ETV Bharat / state

MP Rewa: फिल्मी अंदाज में अपहरण, फिरौती में मांगे 35 लाख, जानें -पुलिस के चंगुल में कैसे फंसे अपहर्ता

author img

By

Published : Mar 11, 2023, 11:31 AM IST

रीवा जिले के मनगवां थाना क्षेत्र से अपहरण की सनसनीखेज वारदात सामने आई है. रीवा के तीन बदमाशों ने जबलपुर से एक युवक का अपहरण कर लिया और उसे रीवा ले आए. बदमाशों ने अपह्रत युवक की पत्नी को फोन कर 35 लाख रुपए फिरौती की मांग की. पुलिस ने अपहृत युवक को बरामद करते हुए तीनों अपहर्ताओं को दबोच लिया.

three kidnappers arrested
MP Rewa फिल्मी अंदाज में अपहरण फिरौती में मांगे 35 लाख
MP Rewa फिल्मी अंदाज में अपहरण फिरौती में मांगे 35 लाख

रीवा। रीवा जिले की मनगवां थाना पुलिस तीन अपहर्ताओं को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. दरअसल, बीते दिनों जबलपुर पनागर थाना क्षेत्र के निवासी 31 वर्षीय राहुलराज सिंह चौहान का रीवा के तीन बदमाशो ने फिल्मी अंदाज में अपहरण किया था. बताया जा रहा है कि बीते दिनों पीड़ित राहुल सिंह राज अपने पत्नी और बच्चे के साथ शाम 5 बजे घर से बाजार घूमने के लिए निकला था. तभी बाइक में सवार होकर आए दो बदमाशों ने उन्हे रास्ते में रोक लिया और मारपीट शुरू कर दी. इसी दौरान एक कार भी वहां पहुंच गई. कार के अंदर भी दो से तीन बदमाश सवार थे. सभी बदमाशों ने राहुल राज के साथ लाठी-डंडे से जमकर मारपीट की. पत्नी और बच्चे के सामने ही बदमाशों ने राहुल को जबरन कार में बैठाकर अपहरण कर लिया. घटना के दौरान राहुलराज की पत्नी और उसके बच्चे ने जब शोर मचाना शुरू किया तो बदमाशों ने उन पर भी लाठी और डंडे से हमला किया और मौके से राहुल को लेकर फरार हो गए.

तीन बदमाशों ने की वारदात : इसके बाद बदमाश युवक को जबलपुर से अपने साथ रीवा लेकर आए. जहां पर उन्होंने अपहृत युवक को मनगवां थाना क्षेत्र के मानिकवार चौकी से तकरीबन 5 किलोमीटर दूर सिरसा गांव की झाड़ियों में बदमाशों ने छिपाकर रखा था. इसी बीच बदमाशों ने अपहृत युवक राहुलराज की पत्नी को व्हाट्सएप कालिंग के माध्यम से फोन किया. राहुल को छोड़ने के एवज में उससे 35 लाख रुपए की फिरौती मांगी और रकम लेकर उसे रीवा आने के लिए कहा. अपहरण और फिरौती की मांग से पत्नी घबराई और उसने तत्काल पनागर थाने पहुंचकर घटना के बारे में पुलिस को जानकारी दी.

three kidnappers arrested
MP Rewa फिल्मी अंदाज में किया अपहरण फिरौती में मांगे 35 लाख

जबलपुर व रीवा पुलिस ने बिछाया जाल : अपहरणकर्ताओं तक पहुंचने के लिए जबलपुर की पनागर थाना पुलिस की टीम ने रीवा पुलिस से संपर्क किया फिर और बदमाशों को पकड़ने के लिए योजना बनाई. पुलिस की टीम ने मिलकर अपना जाल बिछाना शुरू किया. जबलपुर पनागर थाना पुलिस की टीम अपहृत युवक के परिजनों के साथ फिरौती की रकम से भरा बैग लेकर रीवा पहुंची. पूरे घटनाक्रम में रीवा पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन के निर्देश में मनगवां थाना प्रभारी जय प्रकाश पटेल के नेतृत्व में जबलपुर पनागर थाना पुलिस की टीम और रीवा के मानिकवार व रघुनाथगंज चौकी पुलिस सहित साइबर सेल की एक टीम गठित की गई.

