ETV Bharat / state

Rewa News: शादी के 24 साल के बाद पति ने पत्नी को किया बेघर, कोर्ट में तलाक का केस कर फिर रचाया ब्याह..

author img

By

Published : Jul 16, 2023, 1:09 PM IST

Rewa News
24 वर्षों के बाद पति ने पत्नी को किया बेघर

बैकुंठपुर थाना क्षेत्र में पति ने पत्नी को शादी के 24 साल के बाद घर से बाहर निकाल दिया और दूसरी शादी कर ली. इस मामले को लेकर महिला के द्वारा बैकुंठपुर थाने में शिकायत की गई है.

रीवा में पति ने पत्नी को किया बेघर

रीवा। जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र में एक ऐसा मामला सामने आया जहां, पति ने पत्नी को शादी के 24 साल के बाद घर से बाहर निकाल दिया और दूसरी शादी कर ली. दरअसल बैकुंठपुर खैरा गांव की निवासी महिला का विवाह गांव जोडौरी में युवक के साथ हुआ था, इसके कुछ साल बाद दंपत्ति अपने बच्चों को लेकर महाराष्ट्र के अकोला में रहने लगा. 20 वर्ष महाराष्ट्र में रहने के बाद पति अपनी पत्नी और 3 बच्चों को छोड़कर वापस अपने गांव जोडौरी आ गया. बीते 2 साल पहले महिला के पति ने उसे अपने साथ रखने से इनकार कर दिया और कोर्ट में जाकर तलाक के लिए अवेदन दे दिया.

बीते 29 जून को पति ने मंदिर में रचाई दूसरी शादीः इस मामले को लेकर शनिवार को परिवार परामर्श केंद्र पहुंची पीड़िता ने बताया, ''मेरे पति ने 2 साल पहले केस करते हुए कोर्ट में डाइवोर्स के लिए आवेदन दिया था, लेकिन बीते 29 जून को पति ने चोरी छिपे मंदिर जा कर दूसरी शादी कर ली. कुछ दिन बाद जब इस बात की जनकारी मुझे लगी तो 11 जुलाई को मैं अपने पिता और बच्ची को लेकर अपने ससुराल जोडौरी पहुंच गई. तभी वहां पर मेरे पति घर के बाहर आगए और ने पूरे घर में अंदर जाने वाले गेटों पर ताला लगा दिया. मैंने जब पति से खुद के होते हुए दूसरी शादी के बारे में पूछा और घर में अंदर जाने के लिए आगे बढ़ी तो पति और ससुरालियों ने मेरे साथ मारपीट करनी शुरू कर दी." पीड़िता के पति के द्वारा की गई मारपीट का आंशिक वीडियो और कुछ तस्वीरें पीड़िता ने मीडिया से साझा की है, इसके अलावा पीड़िता के शरीर में गंभीर घाव के निशान भी है.

महिला ने पुलिस पर लगाए आरोपः वहीं पीड़िता का आरोप है कि "मारपीट की शिकायत लेकर जब मैं थाने पहुंची तो पुलिस ने मेरी शिकायत दर्ज नहीं की और मेडिकल करवाने के लिए सिरमौर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया. वहां से मुझे रीवा के SGMH भेजा गया. बैकुंठपुर पुलिस कार्रवाई करने में आनाकानी कर रही है. मेडिकल कराने के बाद जब मैं थाने पहुंची तो एफआईआर दर्ज करने के बजाय पुलिस ने NCR में धारा 155 के तहत ही कर्रवाई की."

पीड़िता नहीं लेना चाहती डाइवोर्सः मामले पर पीड़िता का कहना है कि मेरे 3 बच्चे है, मेरे पास कमाई का कोई जरिया नहीं है. ऐसे में मैं अपने पति से तलाक नहीं लेना चाहती. ससुराल वाले घर पर अब भी मेरा पूरा अधिकार है और मैं अपने बच्चों के साथ वहीं रहना चाहती हूं और अपने परिवार के भरण पोषण के लिए वह अपने पति से हर महीने रुपये लेना चाहती हूं."

ये भी पढ़ें :-

दोनों पक्षों से बात कर की जाएगी आगे की कार्रवाईः इस मामले पर परिवार परामर्श केंद्र की काउंसलर राखी श्रीवास्तव ने कहा कि, ''महिला महाराष्ट्र में अपने पति और बच्चों के साथ पिछले 20 वर्षों से रह रही थी, 2 साल पहले महिला का पति उसे छोड़कर गांव आ गया. अभी 10 दिन पहले ही महिला को जानकारी मिली कि उसके पति ने दूसरी शादी की है. फिलहाल महिला के द्वारा बैकुंठपुर थाने में शिकायत की गई थी, जिसके बाद पुलिस ने महिला और उसके पति को परिवार परामर्श केंद्र में समझाइस देकर आपसी सुलह की सलाह दी है. महिला परिवार परामर्श केंद्र पहुंची, उससे बातचीत की गई है, लेकिन उसका पति नहीं आया. मामले पर दोनों पक्षों से बात कर आगे की कार्रवाई की जाएगी."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.