गुटबाजी से परेशान है. जिले की देवरी में नगर पालिका अध्यक्ष के खिलाफ भाजपा के ही पार्षद भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं. देवरी नगर पालिका के भाजपा के 7 पार्षदों ने नगर पालिका अध्यक्ष के खिलाफ खोला मोर्चा खोल दिया है और अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू कर दी.

MP BJP Infighting
नगरपालिका अध्यक्ष के खिलाफ मोर्चा, BJP पार्षदों की भूख हड़ताल

नगरपालिका अध्यक्ष के खिलाफ मोर्चा, BJP पार्षदों की भूख हड़ताल

सागर। जिले के देवरी कस्बे के बस स्टैंड पर गांधी प्रतिमा के सामने शुक्रवार को नगरपालिका परिषद देवरी के सात पार्षद भूख हड़ताल पर बैठ गए. खास बात ये है कि भूख हड़ताल पर बैठे सभी पार्षद बीजेपी के हैं और भाजपा के ही नगर पालिका अध्यक्ष के विरोध में हड़ताल कर रहे हैं. हड़ताली पार्षदों ने नगर पालिका अध्यक्ष के खिलाफ अनियमिताओं और विकास कार्यों में उपेक्षा पूर्ण व्यवहार को लेकर भूख हड़ताल पर शुरू की है. सातों पार्षदों ने मुख्यमंत्री को भी ज्ञापन भेजा है.

सीएम के नाम भेजा ज्ञापन : सीएम को भेजे ज्ञापन में मांग की गई है कि नगर पालिका परिषद में स्थाई सीएमओ, अकाउंटेंट और दरोगा की पदस्थापना की जाए. पिछले एक साल में हुए निर्माण कार्यों की जांच सक्षम एजेंसी से कराई जाए. एजेंडा बैठक की कार्रवाई के साथ नियमित आय व्यय पत्रक पार्षदों को दिया जाए, नगरपालिका में की गई नियुक्तियों की जांच की जाए, शासन द्वारा आवंटित सौंदर्यीकरण की राशि में से 7 वार्डों को राशि आवंटित न किए जाने की जांच की जाए. भूख हड़ताल पर बैठे पार्षदों ने आरोप लगाए हैं कि नगर पालिका अध्यक्ष पति चला रहे हैं और मनमानी से काम कर रहे हैं. आरोप है कि नगरपालिका सीएमओ सप्ताह में एक दिन आती हैं और वार्ड पार्षदों के फोन भी नहीं उठाती हैं. नगरपालिका परिषद कांग्रेस के दो वार्ड पार्षदों के इशारे पर चल रही है.

ये खबरें भी पढ़ें...

भाजपा नहीं सुन रही शिकायत : पार्षद सरिता संदीप जैन, शशि उमेश पलिया, संजय चौरसिया, भारतेंदु राजपूत, काशीराम पटेल पटेल, गोमती नारायण वाल्मीकि, दिलीप कोष्टी अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे हैं. पार्षदों का कहना है कि नगरपालिका अध्यक्ष की मनमानी की शिकायत भाजपा जिला अध्यक्ष को कई बार की जा चुकी है, लेकिन इस मामले में पार्टी के जिम्मेदार पदाधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं. जिसका खामियाजा आगामी में विधानसभा चुनाव में पार्टी को उठाना पड़ेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.