ETV Bharat / state

ऑटो चालक की बेटी को 'पायलोनेफ्राइटिस' बीमारी, विधायक ने बढ़ाए मदद के हाथ

author img

By

Published : May 8, 2021, 8:41 AM IST

गंभीर बीमारी से जूझ रही ऑटो चालक की बेटी का इलाज कराने के लिए विधायक आगे आएं हैं. जिसके बाद अब निजी अस्पताल में वैष्णवी का इलाज होगा.

auto driver's daughter with 'Pyelonephritis' disease
ऑटो चालक की बेटी को 'पायलोनेफ्राइटिस' बीमारी

सागर। शहर के बाघराज वार्ड के निवासी ऑटो चालक की बेटी वैष्णवी सोनी जो कि पायलोनेफ्राइटिस नामक किडनी की गंभीर बीमारी से पीड़ित है. शहर के लोगों ने बेटी के इलाज के लिए सोशल मीडिया के माध्यम से आवाज उठाई थी, जैसे ही ये जानकारी सागर विधायक शैलेंद्र जैन को मिली, तो विधायक ने तुरंत संपर्क कर बेटी वैष्णवी के भाई से फोन पर बात की और हाल जाना, इसके साथ ही विधायक ने बीमारी से संबंधित तमाम कागजात इकट्ठा कर, उचित इलाज के लिए प्रयास तेज किए. डॉक्टर की सलाह के बाद अभी बीमारी से संबंधित जांच विधायक अपने निजी खर्च पर करा रहे हैं और जांच के बाद जो भी इलाज की जरूरत पड़ेगी, वो भी व्यवस्था विधायक शासन द्वारा या अपने स्तर पर कराएंगे.

ऑटो चालक की बेटी को 'पायलोनेफ्राइटिस' बीमारी, मदद के लिए आगे आए विधायक

विधायक ने घर पहुंचकर वैष्णवी से की मुलाकात

विधायक शैलेंद्र जैन बाघराज वार्ड स्थित छत्रसाल नगर कॉलोनी पहुंची, और वैष्णवी सोनी का हालचाल जाना, उसकी संपूर्ण स्वास्थ की जानकारी ली, बिटिया के पिता एक ऑटो चालक हैं, विधायक शैलेंद्र जैन ने बताया कि कि बिटिया वैष्णवी को जांच के लिए चिकित्सालय में भर्ती कराया जाएगा.

बता दें कि सोशल मीडिया के माध्यम से जब सागर विधायक शैलेंद्र जैन को वैष्णवी सोनी के बीमार होने की जानकारी मिली, तब उन्होंने उनके परिजनों से संपर्क किया और अपने पास बुलाया. उनके कागज संबंधित चिकित्सकों को भेजे, तब जानकारी प्राप्त हुई कि वैष्णवी के कुछ और जांचें की जानी हैं. जिनमें 40 से 50 हजार का खर्च आएगा. इन जांचों के आधार पर तय किया जाएगा कि आगे बिटिया के इलाज में कितना खर्च आएगा. साथ ही ऑपरेशन करना पड़ेगा या नहीं, इसके लिए निजी चिकित्सालय के वरिष्ठ नेफ्रोलॉजिस्ट चंद्रकांत मुंजवाल वैष्णवी का इलाज करेंगे.

पुलिस ने मानसिक रूप से दिव्यांग लापता महिला को परिवार से मिलाया

विधायक खुद कराएंगे इलाज और जरूरत पड़ने पर मुख्यमंत्री से करेंगे बात

सागर विधायक शैलेंद्र जैन ने अस्पताल प्रबंधन से कहा कि जांच में जो भी खर्च आएगा, उसमें वे सहयोग करेंगे और आग्रह किया कि अस्पताल प्रबंधन भी अपनी ओर से रियायत दे, जिस पर अस्पताल प्रबंधन ने अपनी ओर से रियायत देने का आश्वासन दिया है. विधायक ने कहा कि बच्ची आयुष्मान कार्ड धारी है, उसका जो भी खर्च आएगा. उसे आयुष्मान के अंतर्गत और आवश्यकता पड़ी, तो मुख्यमंत्री से उसके इलाज के लिए राशि स्वीकृत कराई जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.