MP Assembly Speaker बोले - हिंदू विचारधारा के खिलाफ Congress, अखंड भारत बनाना है तो BJP के साथ आएं

author img

By

Published : Nov 21, 2022, 2:11 PM IST

MP Assembly Speaker Girish Gautam

राज निवास भवन में पत्रकार वार्ता के दौरान कांग्रेस सांसद राजमणि पटेल (Rajya Sabha MP Rajmani Patel) द्वारा वीर सावरकर को लेकर दिए गए आपत्तिजनक बयान पर सोमवार को मध्य प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम (MP Assembly Speaker Girish Gautam) ने पलटवार किया. गौतम ने कांग्रेस को एक वर्ग को साधने वाली पार्टी बताया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस हिंदूवादी विचारधारा के साथ धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली पार्टी है. इसके साथ ही उन्होंने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर कहा है कि कश्मीर से कन्याकुमारी तक भारत वैसे भी जुड़ा हुआ है.

रीवा। विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने कहा कि कांग्रेस को अखंड भारत बनाने के बारे में विचार करना चाहिए और भाजपा का साथ देना चाहिए. उन्होंने महात्मा गांधी को बीजेपी का बताते हुए कहा है कि कांग्रेस नकली गांधी को लेकर बढ़ रही है. बता दें कि एमपी में बुरहानपुर से शुरू होने वाली राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में रीवा से कांग्रेसी शामिल होने जा रहे हैं. इसकी जानकारी देने को लेकर कांग्रेस सांसद राजमणि पटेल ने पत्रकार वार्ता आयोजित की थी.

MP Assembly Speaker बोले हिंदू विचारधारा के खिलाफ Congress

कांग्रेस सांसद पटेल के बयान की निंदा : पटेल ने इस दौरान भारत जोड़ो यात्रा की खूबियां बताते हुए वीर सावरकर को अंग्रेजों का चापलूस बताया था. जिसके बाद उनकी इस बयानबाजी पर सियासत गरमा गई. अब विधानसभा के अध्यक्ष गिरीश गौतम ने कहा है कि कांग्रेस इसी राह पर चलकर ही लोगों की नजरों से गिर गई है. गौतम ने कहा कि राहुल गांधी भारत को जोड़ने के लिए यात्रा कर रहे हैं. मगर कश्मीर से कन्याकुमारी तक भारत वैसे भी जुड़ा हुआ है. कांग्रेसियों को अखंड भारत बनाने के बारे में विचार करने के साथ ही हमारे साथ मिलकर कंधे से कंधा मिलाना चाहिए.

राज्यसभा सांसद के विवादित बोल, सावरकर को बताया अंग्रेजों का चापलूस

अखंड भारत का सपना : गौतम ने कहा कि अखंड भारत का सपना है, जिसमें पीओके और बांग्लादेश तक शामिल हैं. गौतम ने सांसद राजमणि पटेल द्वारा सरदार पटेल को गांधी का अनुयाई बताए जाने पर भी कहा कि महात्मा गांधी भाजपा के हैं. उन्होंने कहा है कि कांग्रेस नकली गांधी को लेकर आगे बढ़ रही है. कांग्रेस की गलत नीतियों के कारण लोग इस पार्टी से दूर हो चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.