ETV Bharat / state

Sagar MP News : सागर के हाईजीन और हेल्दी फूड प्लान की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तारीफ

author img

By

Published : Jul 8, 2022, 5:42 PM IST

Sagar hygiene and healthy food plan
सागर के फूड प्लान की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तारीफ

सागर स्मार्ट सिटी के हाईजीन और हेल्दी फूड प्लान की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सराहना मिली है. मिलान अर्बन फूड पॉलिसी पैक्ट (एमयूएफपीपी) के तहत बर्मिंघम में दिखाया जाएगा सागर का प्रेजेंटेशन. ईट स्मार्ट सिटीज चैलेंज में देश के टॉप-11 शहरों में सागर का चयन किया गया था. अब सागर शहर एमयूएफपीपी में शामिल हो गया है. इसके तहत 2023 तक जागरूकता के लिए विभिन्न स्तरों पर काम किया जाएगा. (Sagar hygiene and healthy food plan) (Internationally praised Sagar food plan)

सागर। देशभर से 11 और मप्र से चार स्मार्ट सिटी मिलान अर्बन फूड पॉलिसी पैक्ट (एमयूएफपीपी) में शामिल हुईं. इसमें सागर शहर भी शामिल है. मिलान की वाइस मेयर अना स्केबूजो की उपस्थिति में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विभिन्न शहरों द्वारा अपने-अपने शहर में हाईजीन और हेल्दी फूड के लिए बनाए गए प्लान की समीक्षा हुई. मिलान अर्बन फूड पॉलिसी पैक्ट के तहत सागर स्मार्ट सिटी में हाईजीन और हेल्दी फूड के लिए बनाए गए प्लान का प्रेजेंटेशन सीएफओ आकांक्षा जुनेजा ने दिया. सागर स्मार्ट सिटी के प्रेजेंटेशन की सराहना करते हुए मिलान की वाइस मेयर अना स्केबूजो ने कहा सागर स्मार्ट सिटी द्वारा तैयार की गई योजना वास्तव में बहुत ही अच्छी है. इस प्रेजेंटेशन को हम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बर्मिंघम में प्रस्तुत करेंगे.

Sagar hygiene and healthy food plan
सागर के फूड प्लान की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तारीफ

सागर का विजन एंड मिशन तैयार : आकांक्षा जुनेजा ने प्रजेंटेशन में सागर की भौगोलिक और सामाजिक खूबियां गिनाते हुए बताया कि यहां की जनसंख्या, पर्यावरणीय व भौगोलिक परिस्थितियों एवं संस्कृति आदि सभी बातों का ध्यान रखते हुए हाईजीन और हेल्दी फूड को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सागर का विजन एंड मिशन तैयार किया गया है. इसके तहत स्थानीय लोगों को पौष्टिक व स्वच्छ भोजन की आदतों को अपनाने के लिए जागरूक करने के लिए एक एप तैयार किया जाएगा. इस एप के माध्यम से लोगों को भोजन से मिलने वाले न्यूट्रिशन एवं शरीर को न्यूट्रिशन की आवश्यकता जैसी जानकारी मिल सकेगी.

सागर में हो रहे काम बताए : आकांक्षा ने बताया कि सागर में घरों का गीला व सूखा कचरा लगातार कलेक्ट किया जाता है. गार्बेज कलेक्शन वाहनों की जीपीएस ट्रैकिंग द्वारा आईसीसीसी से मॉनिटरिंग की जाती है. यहां के लोकल दुकानदारों, स्ट्रीट वेंडर्स आदि को अलग-अलग कलर के डस्टबिन रखने एवं रंग अनुसार कचरा इनमें डालने के लिए जागरूक किया जा रहा है. लोगों को जागरूक करने के लिए नुक्कड़ नाटक जैसे इनोवेशन भी अपनाए गए हैं. होटलों एवं मैरिज गार्डनों जैसे विभिन्न स्थलों पर नाडेप पिट भी बनाए गए हैं, जिनमे गीला कचरा डालकर कम्पोस्ट आदि तैयार की जा रही है.

Sagar hygiene and healthy food plan
सागर के फूड प्लान की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तारीफ

इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह को मिला उत्कृष्टता पुरस्कार, पेश किया स्वच्छता का जनभागीदारी मॉडल

बचा हुआ भोजन इकट्ठा कर बनेगा फूड बैंक : फूड सेफ्टी विभाग द्वारा 6 पी (पीपल, पार्टिसिपेशन, प्रोस्पेरिटी, प्लानेट, प्लेस एंड पीस) के आधार पर सुरक्षित व हाइजीनिक फूड सिस्टम सागर में तैयार किया जाएगा. लोगों से बचा हुआ अतिरिक्त भोजन एकत्र करने के लिए फ़ूड बैंक बनाया जाएगा. इसमें उस एकत्र भोजन की क्वालिटी चेक होने के बाद ही जरूरतमंदो में बांटा जाएगा. फ़ूड एकत्र करने व बाँटने के लिए एक फूड बैंक वैन का भी प्रावधान किया गया है. (Sagar hygiene and healthy food plan) (Internationally praised Sagar food plan)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.