ETV Bharat / state

MP Ratlam : खनन अधिकारी को जेल, खदान मालिक पर डाला दबाव, मामला सेटल करना है तो अपनी पत्नी से यौन संबंध बनवाओ

author img

By

Published : Oct 19, 2022, 5:54 PM IST

Updated : Oct 28, 2022, 3:12 PM IST

Mining officer sexual demands
मामला सेटल करना है तो अपनी पत्नी से यौन संबंध बनवाओ

मध्य प्रदेश के रतलाम की एक अदालत ने खनन विभाग के एक अधिकारी को पांच महीने पहले एक महिला से यौन संबंध बनाने की मांग के जुर्म में सजा सुनाई है. मामले के अनुसार महिला का पति कथित रूप से अनियमितताओं में लिप्त पाया गया था. यह घटना बीते मई माह की है. खनन विभाग के अधिकारी ने शुरू में महिला के पति से 25 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी, लेकिन बाद में अपनी पत्नी से यौन संबंध बनाने की मांग की. (Mining officer sexual demands) (Demands mine owner wife) (Mining officer sent to jail)

रतलाम। पुलिस ने बुधवार को बताया कि मंगलवार को जब खनन अधिकारी की जमानत याचिका सुनवाई के लिए आई तो अदालत ने उसे खारिज कर दिया और न्यायिक हिरासत में भेज दिया. खनन अधिकारी वर्तमान में बड़वानी में तैनात था. उड़नदस्ते में उसने कुछ अनियमितताओं का पता लगाने के बाद रतलाम में खदान मालिक के खिलाफ मामला दर्ज किया था. उसके खिलाफ मामले को निपटाने के लिए इस साल मई में उससे 25 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की थी.

छेड़छाड़ का मामला दर्ज : जब खदान मालिक अपनी पत्नी और बच्चों के साथ एक मंदिर में पहुंचा, जैसा कि पहले से तय किया गया था तो खनन अधिकारी ने उसके पति से उसके लिए पानी लाने के लिए कहा. उसके पति की अनुपस्थिति में उसने रिश्वत की राशि के बदले अपनी पत्नी से यौन संबंध बनाने की मांग की. इसके बाद खदान मालिक की शिकायत के आधार पर खनन अधिकारी के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज किया गया था.

Indore sexual abuse शादी के नाम पर यौन शोषण करने वाला पूर्व पार्षद फरार, गिरफ्तारी के लिए पुलिस कर रही है छापेमारी

जमानत याचिका खारिज : आरोपी ने अदालत में जमानत याचिका दायर की थी. याचिका पर सुनवाई के दौरान न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी (जेएमएफसी) ज्योति राठौर ने याचिका खारिज कर दी और उसे जेल भेज दिया. महिला थाना प्रभारी राजश्री सिसोदिया ने बताया कि उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. (Mining officer sexual demands) (Demands mine owner wife) (Mining officer sent to jail)

Last Updated :Oct 28, 2022, 3:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.