Rewa MP News ब्राह्मण व क्षत्रियों पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले BJP नेता के घर पर हवाई फायरिंग

author img

By

Published : Aug 13, 2022, 1:00 PM IST

Firing at house of BJP leader Rewa

रीवा में शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत ढेकहा मोहल्ले में भाजपा नेता के घर पर बाइक से आए दो नकाबपोश युवकों ने फायरिंग कर दी. फायरिंग शुक्रवार की शाम तकरीबन साढ़े 4 बजे की गई. दिनदहाड़े हुई फायरिंग से मोहल्ले में दहशत फैल गई. फायरिंग की वारदात पास ही लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. दरअसल, शुक्रवार को बीजेपी नेता सत्येंद्र पटेल के खिलाफ गिरफ्तारी की मांग को लेकर सैकड़ों आक्रोशित क्षत्रिय और ब्राह्मण समाज के लोग सड़क पर उतरे थे. Rewa Brahmin Kshatriya Samaj, Firing at house of BJP leader Rewa, BJP leader objectionable remarks, Objectionable remarks on Brahmins

रीवा। शुक्रवार की सुबह बीजेपी नेता के खिलाफ सैकड़ों लोग सड़कों पर उतरे थे. उनका आरोप था कि बीजेपी नेता ने पत्नी के चुनाव हारने के बाद क्षत्रिय और ब्राह्मण समाज को लेकर सोशल मीडिया में लाइव आकर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई. इसको लेकर दोनों ही विशेष समाज के अक्रोशित सैकड़ों लोगों ने भाजपा कार्यालय सहित सिविल लाइन थाने का घेराव किया. गुस्साए लोग बीजेपी नेता की गिरफ्तारी की मांग को लेकर थाना परिसर में धरने पर बैठ गए. घंटों चले हंगामे के बाद जब सिविल लाइन थाना प्रभारी ने 24 घंटे के अंदर मामले के जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया, तब जाकर मामला शांत हुआ था.

BJP नेता के घर पर हवाई फायरिंग

जाति विशेष पर आपत्तिजनक टिप्पणी : भाजपा नेता द्वारा सोशल मीडिया में ब्राह्मण और क्षत्रियों के खिलाफ की गई अपत्तिजनक टिप्पणी के बाद हुए हंगामे पर भाजपा के जिला अध्यक्ष अजय सिंह ने बीजेपी नेता सत्येंद्र पटेल उर्फ गुड्डा के खिलाफ शुक्रवार की देर शाम कार्रवाई की और 6 वर्षों के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया. इसी बीच शुक्रवार की शाम तकरीबन 4:30 बजे भाजपा से सत्येंद्र पटेल गुड्डा के घर पर सफेद रंग की अपाचे बाइक से आए दो अज्ञात नकाबपोश युवकों ने पिस्टल से फायरिंग कर दी. फायरिंग के दौरान परिवार के लोग घर के अंदर थे. इस घटना से मोहल्ले में दहशत का माहौल है. गोली चलाने की घटना पास ही लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

Firing at house of BJP leader Rewa
BJP नेता के घर पर हवाई फायरिंग

Rewa Bjp Office Hangama ब्राह्मण क्षत्रिय समाज के लोगों का रीवा बीजेपी कार्यालय, थाने पर जमकर हंगामा, जानें वजह

सीसीटीवी फुटेज संदिग्ध : घटना के बाद बाइक सवार युवक फरार हो गए. पुलिस सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच में जुट गई. फायरिंग करने वाले बाइक सवार युवक सीसीटीवी कैमरे में कैद तो हुए है लेकिन सीसीटीवी फुटेज भी संदिग्ध लग रहा है. सीसीटीवी कैमरे की तारीख कुछ और ही बयां कर रही है, जबकि शुक्रवार को हुए विरोध के बाद लोग इस घटना को विरोध प्रदर्शन से जोड़कर देख रहे हैं. पुलिस पूरे मामले की तहकीकात कर रही है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच में जुटी हुई है. जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे. उसके आधार पर मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.

दोनों ही मामलों में आवेदन प्राप्त हुआ है. जिसकी जांच की जा रही है.साथ ही सीसीटीवी फुटेज की जांच भी की जा रही है. बाइक सवार लोगों की पहचान अभी नहीं हो पाई है. पूरे मामले की जांच करने के बाद सब साफ हो पाएगा.

- अनिल सोनकर, एडिशनल एसपी, रीवी

Rewa Brahmin Kshatriya Samaj, Firing at house of BJP leader Rewa, BJP leader objectionable remarks, Objectionable remarks on Brahmins

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.