ETV Bharat / state

रीवा: जमीनी विवाद में कांग्रेस नेता सुरेश तिवारी की मौत, दामाद पर गोली चलाने से भड़के परिजन, लाठी- डंडों से पीटकर हत्या

author img

By

Published : Oct 6, 2020, 3:24 PM IST

Updated : Oct 6, 2020, 6:09 PM IST

Bloody conflict in land dispute
जमीनी विवाद में खूनी संघर्ष

रीवा के पनवार थाना क्षेत्र के गहिलवार गांव में कांग्रेस नेता सुरेश तिवारी का अपने दामाद से जमीनी विवाद को लेकरखूनी संघर्ष हो गया. सुरेश तिवारी ने देशी कट्टे से दामाद अन्नू मिश्रा पर फायरिंग कर दी, गोली लगने से वो गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं दमाद के परिजनों ने कांग्रेस नेता सुरेश तिवारी की लाठी डंडों से पीट-पीट कर हत्या कर दी.

रीवा। जिले के पनवार थाना क्षेत्र स्थित गहिलवार गांव में कांग्रेस नेता सुरेश तिवारी की अपने दामाद से जमीनी विवाद को लेकर कहा सुनी हो गई. सुरेश तिवारी ने देशी कट्टे से फायरिंग कर दी. गोली लगने से उनका दामाद अन्नू मिश्रा गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे रीवा के संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं गोली चलने की आवाज सुनकर दौड़े अन्नू मिश्रा के परिजनों ने कांग्रेस नेता सुरेश तिवारी की लाठी डंडों से पीट-पीट कर हत्या कर दी. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि घटना में शामिल अन्य फरार लोगों की तलाश की जा रही है. वहीं कांग्रेस नेता के शव को पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जवा भेज दिया गया.

जमीनी विवाद में खूनी संघर्ष

बताया जा रहा है की, पनवार स्थित गहिलवार गांव के निवासी कांग्रेस नेता सुरेश तिवारी का जमीनी विवाद को लेकर उनके दमाद के साथ विवाद चल रहा था. आज तड़के फिर विवाद की वजह से सुरेश तिवारी ने अपने दामाद अन्नू मिश्रा पर देशी कट्टे से फायरिंग कर दी.जिसके कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गया.

Last Updated :Oct 6, 2020, 6:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.