ETV Bharat / state

Rewa Bus Accident : दीवाली की खुशियों से भरे बैग दे रहे हैं वीभत्स मौतों की गवाही, शवों के साथ यही निशानी पहुंचेगी पीड़ित परिवारों के घर

author img

By

Published : Oct 22, 2022, 2:24 PM IST

Updated : Oct 28, 2022, 3:48 PM IST

Rewa Bus Accident
रीवा जिले के सोहागी के पास ह्रदय विदारक सड़क हादसा

रीवा जिले के सोहागी के पास शुक्रवार देर रात्रि हुए भीषण ह्रदय विदारक सड़क हादसे की खबर जिसने भी सुनी, उसका कलेजा फट गया. हादसे में 15 मजदूरों की मौत हो गई और 40 से ज्यादा घायल हो गए. हैदराबाद -सिकंदराबाद में मजदूरी करके बचत की राशि से जोड़ी गईं दीवाली की खुशियां परिवार के साथ बांटने के सपने हमेशा के लिए खत्म हो गए. हादसे में मौत के शिकार हुए मजदूर अपने बैगों में परिवार के लिए दीपावली गिफ्ट लेकर चले थे. लेकिन घर से पहुंचने से पहले आधे रास्ते में ही सब कुछ खत्म हो गया. अस्पताल में मृत मजदूरों के पास स्ट्रैचर पर बैग लदे हैं. इन बैगों को शवों के साथ भेजने की तैयारी चल रही है. बस, अब ये बैग ही उन परिवारों के लिए अंतिम निशानी है, जिनके चिराग दीपावली से ठीक पहले बुझ गए. (rewa road accident) (Bus accident 15 death) (rewa Sohagi pahad accident) (Rewa sohagi pahad sadak hadsa) (rewa bus collided with truck) (rewa bus truck accident) (Bags testimony pain of deaths)

रीवा। भीषण सड़क हादसे ने दो राज्यों की धनतेरस को फीका कर दिया. क्या ऐसी दिवाली भी किसी की आती है. हैदराबाद से बस में सवार इन मजदूरों ने या इनके परिजनों ने ऐसा वीभत्स दृश्य तो कभी सपने में भी नहीं सोचा होगा. दीपावली से ठीक दो दिन पहले इस दर्दनाक हादसे ने मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश के लोगों का दिल दुखी कर दिया है. सदमा तो उनको भी लगा है, जिनके साथ ये मजदूर एक साथ काम करते थे. दोपहर का भोजन साथ करते थे. ये मुश्किल घड़ी उनके लिए भी है, जो दिनभर मजदूरी करने के बाद रात्रि में सुकून के दो पल साथ बिताते थे.

बस में 100 यात्री सवार, हादसे का जिम्मेदार कौन : ये वीभत्स हादसा फिर एक बार हमेशा की भांति ज्वलंत सवाल छोड़ गया कि क्या बस यात्री ऐसे ही कीड़े-मकोड़ों की तरह मरते रहेंगे क्योंकि इस बस में 100 यात्री सवार थे. रास्ते में कहीं कोई चेकिंग या रोकटोक नहीं की गई. क्या इस हादसे के लिए मध्यप्रदेश व उत्तरप्रदेश सरकार संयुक्त रूप से जिम्मेदार नहीं है. शुक्रवार- शनिवार की वो काली रात 15 मजदूरों के लिए मौत बनकर सामने खड़ी थी. जब मजदूर हैदराबाद से चंद पैसे कमाकर अपने घर दिवाली की खुशियां मनाने अपने परिवार के पास लौट रहे थे. बस में सवार 100 अधिक मजदूर हादसे का शिकार हो गए. कोई मजदूर लखनऊ तो कोई बिहार तो कोई नेपाल अपने घर जाकर दीपावली मनाने के सपने संजोए थे. उधर इनके परिवार इनका बेसब्री से इंतजार कर रहे थे.

