ETV Bharat / state

Eat Smart Cities Mission हाईजीन और हेल्दी फूड प्लान की हुई सराहना, विजेता 11 शहरों की समीक्षा बैठक में प्रेजेंटेशन

author img

By

Published : Nov 10, 2022, 2:20 PM IST

sagar eat smart cities mission
हाईजीन और हेल्दी फूड प्लान की हुई सराहना

देश में स्वच्छता को लेकर चारोओर अभियान चलाए जा रहे हैं. अब इसी कड़ी में ईट स्मार्ट सिटी (eat smart cities) चैलेंज भी शुरू हो गया है. इसमें देशभर के कुल 100 शहरों ने भाग लिया था. इसमें से 11 शहरों को चुना गया था. इन चुने हुए शहरों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम बैठक में भाग लेते हुए अपना प्रजेंटेशन दिया. एफएसएसएआई की डायरेक्टर ने इस योजना की प्रशंसा की.

सागर। ईट स्मार्ट सिटीज (eat smart cities) चैलेंज में देशभर की 100 स्मार्ट सिटीज में से विजेता रहे 11 शहरों ने राष्ट्रीय स्तर पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग माध्यम से आयोजित बैठक में हाईजीन और हेल्दी फूड (hygiene and healthy food) को बढ़ावा देने के लिए अवार्ड में मिली राशि से किए जाने वाले कार्यों का प्लान प्रजेंटेशन के रूप में प्रस्तुत किया. इस बैठक में स्मार्ट सिटीज मिशन डायरेक्टर एससी-3 राहुल कपूर, एफएसएसएआई की डायरेक्टर इनोशी शर्मा, अर्बन फूड पॉलिसी पैक्ट (एमयूएफपीपी) की प्रतिनिधि, सभी विजेता सिटीज सहित सागर स्मार्ट सिटीज से कार्यकारी निदेशक एवं सीईओ चंद्रशेखर शुक्ला, कम्पनी सचिव रजत गुप्ता,सीएफओ आकांक्षा जुनेजा आदि शामिल हुए.

AQI में नंबर बनेगा इंदौर, शहर की वायु गुणवत्ता सुधारने बनाए जाएंगें 100 अहिल्या वन, लगेंगे 4 लाख पौधे

एफएसएसएआई की डायरेक्टर ने की योजना की सराहनाः राष्ट्रीय स्तर के वरिष्ठ अधिकारीयों एवं मिलान की प्रतिनिधियों के द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विभिन्न शहरों द्वारा अपने-अपने शहर में हाईजीन और हेल्दी फूड के लिए बनाए गए प्लान की समीक्षा कर आंशिक सुधार के सुझाव भी दिए गए. आकांक्षा जुनेजा ने सागर स्मार्ट सिटी की ओर से presentation प्रस्तुत किया. सागर स्मार्ट सिटी द्वारा हाईजीन और हेल्दी फूड को बढ़ावा देने के लिए आवश्यक सभी आयामों को सम्मलित करते हुए बनाई गई योजना के presentation की राष्ट्रीय स्तर पर सराहना की गई. सागर स्मार्ट सिटी के प्रेजेंटेशन की सराहना करते हुए एफएसएसएआई की डायरेक्टर इनोशी शर्मा ने कहा सागर स्मार्ट सिटी द्वारा तैयार की गई योजना वास्तव में बहुत ही अच्छी है. इससे हाईजीन और हेल्दी फूड के लिए शहर में प्रभावी कार्य किया जा सकेगा.

फूड बैंक की स्थापनाः आकांक्षा जुनेजा ने प्रजेंटेशन में बताया कि सागर की जनसंख्या, पर्यावरणीय व भौगोलिक परिस्थितियों एवं संस्कृति सभी बातों का ध्यान रखते हुए शहर में हाईजीन और हेल्दी फूड को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सागर का विजन एंड मिशन तैयार किया गया था. जिसके तहत स्थानीय लोगों को पौष्टिक व स्वच्छ भोजन की आदतों को अपनाने के लिए जागरूक करने के लिए वेबसाइट और एप तैयार किया जाएगा. इसके साथ ही जिला हॉस्पिटल में एक मॉडल किचिन ओपेन किचिन के रूप में तैयार किया जाएगा. जहाँ मरीजों आदि हेतु पूर्ण पारदर्शिता के साथ बनाया गया पौष्टिक व स्वच्छ भोजन प्रदान किया जा सकेगा. लोगों को जागरूक करने के लिए नुक्कड़ नाटक जैसे इनोवेशन भी अपनाए जायेंगे. (sagar eat smart cities mission)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.