ETV Bharat / state

MP Poster Politics: बैनर पर सियासत! क्या 2023 में कांग्रेस का होगा बुरा हाल?

author img

By

Published : Jan 3, 2023, 9:12 AM IST

Updated : Jan 3, 2023, 9:40 AM IST

एमपी में पोस्टर विवाद (MP Poster Politics) थमने का नाम नहीं ले रहा है. दरअसल, नए साल की बधाई देने के लिए कांग्रेस ने कमलनाथ का पोस्टर लगया था जिसमें 'नया साल, नई सरकार' की बात कही गई थी, फिर इस पोस्टर के जवाब में भाजपा ने नया पोस्टर निकाला. इसमें कहा गया है कि '2023 में भी होगा कांग्रेस का बुरा हाल..." हालांकि सियासत तब और ज्यादा गरमा गई, जब भाजपा द्वारा लगाया गया पोस्टर रातों-रात गायब हो गया. (MP mission 2023)

Etv Bharat
Etv Bharat

रीवा। शहर में इन दिनों नए साल के बधाई संदेश को लेकर भाजपा और कांग्रेस के द्वारा जारी किए गए पोस्टर पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. एक ओर जहां राजधानी में लगाए गए कमलनाथ के नए साल वाले पोस्टर ने पूरे प्रदेश के खलबली मचाकर रख दी थी, तो वहीं दूसरी और रीवा के कालेज चौराहे में शहर अध्यक्ष द्वारा लगवाए गए पीसीसी चीफ कमलनाथ के पोस्टर पर सियासी जंग शुरू हो गई है. बीते कल कांग्रेस के द्वारा लगाए गए पोस्टर (MP Poster Politics) के बगल में ही भायुमो के नेताओं द्वारा एक कटाक्ष वाला पोस्टर लगाया गया था, जिसके बाद दोनों ही दल के नेताओं ने एक दूसरे पर जमकर निशाना साधा. लेकिन भायुमों के द्वारा लगाया गया पोस्टर अचानक से रातों रात गायब हो गया, जिसके चलते अब अक्रोशित भायुमों के कार्यकर्ताओं ने शहर के कॉलेज चौराहे में कमलनाथ का पुतला दहन कर विरोध जताया.

MP mission 2023
रीवा में फूंका गया कमलनाथ का पुतला

नहीं थम रहा पोस्टर विवाद पार्टियां आमने-सामने: रीवा में नए साल 2023 के बधाई संदेश ने सियासत में भूचाल ला दिया है, जिसके लिए अब दोनों ही राजनीतिक दल बीजेपी और कांग्रेस आमने-सामने हो गए हैं. दरअसल नए साल का स्वागत करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने समूचे मध्यप्रदेश के लिए 'नया साल, नई सरकार' का नारा दिया था, जिसके बाद भोपाल में उनके फोटो के साथ एक पोस्टर भी लगाया गया था. इसमें भी 'नया साल, नई सरकार' लिखा हुआ था और उस पोस्टर के लगने के साथ ही राजनीतिक गलियारों में हड़कंप मच गया और पोस्टर पर राजनीति शुरू हो गई.(MP mission 2023)

MP में पोस्टर विवाद पर गरमाई सियासत, वीडी शर्मा का कमलनाथ पर तंज, सपने देखना गलत नहीं

पोस्टर पर पोस्टर वॉर: रीवा में भी कांग्रेस पार्टी से नगर निगम रीवा के महापौर अजय मिश्रा बाबा तथा कांग्रेस के शहर अध्यक्ष गुरमीत सिंह मंगू के द्वारा कमलनाथ की फोटो के साथ पोस्टर लगवाए गए थे, जिसमें लिखा हुआ था कि 'नए साल, नई सरकार'. लेकिन रीवा में जैसे ही कमलनाथ सरकार वाले पोस्टर लगे तो बीजेपी के नेता कहा शांत रहने वाले थे, बाद में बीजेपी नेता गौरव तिवारी ने कांग्रेस के शहर अध्यक्ष गुरमीत सिंह मंगू की बधाई वाले पोस्टर के ठीक बगल में अपने और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की फोटो वाला एक पोस्टर लगवाया, जिसमें उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को बधाई देते हुए लिखा कि "कमलनाथ जी को मुबारक हो नया साल, 2023 में कांग्रेस का फिर होगा बुरा हाल... नया साल, फिर भाजपा सरकार". शहर के कॉलेज चौराहे में लगे यह दोनों पोस्टर अब लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गए है और रीवा से लेकर भोपाल तक इन दोनों पोस्टरो को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बड़े नेताओं के बीच जुबानी जंग जारी है.

पोस्टर बनाने वाले की गलती: कांग्रेस नेता ने बीजेपी की ली थी चुटकी: बीजेपी नेता गौरव तिवारी ने जैसे ही कमलनाथ को बधाई देने वाले पोस्टर के पास अपने पोस्टर लगवाए तो सियासत और तेज हो गई और कांग्रेस अध्यक्ष गुरमीत सिंह मंगू ने चुटकी लेते हुए निशाना साधा कि, "विगत 3 वर्षों से गौरव तिवारी को बीजेपी से किनारे किया गया है, जिसकी वजह से वह शिवराज सिंह चौहान की फोटो लगाने वाले थे, मगर पोस्टर बनाने वाले ने गलती कर दी."

MP Poster Politics: नए साल के बैनर पर गरमाई सियासत, क्या सच में आ रही है कमलनाथ सरकार?

रातों-रात गायब हुआ भाजपा का पोस्टर: पोस्टर का विवाद यहीं पर नहीं थमा, बल्कि विवाद तब और ज्यादा बढ़ गया जब कांग्रेस के द्वारा लगाए गए पोस्टर के बगल में बीजेपी नेता गौरव तिवारी के द्वारा लगवाया गया पोस्टर अचानक से रातों रात गायब हो गया. इसके बाद अक्रोषित भायुमो के नेता और कार्यकर्ताओं ने कॉलेज चौराहे पहुचकर जमकर नारेबाजी की और विरोध प्रदर्शन रते हुए कमलनाथ का पुतला दहन किया.

Last Updated : Jan 3, 2023, 9:40 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.