ETV Bharat / state

Rewa Accident News: रीवा हादसे पर CM शिवराज दुखी, UP के CM योगी ने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये देने का किया ऐलान

author img

By

Published : Oct 22, 2022, 6:20 AM IST

Updated : Oct 22, 2022, 11:47 AM IST

Rewa Accident News
Rewa Accident News

10:12 October 22

एमपी में हुए बस हादसे को लेकर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने की बड़ी घोषणा, जताया गहरा दुःख

  • मध्य प्रदेश के रीवा में सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद है।

    प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान व घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।

    मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं।

    — Yogi Adityanath (@myogiadityanath) October 22, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

रीवा। जिले के सोहागी पहाड़ में शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात ह्रदय विदारक सड़क हादसा हो गया. इसमें 15 लोगों की मौत हो गई, जबकि 40 यात्री घायल हैं. हादसे की सूचना पुलिस को मिली जिसके बाद मौके पर स्थानीय पुलिस पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. मरने वाले सभी लोग उत्तर प्रदेश, बिहार और नेपाल के रहने वाले थे. इस हादसे पर CM शिवराज सिंह चौहान, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है. मुख्यमंत्री योगी ने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपए की आर्थिक मदद देने की घोषणा की है.

CM शिवराज और CM योगी ने किया ट्वीट: CM शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर लिखा 'रीवा में हैदराबाद से गोरखपुर जा रही यात्री बस के दुर्घटनाग्रस्त होने का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ था. इस अत्यंत हृदय विदारक घटना में दिवंगत आत्माओं के प्रति मैं श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. ॐ शांति ।। मैं ईश्वर से घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूँ. वहीं सीएम योगी ने ट्वीट किया, ”मध्य प्रदेश के रीवा में सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद है. प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान और घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें. मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं.”

06:15 October 22

रीवा में सड़क हादसा

  • जिला कलेक्टर, एसपी सहित वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में हमने पूरी रात रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया है। गंभीर रूप से घायल यात्रियों का रीवा मेडिकल कॉलेज में उपचार चल रहा है।

    इस पूरे दु:खद घटनाक्रम से यूपी के मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी को भी अवगत कराया है।

    — Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) October 22, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मध्य प्रदेश में भीषण सड़क हादसा शुक्रवार रात को हुआ. बस जबलपुर से चलकर रीवा के रास्ते प्रयागराज जा रही थी. बस में सवार यात्री यूपी, बिहार और नेपाल के बताए जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि बस में सवार लोग दिवाली की छुट्टी पर घर जा रहे थे. यूपी के मुख्यमंत्री योगी ने जनपद रीवा, मध्य प्रदेश में सड़क हादसे में हुई जनहानि पर गहरा दुःख व्यक्त किया है.

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री से वार्ता कर दुर्घटना में घायल लोगों का समुचित उपचार कराया जाने का अनुरोध किया है. मुख्यमंत्री ने मृतकों के पार्थिव शरीरों को उत्तर प्रदेश तक पहुंचाने के लिए सीएम मध्य प्रदेश से अनुरोध किया है. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है. इसके अलावा सीएम योगी ने मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपए और गंभीर घायलों को 50 हजार रुपए की सहायता दिए जाने का निर्देश दिया है.

(bus truck collide on sohagi mountain) (CM Yogi give 2-2 lakhs to families of dead)

Last Updated :Oct 22, 2022, 11:47 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.