ETV Bharat / state

रीवा में शराबियों का हंगामा, पुलिसवालों के साथ मारपीट कर फाड़ दी वर्दी, थाने में भी तोड़-फोड़

author img

By

Published : May 8, 2023, 3:51 PM IST

रीवा में 2 शराबियों ने एक होटल के बाहर जमकर उत्पात मचाया. इतना ही नहीं आरोपियों ने पुलिस वालों के साथ भी मारपीट की और उनकी वर्दी फाड़ दी, साथ ही शराबियों ने थाने में भी तोड़फोड़ की. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

rewa alcoholics ruckus outside hotel
रीवा में शराबियों का हंगामा

रीवा शराबियों ने पुलिसकर्मी को पीटा और फाड़ी वर्दी

रीवा। शहर के समान थाना क्षेत्र अंतर्गत रविवार की देर रात अयोजित तिलकोत्सव कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे 2 शराबी युवकों ने जमकर उत्पात मचाया. दोनों युवकों ने होटल परिसर में बैठकर शराब का सेवन किया, इसके बाद होटल परिसर के बाहर आकर खूब हंगामा किया. इस घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी, जिसके बाद मामले को शांत कराने के लिए मौके पर पहुंची पुलिस के साथ भी शराबियों में मारपीट कर डाली. इस घटना में 3 पुलिसकर्मियों को चोट आई है. पुलिस ने शराबियों को गिरफ्तार कर लिया है.

तिलकोत्सव कार्यक्रम में शराबियों का हंगामा: समान थाने से महज 10 मीटर की दूरी पर स्थित समदाडिया होटल में देर रात तकरीबन 12 बजे तिलक समारोह में शामिल होने आए 2 शराबी युवकों ने जमकर हंगामा किया. इस दौराम बीच बचाव और मामले को शांत कराने आई समान थाना पुलिस के साथ भी शराबियों ने मारपीट की. इसके बाद जब पुलिस शराबियों को थाने लेकर आई तो उन्होंने वहां भी तोड़फोड़ की और पुलिसकर्मियों की वर्दी भी फाड़ दी. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है.

अपराध से जुड़ी अन्य खबरें...

  1. 'डीजे वाले बाबू मेरा गाना बजा दो' पर विवाद, दूल्हे के भाई ने दोस्त की चाकू से गोदकर की हत्या
  2. जर, जोरू और जमीन का रण है चंबल, जरा सी बात पर यहां चल जाती हैं गोलियां
  3. पान सिंह तोमर के इलाके में फिर जमीन के लिए बहता खून... बस ये रील नहीं रीयल सीन है

आरोपियों के खिलाफ होगी कार्रवाई: इस मामले में डीएसपी उमेश प्रजापति ने बताया कि "रोहित द्विवेदी और पुष्पेंद्र वेदी गांव पटपरहा का निवासी है. जानकारी मिली थी कि 2 युवक शराब के नशे में हंगामा कर रहे हैं. सूचना पाकर मौके पर पुलिस की टीम पहुंची और उन्हें शांत कराने का प्रयास किया, जिसके बाद दोनों ने पुलिसकर्मियों के साथ ही मारपीट कर दी और उनकी वर्दी फाड़ दी. दोनों का मेडिकल कराने के बाद उनके खिलाफ अग्रिम कार्रवाई की जाएगी".

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.