ETV Bharat / state

रीवा के बहुचर्चित रेप मामले में दो और आरोपी गिरफ्तार, पढ़ें - पुलिस ने कैसे घेरकर दबोचा

author img

By

Published : Apr 2, 2022, 3:23 PM IST

रीवा में एक बाबा और उसके साथियों द्वारा नाबालिग से रेप के मामले में रीवा पुलिस ने दो और आरोपियों को भोपाल से गिरफ्तार किया है. इन्हें भोपाल से रीवा लाया गया. दोनों आरोपियों से पुलिस सख्ती से पूछताछ कर रही है. गौरतलब है कि इस मामले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कड़ी कार्रवाई के आदेश दिए थे. (Two more accused arrested in rape) (Baba raped with his companions)

Baba raped with his companions
रीवा में नाबालिग से रेप

रीवा। रीवा में हुए बहुचर्चित रेप के मामले में दो अन्य संदिग्धों को पुलिस ने भोपाल से गिरफ्तार किया है. अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय त्रिपाठी व प्रदेश संयोजक अंशुल त्रिपाठी को पुलिस गिरफ्तार कर रीवा लेकर आई है. इन्हें सिविल लाइन थाने में रखकर पूछताछ की जा रही है. रीवा पुलिस ने भोपाल में इन दोनों आरोपियों को घेरकर पकड़ा.

साथियों के साथ मिलकर बाबा ने किया था रेप

बता दें कि समदड़िया गोल्ड में रामकथा करने आए महंत सीताराम दास रीवा पहुंचा था. यहां 28 मार्च को साथियों के साथ मिलकर रीवा के शासकीय राजनिवास के कमरा नबंर 4 में नाबालिग छात्रा को जबरन शराब पिलाकर रेप की घटना को अंजाम दिया था. पीड़िता द्वारा थाने में शिकायत की गई थी. इसके बाद पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू की थी. मामले में शामिल एक आरोपी विनोद पांडे को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था.

सिंगरौली से पकड़ा था बाबा को : रेप के इस मामले का मुख्य आरोपी संत सीताराम घटना के दिन से फरार चल रहा था, जिसे सिंगरौली के न्यू बस स्टैंड स्थित एक नाई के दुकान से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश करते हुए पुलिस ने 2 दिनों के लिए कस्टडी में ले लिया था. रेप कांड में शामिल अन्य संदिग्धों की पुलिस लगातार धरपकड़ करने में जुटी हुई थी. इसमें रीवा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने भोपाल से दो संदिग्धों को पकड़ा लिया. ये आरोपी हैं - अखिल भारतीय ब्राम्हण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय त्रिपाठी व प्रदेश संयोजक अंशुल त्रिपाठी. रीवा पुलिस ने इन्हें भोपाल से गिरफ्तार किया, जिन्हें रीवा के सिविल लाइन थाने में लाकर पूछताछ की जा रही है.

रक्षक बना भक्षक: बेटी को हवस का शिकार बनाने वाले पिता को आजीवन कारावास

सीएम शिवराज ने दिए थे जांच के आदेश : रेप केस मामले में सीएम शिवराज ने रीवा में प्रदेशव्यापी रोजगार दिवस कार्यक्रम में खुले मंच से कलेक्टर, आईजी, एसपी को निर्देश देते हुए कहा था कि किसी भी हालात में अपराधियों को छोड़ना नहीं है. जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी कर उनके घरों पर बुल्डोजर चलाओ और नेस्तनाबूत कर दो. सीएम का आदेश मिलते ही जिला प्रशासन सकते में आया और अपराधियों के घर पर बुल्डोजर चलवा दिया. वहीं, पुलिस भी रेप मामले में शामिल अन्य संदिग्धों की धरपकड़ के लिए जगह-जगह दबिश दे रही थी.

(Two more accused arrested in rape) (Baba raped with his companions)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.