हादसे से पहले बस यात्रियों ने ढाबे पर पेज पूजा की : मजदूरों से खचाखच भरी रीवा जिले में बस सुहागी पहाड़ उतरते ही भीषण हादसे का शिकार हो गई. डबल स्टोरी ये बस आगे जा रहे एक गिट्टी लोडेड ट्राले से टकरा गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि बस के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए. बस में आगे बैठे करीब 14 मजदूरों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि एक मजदूर के अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई. हादसे से ठीक पहले बस एक ढाबे से रवाना हुई थी. मजदूरों ने ढाबे पर खाना खाया और अपनी-अपनी सीट पर बैठ गए बिल्कुल बेखबर कि आगे मौत उनका इंतजार कर रही है. बताया जाता हैकि 100 यात्री सवार होने के कारण बस में पैर रखने की जगह नहीं थी. ड्राइवर ठीक से बस का गेयर भी नहीं बदल पा रहा रहा था.

ग्रामीणों ने किया रेस्क्यू : बता दें कि एमपी-यूपी की सीमा को जोड़ने वाले नेशनल हाईवे 30 पर रीवा जिले के सोहागी पहाड़ में शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात ह्रदय विदारक सड़क हादसा हो गया. इसमें 15 लोगों की मौत हो गई, जबकि 40 यात्री घायल हैं. हादसे की सूचना पुलिस को मिली जिसके बाद मौके पर स्थानीय पुलिस पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. हादसे की खबर लगते ही घटना स्थल पर कलेक्टर, एसपी समेत तमाम प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंच कर घायलों को इलाज के लिए एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल भेजा. हादसे में मृत हुए व्यक्तियों के शव को त्योंथर के सिविल अस्पताल में पीएम के लिए भेजा गया.

Rewa Bus Accident: दिवाली मनाने घर जा रहे UP के15 मजदूरों की MP में बस हादसे में मौत, सोहागी पहाड़ पर बस काटकर निकाले गए शव

सोहागी पहाड़ में 3 वाहनों की भीषण टक्कर : सिकंदराबाद से बस में सवार होकर यात्री अपने घर लखनऊ जा रहे थे. इस बीच पहले यात्री बस कटनी पहुंची. बस में लखनऊ के लिए कटनी से और सवारियों को भरा गया. इसके बाद बस सवारियों को लेकर उत्तर प्रदेश के लखनऊ के लिए रवाना हुई. जैसे ही बस रीवा के सोहागी पहाड़ में पहुंची तो अनियंत्रित होकर ट्रक से टकरा गई. ट्रक गिट्टी से लोड था. बस में सवार थे 100 से अधिक यात्री. बस जैसे ही सोहागी पहाड़ के समीप पहुंची तभी बस के आगे जा रहे ट्रक की किसी अज्ञात वाहन से टक्कर हो गई. इस दौरान अनियंत्रित बस ट्रक को पीछे से ठोकर मार दी. इस दौरान बस के बोनट और आगे की सीट पर बैठे सभी यात्रियों की मौत हो गई.

कई राज्यों के रहने वाले मृतक यात्री : पुलिस का कहना है कि, जिस ट्रक से बस की भिड़ंत हुई और उस ट्रक के आगे जिस वाहन से भिड़ंत हुई थी. वह वहान चालक और वाहन लेकर घटना के तुरंत बाद मौके से लापता है. इस वजह से घटना की सभी जानकारी एकत्रित नहीं हो पा रही है. घटना के बाद से पुलिस आगे वाले वाहन की जांच के साथ पूरे घटनाक्रम को जांच में ले लिया है. पुलिस की मानें तो मृतकों में सभी यात्री उत्तर प्रदेश, बिहार और नेपाल के रहने वाले हैं. (rewa road accident) (Bus accident 15 death) (rewa Sohagi pahad accident) (Rewa sohagi pahad sadak hadsa ) (rewa bus collided with truck) (rewa bus truck accident)

Last Updated :Oct 28, 2022, 3:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.