three kidnappers arrested
MP Rewa पुलिस ने अपहरण के आरोपी को किया गिरफ्तार

पुलिस ऐसे पहुंची अपहर्ताओं तक : रीवा साइबर सेल और जबलपुर से आई पनागर थाना पुलिस की टीम अपह्रत युवक के परिजनों के साथ रुपयों से भरा बैग लेकर अपहर्ताओ द्वारा बताई जगह पर पहुंचे. लेकिन अपहर्ता काफी चालाक थे. उन्हें पकड़े जाने का डर भी था. इसलिए उन्होंने कई बार राहुल राज के परिजनों को भटकाया. अपहर्ता बार- बार उन्हें अलग अलग स्थान पर बुलाते रहे. काफी समय बीत जाने के अपहर्ताओ ने राहुल के परिजनों को अकेला देखा. बदमाश उनसे फिरौती वाला रुपयों से भरा बैग लेने ही वाले थे कि अचानक पुलिस ने धावा बोल दिया. पुलिस को देखकर अपहर्ता अपह्रत युवक राहुल राज को मौके पर ही छोड़कर भागने लगे. जिसके बाद पुलिस की टीम ने तकरीबन डेढ़ किलोमीटर तक पीछा किया और उन्हे गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की.

three kidnappers arrested
MP Rewa फिल्मी अंदाज में अपहरण, आरोपी गिरफ्तार

ये खबरें भी पढ़ें..

अन्य आरोपियों की तलाश: बताया जा रहा है कि अपहर्ता सुलभ सिंह गहरवार, ग्राम डूडा बरियाटोला मानिकवार चौकी का निवासी है. विपिन सिंह बघेल व धनंजय सिंह बघेल, छिरहायी चौकी मनिकवार थाना मनगवां थाना क्षेत्र के निवासी हैं. तीनों अपहर्ताओं ने जबलपुर स्थित पनागर थाना क्षेत्र के निवासी राहुल राज के अपहरण की साजिश में कुछ स्थानीय लोगों की मदद ली थी. थाना प्रभारी मनगवां जेपी पटेल का कहना है कि मामले की जांच जारी है. अपहरण की साजिश में कौन-कौन से स्थानीय लोग शामिल रहे, इसका पता भी लगाया जाएगा.

MP Rewa फिल्मी अंदाज में अपहरण फिरौती में मांगे 35 लाख

रीवा। रीवा जिले की मनगवां थाना पुलिस तीन अपहर्ताओं को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. दरअसल, बीते दिनों जबलपुर पनागर थाना क्षेत्र के निवासी 31 वर्षीय राहुलराज सिंह चौहान का रीवा के तीन बदमाशो ने फिल्मी अंदाज में अपहरण किया था. बताया जा रहा है कि बीते दिनों पीड़ित राहुल सिंह राज अपने पत्नी और बच्चे के साथ शाम 5 बजे घर से बाजार घूमने के लिए निकला था. तभी बाइक में सवार होकर आए दो बदमाशों ने उन्हे रास्ते में रोक लिया और मारपीट शुरू कर दी. इसी दौरान एक कार भी वहां पहुंच गई. कार के अंदर भी दो से तीन बदमाश सवार थे. सभी बदमाशों ने राहुल राज के साथ लाठी-डंडे से जमकर मारपीट की. पत्नी और बच्चे के सामने ही बदमाशों ने राहुल को जबरन कार में बैठाकर अपहरण कर लिया. घटना के दौरान राहुलराज की पत्नी और उसके बच्चे ने जब शोर मचाना शुरू किया तो बदमाशों ने उन पर भी लाठी और डंडे से हमला किया और मौके से राहुल को लेकर फरार हो गए.

