ETV Bharat / state

बुंदेलखंड में अरूण यादव, बोले-देश में रंगा-बिल्ला और MP में बंटी-बबली की सरकार

author img

By

Published : Jun 2, 2023, 10:58 PM IST

Updated : Jun 2, 2023, 11:05 PM IST

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अरुण यादव ने 3 दिन के बुंदेलखंड दौरे की शुरुआत की. शुक्रवार को बीना पहुंचे यादव ने बीना को जिला बनाए जानें की बात कही. साथ ही यादव ने बीजेपी पर भी जमकर निशाना साधा.

Arun Yadav in beena
अरुण यादव

अरूण यादव

सागर। विधानसभा चुनाव 2023 के लिए बुंदेलखंड के प्रभारी बनाए गए पूर्व केंद्रीय मंत्री और मध्य प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अरुण यादव ने शुक्रवार से बुंदेलखंड के तीन दिवसीय दौरे की शुरुआत की है. दौरे की शुरुआत उन्होंने बुंदेलखंड के प्रवेश द्वार कहे जानें वाले बीना से की. बीना में उन्होंने परिवर्तन यात्रा में शामिल होकर कार्यकर्ताओं का जोश बढ़ाया और खुद बाइक चलाई. वहीं परिवर्तन सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने भाजपा की केंद्र राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा और बुंदेलखंड के नेताओं को भी आड़े हाथों लिया. बीना में उन्होंने ऐलान किया है कि पूरे मध्यप्रदेश में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को प्रताड़ित किया जा रहा है. कांग्रेस की सरकार बनने के बाद सभी केस वापस लिए जाएंगे. वहीं उन्होंने सालों से चली आ रही बीना को जिला बनाने की कांग्रेस सरकार बनने पर पूरी करने की बात कही. उन्होंने कहा कि 20 साल से बीना को जिला बनाने के नाम पर भाजपा गुमराह कर रही है.

Arun Yadav in beena
अरूण यादव का बयान

मोदी सरकार से लेकर बुंदेलखंड के नेताओं पर तंज: पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव बीना पहुंचकर परिवर्तन रैली की शुरुआत की परिवर्तन रैली में अरुण यादव ने खुद बाइक चलाकर कार्यकर्ताओं में जोश भरा. परिवर्तन रैली के बाद अरुण यादव ने परिवर्तन सभा को संबोधित किया और कहा कि देश में रंगा बिल्ला की सरकार चल रही है और प्रदेश में बंटी बबली की सरकार चल रही है. स्थानीय जनता से उन्होंने पूछा कि बुंदेलखंड में किसकी सरकार चल रही है तो आवाज आई कि बुंदेलखंड में लबरा और दोंदा की सरकार चल रही है.

Arun Yadav in beena
बुंदेलखंड के तीन दिवसीय दौरे पर अरुण यादव

कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर दर्ज प्रकरण किए जाएंगे वापस: अरुण यादव बीना में परिवर्तन सभा को संबोधित करते हुए ऐलान किया है कि प्रदेश में भाजपा की सरकार द्वारा सबसे ज्यादा कांग्रेसियों को प्रताड़ित किया जा रहा है. कांग्रेसियों पर जबरन फर्जी केस बनाए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने वाली है और प्रदेश भर में जो कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर झूठे प्रकरण दर्ज कराए गए हैं. कांग्रेस सरकार बनने पर उन प्रकरणों को वापस कराया जाएगा.

बीना को जिला बनाने की बात: पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव बीना में परिवर्तन सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में पिछले 20 सालों में भाजपा की सरकार में जनता को गुमराह करने का काम किया है. भाजपा की कथनी और करनी में जमीन आसमान का अंतर है. कांग्रेस ने हमेशा अपने वादों को पूरा किया है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के नेतृत्व में बीना के लोगों से किए सभी वादों को वचन मानकर पूरा करेंगे. कांग्रेस के सत्ता में आते ही बीना को जिला घोषित करने की मांग भी हम पूरी करेंगे.

Last Updated :Jun 2, 2023, 11:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.