ETV Bharat / state

ACS सुलेमान ने की डीन से बदसलूकी, BMC मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन हड़ताल पर

author img

By

Published : Apr 15, 2023, 12:35 PM IST

ACS Suleman misbehaved with Dean
ACS सुलेमान ने की डीन से बदसलूकी, मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन हड़ताल पर

मध्य प्रदेश शासन के चिकित्सा शिक्षा विभाग के एसीएस मोहम्मद सुलेमान पर गंभीर आरोप लगा है.आरोप है कि एसीएस ने सागर के बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के डीन से बदसलूकी है. इसके विरोध में मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन हड़ताल पर है. एसीएस पर आरोप है कि डीन को चोर व डकैत कहा है.

ACS सुलेमान ने की डीन से बदसलूकी, मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन हड़ताल पर

सागर। मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन का आरोप है कि बुधवार को मीटिंग के दौरान एसीएस मोहम्मद सुलेमान ने बुंदेलखंड कॉलेज के डीन डॉ.आरएस वर्मा को भला बुरा कहा है.यहां तक कहा "मैं तुम्हें चपरासी बनने लायक भी नहीं छोडूंगा." इसके साथ ही उन्होंने सभी डीन को चोर और डकैत कहा है. इस बात से नाराज होकर बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज की टीचर्स एसोसिएशन ने हड़ताल पर जाने का फैसला लिया है. मेडिकल कालेज के टीचर्स शनिवार से हड़ताल पर है. मेडिकल कॉलेज टीचर्स एसोसिएशन ने प्रदेश के अन्य मेडिकल कॉलेज का भी समर्थन मांगा है और एसीएस की हरकत पर विरोध जताया है.

अव्यवस्थाओं के लिए वल्लभ भवन जिम्मेदार : बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज टीचर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ.सर्वेश जैन का कहना है कि यह देखा जाता है कि और भोपाल और दिल्ली बदइंतजामी के लिए निचले स्तर को जिम्मेदार ठहराते हैं. जबकि भोपाल और दिल्ली सुधर जाएं तो देश सुधारने में वक्त नहीं लगेगा. वल्लभ भवन और सतपुड़ा भवन इस प्रदेश की 90% अव्यवस्थाओं के लिए जिम्मेदार हैं. लेकिन इसके बाद भी हालात यह हैं कि जो जिम्मेदार होना चाहिए, वह उंगली उठाने वाली मुद्रा में हैं. डॉ. सर्वेश जैन ने बताया कि बुधवार को बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के डीन अपना काम ईमानदारी से कर रहे हैं.

डीन को चोर व डकैत तक कहा : डॉ.सर्वेश जैन ने कहा कि डीन अगर गलती कर रहे हैं तो उसके लिए एक प्रक्रिया है कि उनको निलंबित किया जाए. स्पष्टीकरण मांगा जाए. लेकिन एसीएस मोहम्मद सुलेमान उनको भरी मीटिंग में कहते हैं कि डीन साहब मैं आपको चपरासी बनने लायक नहीं छोडूंगा. उन्होंने यह भी कहा है कि डीन डकैत होते हैं, चोर होते हैं, उनकी अकल घुटनों में होती है. डॉ. सर्वेश जैन ने बताया कि इस पूरे विवाद पर हमारी चर्चा हुई है. हमारा मानना है कि ऐसी बदतमीजी का हमें विरोध करना चाहिए.ऐसी बदसलूकी सहन नहीं की जाएगी.

Also Read: ये खबरें भी पढ़ें...

अन्य संगठनों से समर्थन मांगा : डॉ. जैन ने कहा कि बदसलूकी के प्रतिकार के स्वरूप और हम बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन हड़ताल पर हैं. मोहम्मद सुलेमान आप वैकल्पिक व्यवस्था का इंतजाम करें और अन्य संगठनों से हमारी मांग है कि हमारा समर्थन करें. प्रदेश के बाकी मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन से हम सहयोग की मांग करते हैं. क्योंकि लोकतंत्र अभी जिंदा है. गलती बर्दाश्त की जा सकती है, लेकिन बदतमीजी बर्दाश्त नहीं की जा सकती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.