तीन बदमाशों ने की वारदात : इसके बाद बदमाश युवक को जबलपुर से अपने साथ रीवा लेकर आए. जहां पर उन्होंने अपहृत युवक को मनगवां थाना क्षेत्र के मानिकवार चौकी से तकरीबन 5 किलोमीटर दूर सिरसा गांव की झाड़ियों में बदमाशों ने छिपाकर रखा था. इसी बीच बदमाशों ने अपहृत युवक राहुलराज की पत्नी को व्हाट्सएप कालिंग के माध्यम से फोन किया. राहुल को छोड़ने के एवज में उससे 35 लाख रुपए की फिरौती मांगी और रकम लेकर उसे रीवा आने के लिए कहा. अपहरण और फिरौती की मांग से पत्नी घबराई और उसने तत्काल पनागर थाने पहुंचकर घटना के बारे में पुलिस को जानकारी दी.

three kidnappers arrested
MP Rewa फिल्मी अंदाज में किया अपहरण फिरौती में मांगे 35 लाख

जबलपुर व रीवा पुलिस ने बिछाया जाल : अपहरणकर्ताओं तक पहुंचने के लिए जबलपुर की पनागर थाना पुलिस की टीम ने रीवा पुलिस से संपर्क किया फिर और बदमाशों को पकड़ने के लिए योजना बनाई. पुलिस की टीम ने मिलकर अपना जाल बिछाना शुरू किया. जबलपुर पनागर थाना पुलिस की टीम अपहृत युवक के परिजनों के साथ फिरौती की रकम से भरा बैग लेकर रीवा पहुंची. पूरे घटनाक्रम में रीवा पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन के निर्देश में मनगवां थाना प्रभारी जय प्रकाश पटेल के नेतृत्व में जबलपुर पनागर थाना पुलिस की टीम और रीवा के मानिकवार व रघुनाथगंज चौकी पुलिस सहित साइबर सेल की एक टीम गठित की गई.

three kidnappers arrested
MP Rewa पुलिस ने अपहरण के आरोपी को किया गिरफ्तार

पुलिस ऐसे पहुंची अपहर्ताओं तक : रीवा साइबर सेल और जबलपुर से आई पनागर थाना पुलिस की टीम अपह्रत युवक के परिजनों के साथ रुपयों से भरा बैग लेकर अपहर्ताओ द्वारा बताई जगह पर पहुंचे. लेकिन अपहर्ता काफी चालाक थे. उन्हें पकड़े जाने का डर भी था. इसलिए उन्होंने कई बार राहुल राज के परिजनों को भटकाया. अपहर्ता बार- बार उन्हें अलग अलग स्थान पर बुलाते रहे. काफी समय बीत जाने के अपहर्ताओ ने राहुल के परिजनों को अकेला देखा. बदमाश उनसे फिरौती वाला रुपयों से भरा बैग लेने ही वाले थे कि अचानक पुलिस ने धावा बोल दिया. पुलिस को देखकर अपहर्ता अपह्रत युवक राहुल राज को मौके पर ही छोड़कर भागने लगे. जिसके बाद पुलिस की टीम ने तकरीबन डेढ़ किलोमीटर तक पीछा किया और उन्हे गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की.

three kidnappers arrested
MP Rewa फिल्मी अंदाज में अपहरण, आरोपी गिरफ्तार

ये खबरें भी पढ़ें..

अन्य आरोपियों की तलाश: बताया जा रहा है कि अपहर्ता सुलभ सिंह गहरवार, ग्राम डूडा बरियाटोला मानिकवार चौकी का निवासी है. विपिन सिंह बघेल व धनंजय सिंह बघेल, छिरहायी चौकी मनिकवार थाना मनगवां थाना क्षेत्र के निवासी हैं. तीनों अपहर्ताओं ने जबलपुर स्थित पनागर थाना क्षेत्र के निवासी राहुल राज के अपहरण की साजिश में कुछ स्थानीय लोगों की मदद ली थी. थाना प्रभारी मनगवां जेपी पटेल का कहना है कि मामले की जांच जारी है. अपहरण की साजिश में कौन-कौन से स्थानीय लोग शामिल रहे, इसका पता भी लगाया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.