ETV Bharat / state

Rewa News: सेल्समैन की अब खैर नहीं...गड़बड़ी करते पाए जाने पर लगेगा रासुका, कलेक्टर ने दिए निर्देश

author img

By

Published : Jul 12, 2023, 10:33 PM IST

रीवा में अब गरीबों के खाद्यान में डाका डालना भारी पड़ेगा. अब सेल्समैन द्वारा गड़बड़ी करते पाए जाने पर रासुका की कार्रवाई की जाएगी. ये निर्देश कलेक्टर प्रतिभा पाल ने दिए हैं.

Collector Pratibha Pal
कलेक्टर प्रतिभा पाल

रीवा में सेल्समैन पर होगी कार्रवाई

रीवा। कलेक्टर प्रतिभा पाल ने खाद्यान की कालाबाजारी करने वाले सेल्समैनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश जारी कर दिए हैं. सेल्समैनों के द्वारा गड़बड़ी की गई तो उन्हें बख्शा नहीं जाएगा. गरीबों के खाद्यान में डाका डालने वाले सेल्समैनों पर रासुका की कार्रवाई की जाएगी. अन्न उत्सव के चलते कलेक्टर ने उचित मूल्य की दुकानों से कम से कम 25 फीसदी खाद्यान्न वितरित किए जाने के निर्देश भी दिए हैं.

अन्न उत्सव में राशन वितरण के लिए बनाई गई टीम: कलेक्टर प्रतिभा पाल ने बताया कि" तीन दिवसीय अन्न उत्सव के दौरान हितग्राहियों को राशन वितरण सुनिश्चित कराने के लिए पंचायत ग्रामीण विकास विभाग एवं नगरीय निकाय के कर्मचारियों के आलावा नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है. मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं स्थानीय निकाय के मुख्य नगर पालिका अधिकारी, नोडल अधिकारियो की 12 जुलाई तक दुकान में उपस्थिति सुनिश्चित करायेंगे.

अन्न उत्सव में स्थानीय जनप्रतिनिधि भी होंगे शामिल: अन्न उत्सव के दौरान उचित मूल्य की दुकानों का खुलना और कम से कम 25 फीसदी खाद्यान्न वितरण सुनिश्चित किया जाएगा. कलेक्टर प्रतिभा पाल ने अन्न उत्सव के संबंध में जानकारी दी कि सभी सेल्समैननों द्वारा तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं. 99 फीसदी खाद्यान्न का उठाव कर लिया गया है. अन्न उत्सव के कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया गया है.

यहां पढ़ें...

खाद्यान्न की हुई कालाबाजारी तो सेल्समैन पर लगेगा रासुका: कलेक्टर प्रतिभा पाल ने बताया कि "रीवा जिले में कई बार सेल्समैनों की शिकायतें आती हैं. जिस पर सख्ती के साथ कार्रवाई की गई है. अगर कोई सेल्समैन गरीबों के खाद्यान्न की कालाबाजारी करते पाया गया तो उसके विरुद्ध एफआईआर के अलावा रासुका की कार्रवाई भी तय की जाएगी. बारिश को ध्यान में रखते हुए भी खाद्यान्न के उचित रखरखाव की व्यवस्था बनाई गई है जिससे कि खाद्यान्न का नुकसान ना हो."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.