ETV Bharat / state

Rewa Crime News युवक ने किशोरी को बनाया हवस का शिकार, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा

author img

By

Published : Dec 15, 2022, 5:15 PM IST

रीवा जिले के सेमरिया थाना क्षेत्र में बुधवार की शाम शौच के लिए घर से निकली किशोरी को गांव के ही रहने वाले एक युवक ने अपनी हवस का शिकार (youth raped teenager) बना लिया. जिसके बाद किशोरी ने घटना की जानकारी परिजनों को दी. परिजनों द्वारा थाने में शिकायत दर्ज कराई गई. जिस पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

Rewa Crime News
युवक ने किशोरी को बनाया हवस का शिकार

रीवा। बुधवार की शाम को नाबालिग किशोरी अपने घर से निकल कर खेतों में शौच के लिए गई थी. तभी गांव के ही रहने वाले एक युवक ने उसका रास्ता रोक लिया और उसके साथ बदतमीजी करने लगा. इस बीच आरोपी युवक द्वारा किशोरी के साथ छेड़छाड़ करते हुए उसे अपने हवस का शिकार बनाया गया. घटना के वक्त किशोरी ने विरोध भी किया, जिसके कारण उसे काफी चोटें भी आईं. दुष्कर्म की वारदात से उसके शरीर से अधिक मात्रा में रक्त भी बहने लगा.

Satna Rape रोटी के बदले गैंगरेप ! महिला को 12 दिनों तक बंधक बना कर रखा, आरोपी गिरफ्तार

रोते हुए घर पहुंची किशोरी : रेप के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. किशोरी रोते- बिलखते अपने घर पहुंची और उसने घटना की सारी जानकारी परिजनों को दी. जिस पर परिजनों ने थाने पहुंचकर आरोपी के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराई. आरोपी युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.