MP Sagar मंत्री गोपाल भार्गव का निराला अंदाज, गृह नगर में कहीं पान खाते तो कहीं चंपी कराते आए नजर

author img

By

Published : Dec 9, 2022, 4:17 PM IST

Minister Gopal Bhargava in his home town

साल 1985 से विधानसभा चुनाव में लगातार विजय पताका फहराने वाले पीडब्लूडी मंत्री गोपाल भार्गव अपने क्षेत्र में खासे लोकप्रिय हैं. उन्होंने जब से राजनीतिक जीवन शुरू किया तभी से वह लोगों के बीच घुल-मिल रहे हैं. इतना वरिष्ठ नेता होने के बाद भी उनका ये अंदाज आज भी कायम है. गुरुवार को मंत्री गोपाल भार्गव ने दुकान पर जाकर पान का लुत्फ उठाया. इसके बाद सैलून की दुकान पर चंपी करवाई. इसके साथ ही बाजार में गावों से आए लोगों से बड़ी सहजता से बातचीत की.

भोपाल। पीडब्लूडी मंत्री गोपाल भार्गव को उनके विधानसभा क्षेत्र रेहली के मतदाता 1985 से लेकर अब तक लगातार ऐसे ही नहीं जिताते आए हैं. सामाजिक समरसता और व्यक्तिगत संपर्क उनके राजनीतिक जीवन की कुंजी है. आज भी जब वह पीडब्ल्यूडी और कुटीर और लघु उद्योग जैसे विभाग की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं, तब भी अपने विधानसभा क्षेत्र में सतत संपर्क में रहते हैं. इन दिनों में अपने गृह नगर गढ़ाकोटा में भक्तमाल कथा का आयोजन भी करा रहे हैं और इसी सिलसिले में गढ़ाकोटा में सक्रिय हैं. लेकिन लोगों से मिलने- जुलने का वक्त निकाल ही लेते हैं. मिलने-जुलने का चिर परिचित अंदाज आज भी कायम है. इसी सिलसिले में गुरुवार को मंत्री गोपाल भार्गव अपने गृह नगर गढ़ाकोटा में कहीं पान की दुकान पर पान खाते तो सलून पर चंपी कराते नजर आए. मंत्री गोपाल भार्गव ग्रामीण अंचल से फल सब्जी बेचने वाले ग्रामीणों से भी रूबरू हुए.

MP Sagar मंत्री गोपाल भार्गव का निराला अंदाज

गढ़ाकोटा में भक्तमाल कथा : इन दिनों भक्तमाल कथा के चलते गढ़ाकोटा में जनसैलाब उमड़ा हुआ है और रोजाना हजारों की संख्या में लोग कथा सुनने पहुंच रहे हैं. इस दौरान मंत्री गोपाल भार्गव अपने गृह नगर गढ़ाकोटा में गलियों में घूमते- फिरते नजर आए. उन्होंने एक पान की दुकान पर पहुंच कर पान खाया और इसके बाद एक सैलून पर पहुंच गए, जहां उन्होंने अपनी चंपी कराई. इसके बाद गोपाल भार्गव ने उन ग्रामीण महिलाओं से भी मुलाकात की, जो रोजाना अपनी फल- सब्जी बेचने के लिए गढ़ाकोटा पहुंचते हैं. उन्होंने सीजन के अमरूद का स्वाद भी लिया और किसानों के हाल-चाल भी जाने.

Minister Gopal Bhargava in his home town
MP Sagar मंत्री गोपाल भार्गव का निराला अंदाज

गोपाल भार्गव की चुनौती, सागर-भोपाल रोड पर कोई गड्ढे बता दे, तो दूंगा इनाम

कहलाते हैं बुंदेलखंड के अजेय योद्धा : मंत्री गोपाल भार्गव अपने अलग अंदाज के लिए आज से ही नहीं शुरुआत से जाने जाते हैं. लगातार लोगों के संपर्क में रहना और सहज तरीके से मेल मुलाकात करना उनकी राजनीति का अंदाज है. यही वजह है कि 1985 से लगातार विधानसभा चुनाव जीतते आ रहे हैं. फिलहाल मध्यप्रदेश विधानसभा में सबसे ज्यादा विधानसभा चुनाव जीतने वाले विधायक गोपाल भार्गव ही हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.